बेंगलूरू:- जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं और खेलकूल में मशगूल रहते हैं, उस उम्र में यह बच्चे अपनी कंपनियों के सीईओ भी बन गए हैं। इन वंडर किड्स ने यह साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक संख्या है। इन बच्चों की अपनी कंपनियां हैं और यह अपनी कंपनी को पूरा समय भी देते हैं। पढ़ें ऎसे ही 9 स्कूल में पढ़ने वाले सीईओ के बारे में
1. श्रवण और संजय कुमारन - गॉडिमिशंस डॉट कॉम
10 और 12 साल की उम्र के यह दोनों भाई चेन्नई में रहते हैं और दोनों गॉडिमिशंस डॉट कॉम नामक मोबाइल एप्लीकेशन फर्म के को-फाउंडर्स और सीईओ हैं। इन दोनों ने पहला एप तब बनाया था जब वे छठी और आठवीं क्लास में पढ़ रहे थे। यह दोनों भाई अब तक गूगल एंडॉइड के प्ले स्टोर के लिए 3 और एप्पल के लिए 7 एप्स बना चुके हैं। इन एप्स को 60 हजार जे ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
2. कॉरे नीवस - मिस्टर कॉरेज कुकीज
10 वर्षीय कॉरे ने न्यू जर्सी में महज 5 वर्ष की उम्र से मिठाई, हॉट कोको और लेमनेड बेचना शुरू किया था। जल्द ही उनकी कुकीज लोगों में मशहूर हो गई और आज उनकी कुकीज की डिमांड न केवल न्यूजर्सी में है बल्कि न्यूयॉर्क और आस पास के इलाकों में भी है। अब पांचवीं क्लास में पढ़ने वाला यह बच्चा अपनी कुकीज ऑनलाइन बेचने की तैयारी कर रहा है। यह बच्चा अभिनेता और चाइल्ड मॉडल भी है
3. लिली, क्लो व सोफी वॉरेन - द स्वीट बी सिस्टर्स
द स्वीट बी सिस्टर्स - लिली, क्लो और सोफी वॉरेन कोलोराडे में रहती हैं और क्रमश: 9,12 और 13 वर्ष की हैं। उन्होंने शहद बेचने से शुरूआत की थी। शुरूआत में उन्हें बीवैक्स लिप बाम बेचने का आइडिया आया। यह नेचुरल वैक्स मधुमक्खी के छत्ते में ही पाई जाती है। जल्द ही उनका यह स्वीट बी लिप बाम युवा अमरीकियो में मशहूर हो गया। इसके बाद इन्होंने बैम्बू, लेवेंडर और ड्रीम नामक सेंट भी बेचे। हाल ही उन्होंने लोशन बार लॉन्च किए हैं और यह भी अच्छे चल रहे हैं।
4. एली मोलो - जीएआरडी
महज 8 साल की उम्र में जहां लड़कियां अक्सर घर घर खेलने या गुडिया से खेलने में मग्न होती हैं, वहीं एली ने अपना बिजनेस गार्जियन ऎंजेल रेनबो डिवीजन (जीएआरडी) केनाम से शुरू किया। अपने पेरेंट्स की मदद से एली ने एंजेल्स से प्रेरित डॉल्स डिजाइन की। आज उनका यह यूनीक कलैक्शन 20 से ज्यादा रिटेल शॅप्स पर बिकता है और लोग इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
5. थॉमस सौरेज - कैरट कॉर्प
थॉमस सौरेज कैरटकॉर्प के फाउंडर और चीफ इंजीनियर हैं । यह कंपनी एप डेवलप करती है। सौरेज तब मशहूर हुए थे जब उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में "बस्टिन जीबर" नाम का एक एप बनाया था। आज उनकी कंपनी अच्छा काम कर रही है।
6. तैयान विलियम्स - पिंकी सेज
13 वर्षीय तैयान विलियम्स युवा फैशन डिजाइनर हैं। वे पिंकी सेज एलएलसी और अर्बन फेम मीडिया ग्रुप की पार्टनर हैं। न्यूजर्सी में रहने वाली तैयान घर से ही स्कूल की पएाई करती हैं और अब तक 25 फैशन शो कर चुकी हैं। उन्होंने 2 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
7. रॉबर्ट ने - ने गेम्स
रॉबर्ट ने ने वर्ष 2011 में ने गेम्स एलएलसी नामक कंपनी की स्थापना की थी। उस समय वे केवल 14 वर्ष के थे। उनका पहला गेम बबल बॉल बहुत हिट हुआ था। इसके बाद उन्हें बीबीसी के शो गुड मॉर्निग अमरीका में देखा गया। यहां से इनके करियर को किक मिला और उसके बाद उनकी टीम ने एजुकेशनल गेम्स, साइट वर्ड्स एंड स्पेलिंग प्रेक्टिस जैसे गेम्स बनाए जिससे बच्चों को सीखने में आसानी हो।
8. लीना आर्चर - लीना हेयर
9 साल की उम्र में ही लीना ने यह तय कर लिया था कि वे अपनी दादी के नुस्खों से नेचुरल हेयर केयर प्रोडक्ट्स तैयार करेंगी और 15 साल की उम्र तक आते आते उन्होंने यह कर दिखाया और वह साल के 100000 डॉलर कमाने लगीं। आज उनकी उम्र 17 साल है और वह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। बिजनेस हैंडल करने के साथ ही वे फिलैन्थ्रॉपिस्ट भी हैं और हेती में स्कूल भी खोलना चाहती हैं।
9. द होम्स सिस्टर्स - स्वीट ड्रीम्स गर्ल्स
18 वर्षीय ब्रिया और उनकी 12 वर्षीय बहन हेले स्वीट ड्रीम्स गर्ल्स की को-फाउंडर और सीईओ हैं। यह कंपनी युवा लड़कियों के लए पैराबेन-फ्री स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाती है जिसमें शैम्पू, कंडिशनर्स, फेशियल क्लीन्जर्स, लिप बाम और मॉस्चुराइजर्स शामिल हैं। यह युवा एंटरप्रॉन्यॉर्स अब 20 और 14 साल की हो गई हैं और अमरीका के मीडिया में छाई हुई हैं।