आज के जोक्स

    संता का मोबाइल

    संता का मोबाइल टॉयलेट में गिर गया..तभी टॉयलेट दैत्य प्रकट हुआ और गोल्डन कलर का मोबाइल उसे दिया।

    संता: नहीं प्रभु मेरा मोबाइल सोने का नहीं था.....


    शादी से पहले

    संता ने पहली रात अपनी पत्नी ले कहा...क्या शादी से पहले तुम्हारा कोई बोईफरेंड था..

    पत्नी कुछ नही बोली।

    संता- मै इस खामोशी को क्या समझूं.....

    राहुल और दूध वाला

    राहुल (दूध वाले से)- तुम्हारी गाय और भैंस कितना दूध देती है?

    दूध वाला- करीबन 15 किलो के आसपास।

    राहुल- और इसमें से कितना बेच लेते हो? दूध वाला- यही कोई 22-23 किलो।

    एक बार एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया

    एक बार एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, फोन बॉयफ्रेंड के भतीजे ने उठाया।

    लड़की ने प्यार से कहा- जरा अपने अंकल को फोन देना।

    बंटी ने पूछा- मैं उन्हें आपका क्या नाम बताऊं?

    लड़की ने इतरा कर कहा- उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है।

    बंटी बोला- लेकिन फोन में तो आपके नंबर के आगे आइटम नंबर 3 लिखा है।

    अमन- यार, मैं सोच रहा था कि दुनिया मे.....

    अमन- यार, मैं सोच रहा था कि दुनिया में कितने लोग मूर्ख होंगे।

    रोहित- हर समय अपने बारे में सोचना ठीक नहीं।

    कभी-कभी दूसरों के बारे में भी सोच लिया कर!!

    पोता-दादी मा, क्या हम हमेशा 5

    पोता-दादी मा, क्या हम हमेशा 5 ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, बहन और मैं ?
     

    दादी- 'नहीं बेटा, जब आपकी शादी हो जायेगी तो हम 6 हो जायेंगे !'
     

    पोता- 'फिर बहन की शादी हो जायेगी और वो अपने घर चली जायेगी तो हम फिर से 5 हो जायेंगे ?'
     

    दादी- 'फिर आपका बेटा हो जाएगा तो हम फिर से 6 हो जायेंगे !'
     

    पोता- 'फिर आप मर जायेंगी तो हम फिर से 5 हो जायेंगे !!'
     

     

    दादी -'चुप'



    मोहन- पता है, शालिनी मेरा बहुत ख्याल ...

    मोहन- पता है, शालिनी मेरा बहुत ख्याल रखती है! रात को मैंने उससे गर्म पानी मांगा तो उसने एक मिनट में मुझे गर्म पानी लाकर दे दिया।

    राज- पर रात को गरम पानी! कुछ समझ में नहीं आया?

    मोहन- मैं रात के बर्तन गर्म पानी से ही साफ करता हूं।



    बुरा न मानो होली है .................

    बुरा न मानो होली है ................. केजरीवाल डॉक्टर से :- सर मेरी खासी ठीक क्यूँ नहीं हो रही है डॉक्टर :तीन उपाय कर लो ठीक हो जाओगे (1) बाहर घूमना बंद कर दो (2) सारे देश में तो बिल्कुल मत घूमो (3) गंगा घाट और बनारस से दूर रहो क्योंकि नदी किनारे हवा ठंडी (मोदीमय) चल रही है अर्थात मोदी की हवा चल रही है संभल कर रहो जल्द स्वस्थ हो जाओगे

    संता की शादी में सभी बारात वाले चौंक ...

    संता की शादी में सभी बारात वाले चौंक गए क्योंकि लड़की बिकनी में थी। संता (दुल्हन से)-यह क्या बदतमीजी है। आपको शर्म नहीं आती। बिकनी में ही आ गई! लड़की वाले-आपने ही तो कहा था कि लड़की हमें सिर्फ 2 कपड़ों में ही चाहिए।



    नवविवाहित जोड़ा जब हनीमून मनाने के लिए..

    नवविवाहित जोड़ा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया। दुल्हन -खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहूर हैं कि आपको उनका नाम -पता पूछने की जरुरत ही नहीं पडी? मैनेजर - बात असल में यह है देवी जी , आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते है।



    चोर पकड़ने की मशीन का INDIA में हुआ ये हाल..

    चोर पकड़ने की मशीन बनी . . अमेरिका में उससे 1 दिन में 9 चोर पकड़े गए, . . चीन में 30... ब्रिटेन में 50... और हमारे इंडिया में 1 घंटे में मशीन चोरी हो गई... . . सुनने वाले shocks और मशनी चोर Rocks...

    उदास डॉक्टर से नर्स ने पूछा, बीवी से झगड़ा हुआ है क्या..

    डॉक्टर को उदास देखकर नर्स ने पूछा :- सर, आज के दिन उदास बैठे हैं, क्या बात है ? बीवी से कुछ पंगा हो गया क्या ? डॉक्टर :- नहीं, बस आज सुबह जिस आदमी का ऑपरेशन किया था, वो मर गया ! नर्स :- लेकिन सर उसका तो पोस्टमार्टम होना था ? डॉक्टर :- अरे, तो फिर मैंने अभी अभी पोस्टमार्टम किसका कर दिया ??

    विदेश यात्रा से लौट कर आये संता

    विदेश यात्रा से लौट कर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा – “क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूँ ?”

    बीवी – “नहीं तो …”

    संता – “तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूँ या नहीं …?”



    राम ( टीचर से )

    राम ( टीचर से ) - मेरा बेटा इतिहास में कैसा है ? मैं तो इतिहास में बहुत कमजोर था …

    .

    .

    टीचर - बस यूँ समझिए कि इतिहास अपने-आप को दोहरा रहा है … !



    पत्नी के लिए पान

    पति- पत्नी बाज़ार में …

    पति ने पत्नी के लिए एक पान बनवाकर खाने के लिए दिया

    पत्नी – आपने अपने लिए नहीं बनवाया ?

    पति – मैं बिना पान खाए भी खामोश रह सकता हूँ … !



    एंबुलेंस में लगी आग, 2 लोगों की जलकर मौत

    दिल्ली के शेख सराय में खड़ी एक एंबुलेंस में आग लग गई जिसके चलते उसके अंदर सो रहे दो लोगों की जलने से मौत हो गई जबकि एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया. आंधी की वजह से उस एंबुलेंस के नजदीक खड़ी एंबुलेंस में भी आग लग गई.

    सोमवार रात तकरीबन 12:30 बजे का है. शेख सराय में एक अस्पताल के सामने बनी पार्किंग में 3 एंबुलेंस अगल-बगल खड़ी थीं. बीच में खड़ी एंबुलेंस में 2 लोग सो रहे थे, अचानक बीच में खड़ी एंबुलेंस में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि अंदर सो रहे दोनों युवक बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही दोनों की मौत हो गई.

    उसी वक्त चल रही आंधी से अगल बगल की एंबुलेंस भी चपेट में आ गईं. बगल की एंबुलेंस में सो रहा है एक व्यक्ति भी बुरी तरह से झुलस गया, घायल युवक का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में मारे गए युवकों का नाम गुड्डू और राहुल है, दोनों एंबुलेंस में हेल्पर थे. आशंका इस बात की जताई जा रही है कि एंबुलेंस के अंदर मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो कॉइल जलाई गई थी और उसी की वजह से आग लगी.



    स्पॉटलाइट

    • Latest Posts