कार्डिफ:- पहले टेस्ट सीरीज में हार और फिर विवादों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दूसरे वनडे मैच में इससे उबरकर मैदान पर जलवा दिखाने का मौका रहेगा। ब्रिस्टल में पहला वन-डे बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत के पास अपनी विश्व चैंपियन वाली छवि बनाए रखने का भी मौका होगा।
मुख्य कोच डंकन फ्लेचर का समर्थन करने वाले अपने बयान के बाद बीसीसीआई को नाराज करने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी क्रिकेट पर फोकस करने की कोशिश में होंगे। सभी यह दुआ कर रहे होंगे कि मौसम की गाज इस मैच पर नहीं गिरे। भारतीय बल्लेबाजों की नजरें टेस्ट मानसिकता से निकलकर खुद को वन-डे प्रारूप में ढालने पर है। धोनी, रोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी ने नेट्स पर काफी मेहनत की।
रोहित करेंगे ओपन?
धोनी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कोई संकेत नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत करने वाले रोहित का खेलना तय लग रहा है, चूंकि उन्होंने रविवार को नेट्स पर काफी समय बिताया था। धवन ने भी रवि शास्त्री से लंबी बात की। शास्त्री ने विराट कोहली से भी लंबी बातचीत की।
फ्लेचर ने कराई कैचिंग
कोच डंकन फ्लेचर ने अपने खिलाडियों को अभ्यास करते बारीकी से देखा जिसके बाद धवन, रैना और रहाणे को स्लिप में कैचिंग अभ्यास कराया। अतीत में स्लिप अभ्यास से टीम चयन का संकेत मिलता आया है, लेकिन इस बार ऎसा नहीं लगता। अंबाती रायुडू ने सुरेश रैना के आने से पहले नेट्स पर काफी अभ्यास किया। उन्होंने धोनी और बाकी बल्लेबाजों को गेंदबाजी भी की।
युवाओं को मौका मुश्किल
भारत के लिए पांचवें या छठे नंबर पर कौन खेलेगा, यह भ्रम बना हुआ है। संजू सैमसन को फिलहाल मौका तभी मिल सकता है, जब किसी कारणवश धोनी को बाहर बैठना पड़ जाए। ब्रिस्टल में वह टीम अभ्यास सत्र में मौजूद थे, लेकिन सभी के अभ्यास के बाद उनकी बारी आई, वहीं करण शर्मा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का अभ्यास किया।
हेल्स का खेलना तय
इंग्लैंड टीम में एलेक्स हेल्स का खेलना तय है, जिन्हें पहले वन-डे की टीम में भी जगह मिली थी और उनका चयन 2015 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है। टीम टेस्ट सीरीज जीत से पूरी तरह आत्मविश्वास से लबरेज है।
संभावित टीमें
इंग्लैंड: एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोस बटलर, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, ईयोन मोर्गन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल और क्रिस वोक्स।
भारत: एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, करण शर्मा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, धवल कुलकर्णी और भुवनेश्वर कुमार।