5 साल में रॉबर्ट वाड्रा ने 1 लाख के बनाए 322 करोड़ रुपए

Apr 18 2014 10:04AM (IST)
5 साल में रॉबर्ट वाड्रा ने 1 लाख के बनाए 322 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली:- अमेरिकी न्‍यूज वेबसाइट द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल (WSJ) ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बारे में सनसनीखेज दावे किए हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वाड्रा ने 2007 में अपनी कंपनी 1 लाख रुपये के निवेश के साथ शुरू की थी। कंपनी के जरिए 2012 में वाड्रा ने 12 मिलियन डॉलर (72 करोड़ रुपए से ज्‍यादा) की प्रॉपर्टी बेची। उनके पास अभी भी 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपए की रीयल एस्‍टेट प्रॉपर्टी है। यानी 2007 से 2012 के बीच वाड्रा की संपत्ति 1 लाख रुपये से बढ़कर 322 करोड़ रुपए पहुंच गई। वेबसाइट के मुताबिक, वाड्रा और गांधी परिवार के लिए महेश नागर नाम के एक नेता जमीनों का सौदा करते हैं। वहीं, रॉबर्ट वाड्रा के प्रवक्‍ता का कहना है कि राजनीतिक कारणों से उनकी छवि खराब की जा रही है। प्रवक्‍ता के मुताबिक, वाड्रा ने सभी कानूनों का पालन किया है और किसी की कोई मदद नहीं ली है।

जमीन के सौदों के दस्‍तावेज के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा महेश नागर नाम के एक कांग्रेसी नेता की मदद से सौदे करते हैं। 2009 से 2012 के दौरान नागर ने राजथान में वाड्रा के लिए काफी जमीनें खरीदी-बेचीं। 2008 में नागर ने हरियाणा में राहुल गांधी के लिए भी जमीनें खरीदी थीं। राजस्‍थान में नागर को जमीनें बेचने वाले ब्रोकर्स का कहना है कि उनके पास नागर का कोई फोन नंबर या अन्‍य संपर्क सूत्र नहीं है। नागर के गृह राज्‍य हरियाणा के अफसर (भू राजस्‍व विभाग) भी उनके बारे में कोई जानकारी होने से इनकार करते हैं। वॉल स्‍ट्रीट जर्नल का कहना है कि उसे महेश नागर के भाई ललित नागर से भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ललित नागर कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और 2009 में फरीदाबाद (हरियाणा) से विधानसभा चुनाव भी लड़ चके हैं।

वेबसाइट के मुताबिक, 2004 में सोनिया गांधी जब देश की सत्‍ता के केंद्रबिंदु में आईं तो उस वक्‍त वाड्रा सस्‍ते आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी का व्‍यापार कर रहे थे। 2007 में वह रीयल एस्‍टेट के व्‍यापार में आए और स्‍काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के रजिस्‍ट्रार ऑफ कंपनीज में कंपनी की ओर से दायर जानकारी के मुताबिक, उन्‍होंने कंपनी की शुरुआत 2 हजार डॉलर से भी कम रकम यानी 1 लाख रुपये के आसपास में की थी। वेबसाइट के मुताबिक, 2008 में स्‍काई लाइट ने दिल्‍ली-गुड़गांव हाइवे पर खेती लायक साढ़े 3 एकड़ जमीन करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदी थी। दो महीने बाद वाड्रा ने कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली हरियाणा सरकार के पास इस जमीन का व्यवसायिक इस्‍तेमाल करने की मंजूरी मांगी। शुरुआती मंजूरी महज 18 दिन में मिल गई। इस वजह से जमीन की कीमत काफी बढ़ गई। इसके आगे, चार साल तक डीएलएफ कंपनी ने वाड्रा की कंपनी में करोड़ों रुपये लगाए। 2012 में डीएलएफ ने कहा कि उन्‍होंने वाड्रा की जमीन करीब 58 करोड़ रुपये में खरीद ली। यह रकम जमीन की खरीदी गई कीमत से आठ गुना ज्‍यादा थी।

वेबसाइट के मुताबिक, वाड्रा की कंपनियों ने 2009 से 2012 के बीच राजस्‍थान में करीब 2 हजार एकड़ जमीन करीब 6 करोड़ रुपए में खरीदी थी। इनमें से अधिकतर जमीन उन क्षेत्रों में थी, जहां सोलर पावर संयंत्र लगाने के लिए माकूल परिस्थितियां थीं। इसके अलावा, एक अन्‍य खरीद के तहत जनवरी 2010 में 94 एकड़ जमीन 42 लाख रुपए में खरीदी थी। इसके एक हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने सोलर पावर के क्षेत्र में निवेश करने वालों को टैक्‍स से जुड़ी राहत देनी शुरू कर दी। अगले साल राज्‍य सरकार का भी यही हाल रहा।

