ललित मोदी बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, सुधांशु मित्तल पर साधा निशाना
लंदन:- रोज नए शिगूफे छोड़ रहे उद्योगपति ललित मोदी ने राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपील की कि जो भारतीय राजनीति को स्वच्छ बनाना चाहते हैं, वे उनकी पार्टी से जुड़ें। यह भी लिखा कि मैं ऐसे ही खुलासे करता रहूंगा, मुझे किसी चीज का डर नहीं है।
मैंने अपने देश को और आईपीएल को 47 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। जो भी भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं, जिसमें किसी का निजी हित, गंदी राजनीति, भ्रष्ट अधिकारी, ब्लैकमेल करने वाले ईडी-आईटी अधिकारी, देश के संसाधनों को दोहन करने वाले व्यापारी न हो, आप भी मेरी इस लड़ाई में शामिल हों। उन्होंने खोजी पत्रकारों को भी शामिल होने का न्योता दिया है।
सुधांशु मित्तल पर साधा निशाना
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक नया खुलासा किया है। अब उन्हरोंने सोनिया गांधी और वरुण गांधी के बाद भाजपा नेता सुधांशु मित्तल को इस विवाद में लपेट लिया है।बृहस्पितवार तड़के किए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सुधाशुं मित्तल बताएं कि उनके हवाला कारोबारी विवेक नागपाल से क्या संबंध हैं? इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेक्रेटरी ओमिता पॉल्स का भी नागपाल से संबंध बताया था।
गौरतलब है कि बुधवार को किए ट्विट में ललित मोदी ने लिखा था कि कुछ साल पहले वरुण गांधी मेरे लंदन आवास पर आए थे। उन्होंने आंटी (सोनिया गांधी) के साथ सभी मामलों का निपटारा कर देने का भरोसा दिया था। वह चाहते थे कि मैं इटली में रहने वालीं सोनिया की बहन से मिलूं। सोनिया की बहन ने काम के बदले 360 करोड़ रुपये की मांग की थी। उनके पास इस मुलाकात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। वरुण को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी आंटी के बारे में क्या कहा था।