गहराया ग्रीस संकट, जानिए भारत पर क्या होगा असर?

Jun 30 2015 11:44AM (IST)
गहराया ग्रीस संकट, जानिए भारत पर क्या होगा असर?

दिल्ली:- ग्रीस के आर्थिक संकट ने यूरोपीय देशों के साथ-साथ दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आशंका और भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रीस द्वारा मंगलवार तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के 1.6 अरब डॉलर का कर्ज लौटाने से इनकार करने और ऋणदाताओं व यूरोजोन के बीच बातचीत टूटने के बाद संकट पैदा हो गया।

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलिक्सिस सिप्रास ने सोमवार से सभी बैंकों को एक हफ्ते तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही एटीएम मशीनों से पैसा निकालने पर भी पाबंदियां लगा दी गईं है। संकट के चलते सोमवार को भारत समेत एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि यूरोपीय बाजारों का हाल भी निराशाजनक रहा।

अमेरिका, जर्मनी और बेल्जियम में भी भय का माहौल है। इस बीच, भारत सरकार ने कहा है कि इस संकट का सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि इससे यूरोपीय देशों को इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर निर्यात प्रभावित हो सकता है। आइए जानते हैं कि ग्रीस के आर्थिक संकट से भारत पर क्या असर पड़ेगा।

देश के वित्त सचिव राजीव महर्षि का कहना है कि ग्रीस संकट से घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसका कोई सीधा असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा। संकट की वजह से सोमवार की सुबह भारतीय शेयर बाजारों में जो कोहराम मचा, उस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में वह रिजर्व बैंक से संपर्क में हैं और स्थिति की समीक्षा की जा रही है।

सोमवार को सुबह के सत्र में बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में संवेदी सूचकांक के 600 से भी ज्यादा अंक गोता खा गया था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी इसी अनुपात में सूचकांक गिर था। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय वित्त सचिव ने कहा कि ग्रीस के आर्थिक संकट का असर भारतीय बाजार पर सीधे तौर पर तो नहीं होगा, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर इसका असर दिखाई देगा। उनका कहना है कि ग्रीस संकट के चलते भारतीय बाजार में विदेशी निवेशक पैसा निकाल सकते हैं और सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श कर रही है।

राजीव महर्षि ने कहा कि यूरोप में यदि ग्रीस के संकट की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती है तो जाहिर है कि इससे अन्य देश भी प्रभावित होंगे। उनका इशारा था कि यदि यूरोप में ब्याज दरें बढ़ीं तो विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों से पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को कई बार दोहराया कि ग्रीस संकट का सीधा असर भारत पर नहीं पड़ेगा। उनके मुताबिक यूरोपीय बाजारों में निवेशकों का रुझान बढ़ने और भारतीय बाजारों से पूंजी निकालने के चलते अप्रत्यक्ष असर जरूर देखने को मिलेगा।

विशेषज्ञों की मानें तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर ग्रीस संकट का कोई खास असर नहीं होगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अर्थशास्त्री डीके जोशी के अनुसार, ग्रीस संकट से वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होने से भारत पर असर तो होगा लेकिन खास नहीं। जोशी के अनुसार, भारतीय रुपये में अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर चंदा कोचर ने कहा, ‘यूरोप में हमारा कोई निवेश नहीं है और नहीं हमने वहां की किसी कंपनी को फाइनेंस किया है। इसलिए, ग्रीस संकट से बैंक पर किसी तरह के प्रभाव पड़ने का सवाल ही नहीं उठता।’

सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्तवाल ने कहा, ‘ग्रीस संकट लंबे समय से चल रहा है और यह बाजार के लिए नया नहीं है। अगर ग्रीस डिफॉल्ट करता है तो वैश्विक बाजार प्रभावित होंगे और भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार में इस कारण बहुत भारी गिरावट आने की संभावना काफी कम है।’

दूसरी तरफ, एसएमसी ग्लोबल और रेलिगेयर सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड रह चुके राजेश जैन का कहना है कि ग्रीस संकट से वैश्विक बाजार बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर ग्रीस को राहत नहीं मिलती है तो उसके बॉन्ड में निवेश करने वालों के पैसे डूबेंगे। इसका व्यापक असर होगा। अगर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अफरा-तफरी मचती है तो निफ्टी लुढ़क कर 7600-7700 के स्तर तक आ सकता है। भारतीय बाजार से विदेशी निवेशक निकासी करने लग सकते हैं।’

