जिले में गहराया जल संकट, पानी के लिए मचा हाहाकार

Jun 5 2014 10:47AM (IST)
जिले में गहराया जल संकट, पानी के लिए मचा हाहाकार

संजय पांडेय/अनूपपुर: अनूपपुर जिले में एक ओर विद्युत विभाग के कर्मचारी अटल ज्योति अभियान को कलंकित करने में लगे हुए हैं वहीं जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जल संकट देखने को मिल रहा है। लोग अर्धरात्रि से हैण्डपंप के पास पानी के लिए लाईन लगाते देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि गर्मी प्रांरभ होते ही प्रत्येक वर्ष जिले के लोग जलसकंट से जूझने लगते हैं। हैण्डपंप, नदी, नाले, तालाब, कुआं की हालत बिगड़ जाती है वहीं जिले की तमाम बड़ी नदियों सोन, तिपान, केवई, बकान, चंदास, गोडारू, केरहा में अवैध और अनियंत्रित रेत उत्खनन से तमाम नदियों की सांसे टूटती जा रही है। आमजन अपने उपयोग के लिए पानी की कोई उचित व्यवस्था तो कर ले रहा है लेकिन पशु-पक्षियों को पीने के लिए भरपेट पानी नहीं मिल पा रहा है। शासन-प्रशासन एवं अन्य समाजसेवियों द्वारा प्रत्येक वर्ष करोड़ो रूपये व्यय कर पानी रोको अभियान का दिखावा किया जाता है पर जैसे ही मार्च-अप्रैल का माह बीता नहीं कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। नदी, तालाब, कुआं, हैण्डपंप, बउली मरणासन्न हालत में देखने को मिल रहे हैं। जलसंकट को देखते हुए जिले के शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष करोड़ो रूपये खर्च कर दिए जाते हैं कि आने वाले समय में जलसंकट से न जूझना पड़े लेकिन हालात विगत कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है। शासन-प्रशासन के सभी नियम कानून सिर्फ दिखावा बनकर रह गए हैं। जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पानी रोको अभियान में सिर्फ अपनी फोटो खिचवाने तक सीमित रह गए हैं।

जल रोको अभियान सिर्फ दिखावा

शासन-प्रशासन एवं अन्य समाजसेवियों द्वारा पानी रोको, पानी बचाओ अभियान के प्रचार-प्रसार एवं हकीकत के नाम पर लाखों करोड़ो रूपये व्यय कर दिए जाते हैं फिर भी न पानी रूकता न ही बचाया जा सकता है। नदी-नालों की साफ-सफाई कर लोग अपना नाम कमाने में लगे रहते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और देखने को मिल रहा है।

स्टॉप डैम के गेट नहीं होते बंद

जिले के पुष्पराजगढ़, कोतमा, अनूपपुर, जैतहरी अंतर्गत लगभग हजारों स्टॉप डैंम का निर्माण विगत कई वर्षो से हो रहा है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, समाजसेवी व ग्राम पंचायत सरपंच/सचिवों द्वारा स्टॉप डैंम के गेट बंद नहीं किए जाते जिसके चलते नदियों में बने स्टाप डैंमों में बूंद भर पानी देखने को नहीं मिल रहा। ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिवों के घर के आसपास स्टॉप डैंम के गेट लवारिस पड़े रहते है लेकिन उसे पानी रोको अभियान में उपयोग नहीं किया गया।

कॉलरी क्षेत्र में बह रहा हजारों गैलन पानी

जिले के कोयलांचल क्षेत्र संजयनगर, धनपुरी, जमुना, हरद, भालूमाडा, राजनगर, रामनगर, कपिलधारा क्षेत्र की खदानों से हजारों गैलन पानी प्रतिदिन लवारिस बहते रहता है फिर भी कॉलरी प्रबंधन द्वारा कोयलांचल क्षेत्र के नदी-नालों एवं तालाब में भंडारण नहीं किया जाता अगर बहते हुए लवारिस पानी को नजदीकी नदी-तालाबों में भर दिया जाता तो पशु-पक्षियों के पीने हेतु पर्याप्त पानी मिलते रहता।

हैवी पंप लगाकर किया जाता है पानी का दुरूपयोग

जिले की जीवन रेखा कहे जाने वाली सोन, तिपान, केवई एवं अन्य नदियों में बड़े-बड़े डीजल एवं विद्युत पंप रखकर धडल्ले से खेत सिंचाई व भवन निर्माण में पानी का दुरूपयोग किया जा रहा है। कहीं पीने के लिए पानी नही मिल रहा वहीं निर्माण एजेंसियों द्वारा नदी-नालों के पानी का दुरूपयोग खुलेआम किया जा रहा है।

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ बयान वापिस लेने से किय...

सुलह सफाई की अदालत की सलाह के बाद आज आप नेता अरविंद केजरीवाल ने अपना वह बयान वापिस लेने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

गृह युद्ध करा देंगे ये रिटायर्ड अफसरः आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी से निष्ठा रखने वाले रिटायर्ड सरकारी और सैन्य अधिकारियों को ऐसे बयान जारी करने से बचने को कहा है जिससे कि देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचता हो। उन्होंने आरोप लगाया कि...

सुमित्रा महाजन चुनी गई लोकसभा अध्यक्ष

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष चुन ली गई हैं। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे लगभग सभी पार्टियों ने समर्थन किया।

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर...

