मीठी तुलसी से दूर भागते हैं डेंगू के मच्छर, जानिए और फायदे
मीठी तुलसी को वन तुलसी (तुलसा) या नियाजबो भी कहते हैं। इसकी पत्तियां आकार में अन्य तुलसी की पत्तियों से काफी बड़ी और हरे रंग की होती हैं। इसके फूल सुगंधित व हरे बैंगनी रंग के होते हैं। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
1. यह एंटीबायोटिक और एंटीवायरल होती है। इसकी 4-5 पत्तियां खाने से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित होता है।
2. मीठी तुलसी गठिया, पेशाब मे जलन, हेपेटाइटिस, पेट का अल्सर जैसी बीमारियों में राहत देती है।
3. इससे थकान, तनाव, उल्टी, दस्त, अरूचि, हिचकी, सर्दी-जुकाम, पेट संबंधी रोग और डायबिटीज में लाभ होता है।
4. इसकी सुगंध से डेंगू के मच्छर दूर भागते हैं।
5. ज्यादा सर्दी के मौसम में तुलसी की पत्तियां सूखकर झड़ जाती हैं और बसंत का मौसम आने पर नई आती हैं। इसलिए मीठी तुलसी की ताजा पत्तियों को सुखाकर रख लें। सर्दियों में इनके इस्तेमाल से सेहत में लाभ होता है।
6. इसके पत्तों को चटनी बनाकर या हरे धनिए की तरह सब्जी में डाल सकतें हैं। इसे प्रयोग करने से पहले विशेषज्ञ का परामर्श जरूर लें।