44 साल के वाड्रा महज हाईस्‍कूल पास हैं और उन्‍हें प्रॉपर्टी के कारोबार का कोई तर्जुबा नहीं है, इसके बावजूद वह बीते कुछ साल में रीयल एस्‍टेट के क्षेत्र में बड़े नाम बन गए हैं। वाड्रा की कंपनियों की फाइलिंग, जमीनी दस्‍तावेज और प्रॉपर्टी के जानकारों से बातचीत के आधार पर वेबसाइट ने जमीन-जायदाद के कारोबार से वाड्रा द्वारा बनाई गई संपत्ति का आकलन किया है। वेबसाइट के मुताबिक, वाड्रा की कंपनियों ने 2012 के बाद से रीयल एस्‍टेट से जुड़ी कोई बिक्री की है या नहीं, यह साफ नहीं है क्‍योंकि सरकारी वेबसाइट्स पर उनकी कंपनी से जुड़ी बीते 2 साल की फाइलिंग के कोई रेकॉर्ड नहीं हैं।

प्रतिक्रिया दें



44 18 56 48

प्रमुख ख़बरें

नमो के लिए वोट मांगने बनारस पहुंची पूर्व मिसेज इंड...

ये नामी हस्ती पूर्व मिसेज इंडिया वल्र्ड रह चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं डॉक्टर उदिता त्यागी की। वे आजकल बनारस में मोदी के लिए वोट मांग रही हैं। उन्होंने बताया कि वे12 मई यानी चुनाव के दिन तक बनारस में रहेंगी औरम...

काशी का 'पप्पू चायवाला' भी होगा मोदी का प्रस्तावक

मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार द्वारा भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने से इन्कार करने के बाद अब वाराणसी से उनके प्रस्तावक के तौर पर काशी के मशहूर गायक छन्नू लाल मिश्र, ए...

हालत पतली देख शरद पवार ने किया चुनाव लड़ने से इन्क...

भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह मौका परस्त हैं। बिलासपुर की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पवार ने एनसीपी और कांग...

बेनी प्रसाद वर्मा और शकुनी चौधरी ने की मोदी पर अभद...

जेडीयू नेता शकुनि चौधरी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. यह बयान शकुनि ने भागलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया।

प्रियंका के लिए कांग्रेस में जगह नहीं: जयराम

परिवारवाद का आरोप झेल रही कांग्रेस में प्रियंका की सक्रियता को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। पार्टी के एक वर्ग द्वारा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा के बीच शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था...

मैक्सवेल, मिलर के तूफान में बहा राजस्थान रायल्स

ग्लेन मैक्सवेल (89) और डेविड मिलर (नाबाद 51) की आतिश पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात विक...

मेष

यदि आप अपने काम को छोड़कर किसी दूसरे की मदद के लिए आगे आएंगे तो आज पूरे दिन ही व्यर्थ की भागदौड़ और तनाव में व्यतीत होगा। आपको बार-बार अपने इरादे बदलने में दिक्कत आएगी। यह भी ठीक है कि दूसरे की मदद करें। लेकिन अगर आपकी क्षमता कुछ कमजोर है तो पीछे हट जाने में भी देर न करें। हो सकता है दूसरों की मदद करना आपको महंगा पड़े।

और पढ़ें

वृष

आज का दिन फायदेमंद साबित होगा इसलिए कोशिशें करते रहें। शरीर अस्वस्थ हो सकता है इसलिए खाने-पीने में सावधानी रखें। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कुछ समय के लिए दोस्तों की महफिल लगाने की बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। आपकी आकर्षक पर्सनैलिटी के कारण लोग आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। शाम के समय घर पर बिताना अच्छा रहेगा।

और पढ़ें

मिथुन

आज का दिन नॉर्मल है। ऑफिस में बहुत ज्यादा काम होगा लेकिन आपकी सूझ-बूझ से जल्दी निपट जाएगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। अच्छी पब्लिसिटी और इमेज निखरेगी। दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों से फोन पर बात होगी। अपने और अपने घरवालों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने का समय है।

