ऐसी होगी 20जीबीपीएस की स्पीड वाली 5जी की दुनिया
जयपुर:- नेटवर्क कॉल ड्रॉप और स्लो डाटा एक्सेस की परेशानियों से जूझते हुए जहां हम 4जी की ओर बढ़ रहे हैं वहीं इससे 20 गुना तेज स्पीड वाली 5जी नेटवर्क की तैयारी शुरू हो गयी है। पांचवें जेनरेशन के टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क (5जी) पर आइटीयू की सहमति बन गयी है, जो 20जीबीपीएस की स्पीड देगी।
इसका मतलब है कि जब भारत चौथे जेनरेशन के लिए तैयार हो रहा है और दुनिया 5जी सर्विसेज का सोच रही है। इसके लिए 2018 की समयसीमा रखी गयी है। आइटीयू ने 5जी नेटवर्क की परिभाषा समझाते हुए बताया है कि इससे 20 जीबीपीएस का डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है मतलब एक अल्ट्राएचडी मूवी को 10 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।
सैन डिएगो में 10 जून से 18 जून तक चले एक कांफ्रेंस में भविष्य में आने वाले इस नेटवर्क के लिए रोडमैप तैयार किया गया। आइटीयू के अनुसार 5जी नेटवर्क 20 जीबीपीएस की स्पीड देगा जो 4जी एलटीइ नेटवर्क से 20 गुना अधिक होगी, 4जी एलटीइ की स्पीड 1 जीबीपीएस है। हालांकि इसके स्टैंडर्ड अभी शुरुआती स्टेज में हैं।
आइएमटी 2000 की तरह, जो टर्म 3जी सर्विसेज के लिए उपयोग किए गए थे, 5जी सर्विस आएमटी 2020 होगा। 4जी सर्विस का नाम आइएमटी एडवांस रखा गया था। आइटीयू के अनुसार 2016 और 2018 के बीच WP 5D (Working Party) नये आइएमटी रेडियो इंटरफेस के असेसमेंट के लिए परफार्मेंस की जरूरतों को बेहतर तरीके से बताएगा।
5डी की वर्किंग पार्टी ने 2017 में एक वर्कशॉप आयोजित करने की भी योजना बनायी है जिसमें इस नेटवर्क के परफार्मेंस के लिए जरूरतों पर गौर किया जाएगा। आइटीयू की उम्मीद है कि पहला कामर्शियल 5जी नेटवर्क 2020 में बिजनेस के लिए शुरू हो जाएगा हालांकि इसका डेमो 2018 के पेयोंगचांग ओलंपिक गेम्स में डिस्प्ले किया जाएगा।