आईपीएल-7 : डेयरडेविल्स ने संघर्षपूर्ण मैच में नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मात दी

Apr 20 2014 1:30AM (IST)
आईपीएल-7 : डेयरडेविल्स ने संघर्षपूर्ण मैच में नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मात दी

कप्तान दिनेश कार्तिक (56) और जेपी ड्यूमिनी (नाबाद 52) की संघर्षभरी पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत शनिवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच ड्यूमिनी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ-साथ डेयरडेविल्स को जीत दिलाई। नाइट राइडर्स से मिले 167 रन के लक्ष्य को डेयरडेविल्स ने तीन गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ड्यूमिनी ने पिछले मैच में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था, हालांकि दिल्ली वह मैच जीत नहीं पाई थी।

डेयरडेविल्स की शुरूआत शनिवार को भी खराब रही, जब उसके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पहले ही ओवर में खाता खोले बगैर रन आउट हो गए। कार्तिक ने हालांकि इसके बाद एक छोर पर संभलकर बल्लेबाजी करनी शुरू की और दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल (26) के साथ 29 रन, तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर (6) के साथ 21 रन और चौथे विकेट के लिए जेपी ड्यूमिनी के साथ अहम 58 रनों की साझेदारी निभाई।

कार्तिक 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 118 के कुल योग पर सुनील नरेन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए, हालांकि तब तक डेयरडेविल्स संकट की स्थिति से निकल गया था। कार्तिक ने 40 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के लगाए।

कार्तिक के बाद डेयरडेविल्स के दो विकेट और गिरे। मनोज तिवारी (8) और जिमी नीशम (8) खास योगदान तो नहीं दे सके पर ड्यूमिनी ने तब तक बल्लेबाजी की कमान अपने हाथ में ले ली। आखिरी तीन ओवरों में डेयरडेविल्स को जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी, लेकिन ड्यूमिनी ने 18वें ओवर में 21 रन जोड़कर लक्ष्य और गेंद के बीच के अंतर को काफी कम कर दिया।

डेयरडेविल्स को हालांकि जीत आखिरी ओवर में मिली। ड्यूमिनी ने 35 गेंदों का सामना कर तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े।

नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। नरेन ने 4.5 के औसत से 18 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स ने रोबिन उथप्पा (55) और मनीष पांडेय (48) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 166 रन बनाए।

नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही थी। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जैक्स कैलिस और गौतम गम्भीर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। गम्भीर पिछले मैच में भी शून्य के निजी योग पर आउट हुए थे।

इसके बाद हालांकि मनीष और उथप्पा ने संभलकर खेलना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की संयमभरी साझेदारी निभाई। मनीष को 75 के कुल योग पर शाबाज नदीम ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मनीष ने 42 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

मनीष के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए शाकिब अल हसन (नाबाद 30) के साथ उथप्पा ने 9.5 के औसत से 57 रनों की तेज साझेदारी की। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर सात के निजी योग पर मिले जीवनदान का लाभ उठाते हुए उथप्पा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। जयदेव उनादकत की गेंद पर रॉस टेलर ने उथप्पा का कैच छोड़ा था। हालांकि ऐसा लगा मानो अपनी भूल सुधारते हुए उनादकत ने उथप्पा को टेलर के हाथों ही कैच आउट कराया। उथप्पा ने 41 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

शाकिब के साथ तेज रन जुटाने के प्रयास में यूसुफ पठान (11) नैथन कोल्टर नील की गेंद को पूरी तरह चूक गए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। इस बीच शाकिब ने जरूर कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। शाकिब ने 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। डेयरडेविल्स के लिए कोल्टर नील सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोल्टर नील ने 4.69 के औसत से 18 रन दिए और दो विकेट चटकाए।

प्रतिक्रिया दें



44 18 56 48

प्रमुख ख़बरें

काले धन पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने काले धन से जुड़े करीब तीन साल पुराने आदेश का अभी तक पालन न होने पर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने सरकार से पूछा कि उसने विदेशी बैंकों में काला धन रखने वाले भारतीयों के नाम याचिकाकर्त...

पुलिस ने सरकार के आदेश पर 1984 के दंगाइयों को नहीं...

एक समाचार पोर्टल ने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया कि सरकार 1984 के सिख विराधी दंगों को रोकने के लिए कदम उठाने में नाकाम रही और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सिखों को सबक सिखाने के लिए तत्कालीन सरकार के साथ साठगां...

मेरे परिवार को जलील किया जा रहा है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज विपक्षी दलों पर अपने परिवार को जलील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितना गिराने की कोशिश की जाएगी, यह परिवार उतनी ही मजबूती से उठेगा।

पाकिस्तान ने किया हत्फ-3 मिसाइल का सफल परीक्षण

पाकिस्तान ने मंगलवार को परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल का मंगलवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह जानकारी सेना ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेना ने बयान जारी कर कहा कि 290 किलोमीटर

UP में रिकार्ड सीटों से जीतेगी भाजपा: अमित शाह

गाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा के यूपी प्रभारी अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि पहले दो चरणों के मतदान में उन्हें बीस में से अठारह सीटों पर जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्त...

मोदी को म‌िली वीरप्पन के भांजे से चुनौती

देश की सबसे चर्चित वाराणसी संसदीय सीट से सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए बसपा के विजय जायसवाल और चंदन तस्कर वीरप्पन के भांजे पीएन श्रीरामचंद्रन समेत पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही यहां से नामांकन द...

