मुस्लिम धर्मगुरु बोले- हस्तमैथुन से 'अगले जन्म में प्रेग्नेंट' हो जाएगा हाथ
नई दिल्ली:- टेलीविजन पर प्रवचन देने वाले तुर्की के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. उसका दावा है कि कोई व्यक्ति अगर हस्तमैथुन करता है तो 'अगले जन्म में उसका हाथ प्रेग्नेंट' हो जाएगा और वह ईश्वर से अपना अधिकार मांगता फिरेगा.
इस्तांबुल में रहने वाले टेलीविजन प्रवचनकारी मुकाहिद सिहाद हान ट्विटर पर भी सक्रिय है और उसका खुद का यूट्यूब चैनल भी है. हान ने यह बयान एक सवाल के जवाब में 24 मई को दिया. उस समय हान 2000 टीवी चैनल पर दर्शकों के सवालों का जवाब दे रहा था.
हान से जब एक दर्शक ने सवाल पूछा, तो वह उलझ गया. दर्शक ने कहा, 'शादीशुदा होने के बावजूद वह हस्तमैथुन करता है और यहां तक कि उमराह के समय भी.' इसके बाद हान ने जवाब में कहा, 'इस्लाम में हस्तमैथुन की मनाही है, क्योंकि यह हराम है.'
मुस्लिम टेलीविजन प्रवचनकारी ने कहा, 'वे लोग जो अपने हाथ से सेक्सुअल इंटरकोर्स करते हैं, वे अगले जन्म में अपने हाथ को प्रेग्नेंट पाएंगे और अपने अधिकारों को लेकर ईश्वर से शिकायत करेंगे.' हान ने दावा किया कि वह जो कह रहा है, वहीं पैगम्बर मोहम्मद ने भी कहा है. हान ने कहा, 'अगर हमारे दर्शक सिंगल है, तो मैं उन्हें शादी के लिए कहूंगा.' इसके अलावा हान ने हस्तमैथुन को लेकर कई ट्वीट भी किए और उसे 'हराम' बताया.