उद्योग चैंबर एसोचैम ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रीस को लेकर केंद्रित नहीं है लेकिन अगर ग्रीस कर्ज अदायगी में डिफाल्ट करता है और यह स्थिति यूरोप में संकट के तौर पर उभर कर आती है तो भारत में भी बाकी दुनिया की तरह संकट का प्रभाव महसूस किया जा सकता है।

एसोचैम के सेक्रेटरी जनरल डीएस रावत ने कहा कि 355 अरब डॉलर से अधिक विदेशी मुद्रा भंडार के साथ सबसे तेज गति से विकास करने की संभावनाओं के साथ भारत ग्रीस संकट से उपजे किसी भी दबाव का सामना करने में सक्षम है। हालांकि चिंताजनक बात यह है कि भारत के वस्तुओं के निर्यात की स्थिति इस वर्ष मजबूत नहीं दिख रही है और अगर यूरोप में संकट पैदा होता है तो निर्यात संभावनाओं के मोर्चे पर स्थिति और खराब होगी।

ग्रीस ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1.6 अरब डॉलर का कर्ज लिया था, जिसे मंगलवार 30 जून तक चुकाना है। ग्रीस इस धनराशि को चुका पाने की हालत में नहीं है और कर्ज चुकाने के लिए और अधिक वक्त चाहता है। ग्रीस और कर्ज की मांग भी कर रहा था। लेकिन यूरोपीय देश व आईएमएफ का दबाव था कि ग्रीस आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाए। इसके लिए ग्रीस के इनकार के बाद यूरोजोन ने ग्रीस को आपात सहायता से हाथ खींच लिए।

क्या होता ऐसा संकट आने पर

किसी भी देश में अर्थ व्यवस्था का संकट गहराने पर निवेशक अपना पैसा निकाल लेते हैं। निवेशक सोना या डॉलर में निवेश को वरीयता देते हैं। ऐसे में डॉलर के मुकाबले पैसा निकालने वाले देश की मुद्रा कमजोर होती है। कमोडिटी वस्तुओं के दाम पर असर पड़ता है। सीधे तौर पर आयात प्रभावित होता है और इसका असर उसी अनुपात में संबंधित देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अमृता राय के रिश्ते...

मीडिया हाउस अपनी गहरी रिसर्च और स्पष्ट रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी-कभी भयानक गलतियां कर जाते हैं. मीडिया संस्थानों की ऐसी गलतियां तुरंत खबर बन जाती हैं,

अफसरों के लिए बांके बिहारी मंदिर में टूटी मर्यादा,...

जन-जन की आस्था के केंद्र विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर वीआईपी के लिए परंपरा टूटी। मंदिर के सेवायतों पर आरोप लग रहा है

ललित मोदी बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, सुधांशु मित्तल ...

रोज नए शिगूफे छोड़ रहे उद्योगपति ललित मोदी ने राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपील की कि जो भारतीय राजनीति को स्वच्छ बनाना चाहते हैं,

'दोगुना हो MPs का वेतन, पूर्व सांसदों की बढ़ाओ पें...

संसद की एक संयुक्त समिति ने सरकार से की गई अनुशंसा में सरकारी कर्मचारियों के वेतन आयोग की तरह ही सांसदों के वेतन में भी समय-समय पर बढ़ोतरी के लिए ऑटोमैटिक पे रिविजन तंत्र बनाने का प्रस्ताव रखा है।

प्रचार के लिए विज्ञापन पर 520 करोड़ खर्च करेगी केज...

दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब अपने विज्ञापन में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करने जा रही है. मतलब अब केजरीवाल सरकार अपने काम का बखान करेगी.

यूपी की 8 और दिल्ली की 6 यूनिवर्सिटी फर्जी, देखिए ...