और पढ़ें

कर्क

आज का दिन आपको काफी बिजी रखेगा। फाइनैंस से जुड़े अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को अपटुडेट रखें। सांसारिक चीजों के प्रति आप कुछ ज्यादा ही लगाव रखते हैं। अपने जीवनसाथी या प्रेमी की बात को भी सुन लें। परिवार के किसी करीबी सदस्य से आपको काम की राय मिल सकती है। यह बात तो पक्की है कि ऐसी राय आपको बाहर कहीं और से नहीं मिलेगी।

और पढ़ें

सिंह

आज का दिन सेंसिटिव है। हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा। ऐसे शख्स के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप आगे बढाने से पहले सावधानी बरतें जिसका हाल ही में किसी के साथ ब्रेकअप हुआ हो। हो सकता है बाद में आपको ऐसा लगे कि वह शख्स अपना पुरानापन भूलने के लिए आपको उपयोग कर रहा है। हेल्थ का ध्यान रखने की जरूरत है।

और पढ़ें

कन्या

आज का दिन डिमांडिंग है। ऑफिस में बढ़ते काम के कारण घरवालों को अधिक समय न दे पाने का कष्ट हो सकता है। पैसे आएंगे और परिवार की आय बढ़ेगी। सुख-साधन भी बढ़ेंगे। किसी कठिन काम को करने में अपने सीनियर की राय जरूर लें। स्वास्थ्य या सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। परिवार में शांति रहेगी। अपने डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य के बारे में सलाह लें।

और पढ़ें

तुला

आज का दिन फायदेमंद है। बिजनस में अच्छे आइडिया को हाथ से न जाने दें। समय का सदुपयोग हो जाएगा। सही तरीकों से धन का बचाव करें। कुछ स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है। लेकिन ज्यादा मेहनत उनके भविष्य को संवारने में मदद करेगी। किसी सूचना से थोड़ी देर के लिए परेशान रहेंगे। लेकिन बाद में सभी शंकाएं मिट जाएंगी।

और पढ़ें

वृश्चिक

उत्सव व त्योहार में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। मित्रों व बंधुजनों के कारण तनाव होने से घर में भी क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा, इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो। संतान के प्रति थोड़ा चिंतित होंगे पर समझदारी से काम लें।

और पढ़ें

धनु

आपके लिए आज का दिन नॉर्मल है। अस्थाई करियर के लिहाज से काफी सफलता देने वाला दिन साबित हो सकता है। धीरे-धीरे कामयाबी की तरफ कदम बढ़ाए जा सकते हैं। लेकिन कोई नया काम शुरू करने या नई बिजनस डील फाइनल करने का यह समय ठीक नहीं है। प्रभावशाली लोग अपने कामों में बिजी रहेंगे और हो सकता है कि आपके लिए समय न निकाल पाएं।

और पढ़ें

मकर

आज का दिन चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है रचनात्मक काम के पूरा होने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है। दूसरों के साथ मिलकर कोई नया काम करने का मौका मिलेगा। व्यवहार में उदारता आएगी। परेशानियां खत्म होने से मानसिक थकावट और टेंशन दूर होगी लेकिन ज्यादा निश्चिंत होकर भी न बैठें। बिजनस के मामले में कई लाभ के मौके आएंगे उन मौकों को पहचानना सीखें।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन काफी व्यस्त रखेगा आपको। शेड्यूल कुछ ज्यादा ही बिजी कर देने वाला होगा लेकिन काम आसानी से होता चला जाएगा। स्टूडेंट्स अपने समय फालतू कामों में लगाने की बजाय किसी क्रिएटिव काम में लगाएंगे तो फायदे में रहेंगे। अपने प्रेमी से अगर फोन पर बात कर लें तो आपका मामला जल्दी बन सकता है। ऑफिस में आए नए सदस्यों को अपनी कला दिखाने का मौका दें।

और पढ़ें

मीन

आपके लिए आज का दिन मिलाजुला असर देगा। दोस्तों के कॉमेंट्स या ऐटिट्यूड से आपको कुछ हैरानी होगी। कुछ ऐसे लोग अचानक सपोर्ट के लिए आगे आएंगे जिनके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा। यह जानने का काम आपका है कि वे लोग ऐसा जान-बूझकर कर रहे हैं या नहीं। ऑपोजिट सेक्स के प्रति मन में आकर्षण बढ़ेगा। सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं।

और पढ़ें

क्या हिन्दुस्तान के लोकतान्त्रिक इतिहास में भाजपा पहली बार पूर्ण बहुमत की और बढ़ रही है ?



View Result

स्पॉटलाइट