मेष

इस वक्त आपकी ग्रह दशा आपके हर काम में यथासंभव मददगार साबित हो रही है। लगातार मिलने वाली सफलता से आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। आपके सम्पर्क सूत्र और शुभचिंतक आपके लिए नए व्यापार या कारोबार के द्वार खोल सकते हैं। हो सकता है आप कुछ दिनों तक काफी व्यस्त रहें।

और पढ़ें

वृष

अपने कामकाज और व्यापार को सुधारने के लिए आप कुछ नई पहल शुरू करें। यदि आप किसी काम को करने में तत्पर रहेंगे तो दूसरे भी आपका अनुसरण कर सकते हैं। यदि परिणाम अनुकूल हो जाते हैं तो इस सबका श्रेय आपको ही मिलेगा। आपकी सलाह और नेतृत्व करने की क्षमता सभी के लिए एक आदर्श बन सकती है।

और पढ़ें

मिथुन

किसी व्यक्तिगत या कार्य क्षेत्र से संबंधित संवेदनशील मामले को हल करने में आज आपकी हार्दिक इच्छा रहेगी। आपको दूसरों की बातों पर भी ध्यान देना होगा और जो लोग आपको कुछ नई तरकीब और रास्ता बता रहे हैं उनके लिए भी मार्ग तय करना होगा, जहां तक आर्थिक प्रबंधन का सवाल है अभी ऐसी कोई भारी जिम्मेदारी आपके ऊपर नहीं आ रही है।

और पढ़ें

कर्क

यदि आप अपनी समस्याओं पर लोगों की राय मांगते हैं तो सभी लोग आपके सामने अपनी प्रतिक्रिया खुशी से जाहिर करेंगे। नौकरी और घरेलू योजनाएं सफलता की ओर बढ़ सकती हैं। हो सकता है आज अपराह्न में कुछ जरूरी सामान या खरीदारी करने का मूड भी बन जाए। घर से बाहर निकलना लाभप्रद रहेगा।

और पढ़ें

सिंह

आप अपने रोजमर्रा के रूटीन काम से बोर हो गए हैं तो कुछ बदलाव लाने के लिए नई योजना बनानी होगी। हो सकता है कोई अनोखी सलाह या विचार आपके मन को हिट कर जाए। यदि यात्रा करनी है तो मनोरंजन के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करें जो आपके लिए परिचित हो। अज्ञात स्थल में जाने से रिस्क हो सकता है।

और पढ़ें

कन्या

अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को सुलझाने के लिए आजकल आप काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। यह सब एक जरूरी कदम है, जिसको उठाने से आपके सभी परिजन और मित्रगण आपके प्रति संवदेशील हो सकते हैं। हो सकता है जितनी मजबूरी आप जाहिर कर रहे हैं उसके चलते एकाएक ही कोई चमत्कारी हल निकल आए।

और पढ़ें

तुला

यदि आप युवा और रोमांटिक विचारों के हैं तो आपको जल्द ही कोई रंगीन मिजाज साथी मिलने वाला है। आपको अपने विषय में कोई भी बात छुपाकर कहने की जरूरत नहीं है। आपका व्यक्तित्व और आचरण देखकर दूसरा आपकी ओर और भी ज्यादा आकर्षित हो सकता है। प्रेम संबंध बनाने में कुछ खोना भी पड़ता है।

और पढ़ें

वृश्चिक

आज के दौर में जिन लोगों की आप उपेक्षा कर रहे हैं वही समय पर आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। जिनकी दोस्ती आपने अभी तक बिना किसी खटके के निभाई है और आपने समय-समय पर अपने सभी मतलब उनसे निकाले हैं अब उनका साथ छोड़ना आपके हित में नहीं होगा। आंख बंद कर चलने से ठोकर लग सकती है।

और पढ़ें

धनु

किसी अनजाने व्यक्ति का परिचय आज आपके लिए एक प्रेरणा स्रोत बन सकता है। ऐसे व्यक्ति का आपके ऊपर जो रचनात्मक प्रभाव पड़ा है वह आपकी नौकरी या कारोबार में एक वरदान साबित होगा। इन सबको अपनाने से न केवल आपको आर्थिक फायदे मिलेंगे, बल्कि आपके कार्यक्रम भी ज्यादा सार्थक हो सकते हैं।

और पढ़ें

मकर

किसी सरकारी या ऑफिशल अड़चन के कारण आपकी पदोन्नति या प्रमोशन रूक सकती है। लालफीताशाही और सरकारी कामकाज में देरी से आपके कई महत्वपूर्ण मामले लम्बित पड़े थे। आज के दिन कुछ ऐसी हलचल हो सकती है कि आपके सभी अटके हुए कार्य एकाएक बनते हुए नजर आएं।

और पढ़ें

कुंभ

इस समय आपकी ग्रहदशा कुछ प्रतिकूल चल रही है । मित्र और रिश्तेदार आपके ऊपर हावी हो रहे हैं । किसी ज्ञात या अज्ञात कारण से आपके ऊपर बढ़ते व्यय का बोझ भी आने वाला है। इस सबके लिए आपको सन्तोष और धैर्यपूर्वक परिस्थितियों से जूझना होगा। अपनी सूझबूझ और चालाकी से आप इन सब मामलों पर विजय प्राप्त कर लेंगे।

और पढ़ें

मीन

आज के दिन आपकी ग्रहदशा क्लेश और झगड़े से दूर रहने का संकेत दे रही है। कुछ ऐसा अप्रिय विवाद प्रातः काल के समय ही पैदा हो सकता है। दोपहर बाद कुछ सुलह शान्ति हो जाएगी, लेकिन मानसिक तनाव और कई प्रकार की आशंकाएं आपको सारे दिन ही बेचैन रखेंगी। किसी से अपनी बात कहकर मन का बोझ हल्का कर सकते हैं।

और पढ़ें

क्या हिन्दुस्तान के लोकतान्त्रिक इतिहास में भाजपा पहली बार पूर्ण बहुमत की और बढ़ रही है ?



View Result

स्पॉटलाइट