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने बुधवार को फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। इस सूची में 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी बताया गया है।

मेष

आपके लिए आज के दिन कुछ ऐसा जरूरी है कि आप उन लोगों से दूरी बनाए रखें जो आपकी पीठ पीछे आपके लिए सिरदर्द बने हुए हैं। हो सकता है कोई व्यक्ति आपके रक्तचाप को उत्तेजित करने के लिए ऐसा तनाव पैदा करे कि आप सब काम छोड़कर उसके पीछे लग जाएं। इन बातों से आपका अपना ही समय नष्ट होगा।

और पढ़ें

वृष

आज का दिन फायदेमंद साबित होगा इसलिए कोशिशें करते रहें। शरीर अस्वस्थ हो सकता है इसलिए खाने-पीने में सावधानी रखें। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कुछ समय के लिए दोस्तों की महफिल लगाने की बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। आपकी आकर्षक पर्सनैलिटी के कारण लोग आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। शाम के समय घर पर बिताना अच्छा रहेगा।

और पढ़ें

मिथुन

आज का दिन आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा। निवेश से उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना आप सोच रहे थे। ऐसे दोस्तों की सलाह ले लें जो शेयरों के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। कई ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाएगी जो आपको अच्छी सलाह देने के लिए आगे आएंगे।

और पढ़ें

कर्क

अपने मौजूदा संकट को टालने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। कुछ प्रभावशाली लोग आपको ऐसा परामर्श दे सकते हैं कि एकाएक ही आपके अन्दर एक नई स्फूर्ति का संचार होगा। आपके उलझे हुए दिमाग में भी कुछ स्पष्ट तस्वीर उभर सकती है। यह सब आपके कष्ट-निवारण के लिए एक चमत्कारी संकेत हो सकता है।

और पढ़ें

सिंह

पारिवारिक विषमताएं सिर उठा सकती हैं। मान-सम्मान भी बढ़ेगा और अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति भी होगी। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी से अनबन के कारण व्यवहार व विचारों में परिवर्तन करना होगा। आपके द्वारा किए गए कार्यों का विरोध होगा। परिवार की समस्याओं के सम्बंध में कोई गलत निर्णय लेना कठिन होगा।

और पढ़ें

कन्या

क्लेश कार्य और झगड़े वाला गोचर आज के दिन भी जारी रहेगा। जिन लोगों पर आप भरोसा करेंगे, वही लोग आपको देखकर अपना रास्ता बदल लेंगे। यदि आपके पास यथेष्ट शक्ति और धैर्य का अभाव है तो उसे एकजुट करने में अपनी ताकत को लगा सकते हैं। अपनी लड़ाई आपको अकेले ही लड़नी होगी।

और पढ़ें

तुला

सहज ही सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे। अच्छे दिनों का संयोग मन को प्रफुल्लित करेगा। कार्यसाधक गतिविधियां होंगी और वित्तीय लाभ भी यथेष्ट रूप में होगा। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यापार व व्यवसाय से सम्बंधित कई अनुभव होंगे। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों की विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी। यात्राएं होंगी।

और पढ़ें

वृश्चिक

उत्सव व त्योहार में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। मित्रों व बंधुजनों के कारण तनाव होने से घर में भी क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा, इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो। संतान के प्रति थोड़ा चिंतित होंगे पर समझदारी से काम लें।

और पढ़ें

धनु

आज आपको अपने काम को पूरा करने में किसी ठोस सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका अपना आत्मविश्वास ही अकेले ही इतना सबल और सक्षम बनेगा कि आप एक ही झटके में सफलता के द्वार पर खड़े होंगे। इस समय आपको कारोबार और व्यापार में अच्छा लाभ भी होगा और किसी सुनियोजित कार्य में प्रगति होने से संतोष भी मिलेगा।

और पढ़ें

मकर

कुछ समय के लिए आपके ऊपर बढ़ते खर्च का बोझ लगातार जारी है । आज भी कुछ ऐसी ही संभावनाएं दिखाई पड़ रही हैं, आपके स्वास्थ्य और घरेलू जरूरत को पूरा करने में आपका बजट डामाडोल हो सकता है। ऐसी स्थिति में अपनी जमा-पूंजी को बाहर निकालने में संकोच न करें, क्योंकि समय की मांग यही है।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन कुछ सुस्त और धीमी गति से शुरू होगा। सुबह आप जिन बातों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, दोपहर में वही बातें आपको खुशी देंगी। ऑफिस में अपनी जगह बनाने के लिए सूझ-बूझ से काम लेना होगा। बुद्धि से जुड़े कामों के नतीजे शाम तक मिलने लगेंगे। नई डील फाइनल करने का काम कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।

और पढ़ें

मीन

राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले- पहले हर मंत्रालय का अलग प्रधानमंत्री होता था. क्या आप इनके इस बयान से सहमत हैं?


View Result

स्पॉटलाइट

  • Latest Posts