संजय पांडेय/अनूपपुर: जिला मुख्यालय अनूपपुर में सुबह लगभग ०६ बजे अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल और कलेक्टर नंद कुमारम सामतपुर तालाब में मिट्टी खोदने पहुंचे। जन अभियान परिषद की अगुवाई में विगत तीन दिन से तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। तालाब गहरीकरण और स्वच्छता को लेकर जिस तरह से प्रतिदिन सैकड़ो लोग स्वत: स्फूर्त ढंग से यहां पहुंचकर श्रमदान कर रहे हैं वह सराहनीय है। कार्य को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है।
०१ से ०७ जून तक किया जाएगा श्रमदान
तालाब जैसी जल संरचनाएं किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, अपितु समाज की धरोहर होती हैं। अपनी इस धरोहर की सुरक्षा, व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी भी समाज की ही है। जिला मुख्यालय अनूपपुर में अनूपपुर वासियों की धरोहर सामतपुर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का बीड़ा अनूपपुर वासियों ने उठाया है। एक जून से तालाब जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो ०७ जून तक चलेगा। तालाब जीर्णोद्धार कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों द्वारा रुचि दिखाई जा रही है।
स्वेच्छा से कर रहे हैं श्रमदान
लोग अपनी स्वेच्छा से श्रमदान करके अपना पसीना बहाते हैं और हंसी-मजाक तथा चर्चा के बीच तालाब का मलवा ट्रेक्टरों के माध्यम से दूर ले जाते हैं। यही समाज की अच्छाई भी है। प्राचीन काल से ही सामाजिक सरोकार के कार्य समाज के माध्यम से होते आ रहे हैं। तालाब खुदाना, वृक्षारोपण करना, उनकी सुरक्षा करना हमारे समाज की परम्परा रही है। बदलते परिवेश में इस सोच में परिवर्तन आया है। अब समाज के सारे कार्य सरकार पर निर्भर होने लगे हैं, किन्तु बिना सामाजिक सहभागिता के क्या वांछित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे, विचारणीय है। यही कारण रहा है कि सरकारें अपने हर निर्णय तथा हर कार्य सामाजिक सहभागिता से पूरा करना चाहती हैं। यदि समाज द्वारा सतत् रूप से सहयोग दिया जाता रहे, तो निश्चित रूप से हर योजना को लक्ष्य तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही समाज के लोगों को अपने उत्तरदायित्व का तथा अपनेपन का बोध भी होगा।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद ने की अगुवाई
कलेक्टर नंद कुमारम के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद अनूपपुर के नेतृत्व में जल संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। यह इस कार्य का अंत नहीं, अपितु शुरुआत है। यह एक प्रेरणा भी है। यह प्रेरणा समाज के उन ग्रामों अथवा क्षेत्रों के लिए है, जहां तालाब अपना स्वरूप खोते जा रहे हैं। यह प्रेरणा उन स्थानों के लिए भी है, जहां तालाब अपना अस्तित्व खो चुके हैं अथवा शीघ्र ही खो देंगे। शासकीय प्रयासों से हर वर्ष नई-नई संरचनाएं बनाईं जाती हैं। इन संरचनाओं की देख-रेख नहीं होने या समाज द्वारा स्वीकार नहीं होने के कारण शीघ्र ही अपना अस्तित्व खो देती है। हमें इस कुप्रवृत्ति से बचने की जरूरत है। एक बार जो जल संरचना हमें उपहार के रूप में मिल गई है, उसकी सतत् वृद्धि, सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी हम सबको निभानी चाहिए।
विधायक और कलेक्टर ने भी की खुदाई
जिला प्रशासन द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद् के सहयोग से चलाये जा रहे सात दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम में तीसरे दिन स्थानीय विधायक रामलाल रौतेल ने कलेक्टर अनूपपुर नंदकुमारम के साथ श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी को संरक्षित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर एवं जन अभियान परिषद् की तारीफ करते हुये कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वर्णिम म.प्र. निर्माण के संकल्प को पूरा करने हेतु आम जन भागीदारी का होना आवश्यक है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि वे भी श्रमदान के इस कार्य में सहभागी बने।
समाजसेवी संगठनों ने उठाया बीड़ा
अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा प्रात: ०६:०० बजे से ०९:०० बजे तक गहरीकरण सामूहिक श्रमदान के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त पुनीत कार्य में परिषद् से जुडे एन.जी.ओ., म.प्र.एडस नियंत्रण सोसायटी अनूपपुर, शुभम विकास सेवा समिति बेलियाबडी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति अनूपपुर, गायत्री सेवा समिति रेंउदा, गायत्री महिला विकास सेवा समिति समिति राजनगर, जी.एस. हितकारिणी समिति गोविंदा, कोशिश सेवा समिति भालूमाडा, ग्रामीण परोपकार संस्थान फुनगा, शशि एजुकेशनल वेल्फेयर सोसायटी जैतहरी, एवं समस्त प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।