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए नियम तैयार किए हैं। भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर को देर रात तक खुला रखने का फैसला लिया है। अभी तक रिजर्वेशन काउंटर सप्ताह के दिनों में रात 8 बजे और रविवार को दो...

बदायूं गैंगरेप कांड, अब गांव छोड़ने की तैयारी में ...

बेटियों से गैंगरेप और बाद में उनकी हत्या से आतंकित परिवार को अपनी सुरक्षा पर खतरा नजर आ रहा है। ऎसे आतंकित परिजन गांव छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस सुरक्षा के बावजूद लगातार परिवार के खात्मे की धमकियां मिल ...

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जेल तक होगी

जल्द ही तीन बार रेड लाइट तोड़ने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस छिन सकता है। सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत से सबक लेते हुए मोदी सरकार सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने में जुट गई है।

मेष

भाग्य और कर्म का दुष्चक्र कभी-कभी आपको परिणाम से बहुत दूर ले जाता है। आज का दिन आपको कुछ ऐसा करके दिखाना होगा कि जो भी आपके कायदे और नीतिनिर्धारक तथ्य हैं उनके द्वारा ही आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ देर से ही सही लेकिन आपको संतोष और राहत मिल सकती है

और पढ़ें

वृष

पिछले काफी समय से आप अपने कारोबार रोजगार एवं घरेलू व्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन आपको एकाग्र होकर इनमें से किसी एक मसले पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। ऐसा भी लगेगा कि आप इन सब मामलों को जल्दी-जल्दी निपटाने में तत्पर हो जाएंगे।

और पढ़ें

मिथुन

आज का दिन नॉर्मल है। ऑफिस में बहुत ज्यादा काम होगा लेकिन आपकी सूझ-बूझ से जल्दी निपट जाएगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। अच्छी पब्लिसिटी और इमेज निखरेगी। दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों से फोन पर बात होगी। अपने और अपने घरवालों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने का समय है।

और पढ़ें

कर्क

अपने मौजूदा संकट को टालने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। कुछ प्रभावशाली लोग आपको ऐसा परामर्श दे सकते हैं कि एकाएक ही आपके अन्दर एक नई स्फूर्ति का संचार होगा। आपके उलझे हुए दिमाग में भी कुछ स्पष्ट तस्वीर उभर सकती है। यह सब आपके कष्ट-निवारण के लिए एक चमत्कारी संकेत हो सकता है।

और पढ़ें

सिंह

आप अपने रोजमर्रा के रूटीन काम से बोर हो गए हैं तो कुछ बदलाव लाने के लिए नई योजना बनानी होगी। हो सकता है कोई अनोखी सलाह या विचार आपके मन को हिट कर जाए। यदि यात्रा करनी है तो मनोरंजन के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करें जो आपके लिए परिचित हो। अज्ञात स्थल में जाने से रिस्क हो सकता है।

और पढ़ें

कन्या

ऑफिस में आज आपको बहुत काम करना होगा। भाग- दौड़ करने के बाद उसका फायदा जरूर मिलेगा। अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखें और यह याद रखें कि कुछ कर दिखाने के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती। बस दिल में लगन होनी चाहिए। आपके प्रेमी का मूड आज काफी अच्छा रहेगा।

और पढ़ें

तुला

यदि आपको अपने ठौर-ठिकाने से कहीं दूर या विदेश में कारोबार या नौकरी का ऑफर मिल रहा है तो इसके लिए स्वीकृति दे दें। वैसे भी ऐसे काम स्वीकृति के बाद भी लम्बा समय ले सकते हैं। इसके सम्पादन में आप सभी सफल हो जाएंगे। जब आज से ही अपने बैकलॉग को क्लियर करने में जुट जाएंगे।

और पढ़ें

वृश्चिक

आज का दिन आपको व्यावसायिक और आर्थिक दृष्टि से उत्तम रहेगा। अच्छे समय और सौभाग्य के चलते आपको प्रत्येक कार्य में सहज ही सफलता मिल जाएगी। परिवार के कुछ जटिल उत्तरदायित्व भी पूर्ण करने में आप सक्षम होंगे। अगर किसी के साथ पहले कोई मनमुटाव हो रखा है तो वह भी अचानक दूर हो जाएगा।

और पढ़ें

धनु

पिता या उच्चाधिकारी की सहयोग मिलेगा। रचनात्मक कार्य फलीभूत होंगे। रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा। प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ होंगे। वाहन प्रयोग में सावधानी रखें।

और पढ़ें

मकर

जब भी आपके पास कोई आने वाला होता है तो कई काम आपके घरेलू एजेण्डे में जुड जाते हैं। यही नहीं कुछ लिखने-पढ़ने के काम भी आप आज के दिन निपटाने की सोच रहे होंगे लेकिन हो नहीं पाएगा। शाम तक किसी मीटिंग या गैट टुगेदर में जाना भी जरूरी है जहां आपका इन्तजार होगा।

और पढ़ें

कुंभ

आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। निजी संबंधों में प्रगाढ़ता होगी। यात्रा में अपने सामान के प्रति सचेत रहें, चोरी या खोने की आशंका है। व्यावसायिक लाभ मिलेगा।

और पढ़ें

मीन

राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

क्या मोदी कैबिनेट के मंत्री 100 दिन में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे ?



View Result

स्पॉटलाइट