क्या इस काम के लिए आप भी पार्टनर पर डालते हैं दबाव!

Aug 17 2014 10:37AM (IST)
क्या इस काम के लिए आप भी पार्टनर पर डालते हैं दबाव!

दिल्ली:- हाल ही में एक ऐसी स्टडी की गई जिसे पढ़कर आप निश्‍चित तौर पर चौंक जाएंगे। वूमेंसहेल्‍थमैग्जीन ऑनलाइन पर प्रकाशित इस खबर में महिलाओं और पुरुषों की सेक्स को लेकर सोच पर स्टडी की गई। इस स्टडी में मुख्य रूप से उन हेट्रोसेक्सुअल यानी 16 से 18 आयुवर्ग के युवाओं को चुना गया जो सेक्स के बारे में अपनी पुख्ता राय रखते हैं। ब्रिटेन में की गई इस रिसर्च में सेक्स की कई क्रियाओं पर बातचीत हुई। जानिए, क्या है ये रिसर्च और क्यों ये चौंकाने वाली है।

बेशक आप इसे पसंद करते हो या नफरत करते हो लेकिन आपको इसके बारे में सोचना जरूर चाहिए। जी हां, ये रिसर्च थी ऐनल सेक्स पर। इन दिनों ऐनल सेक्स कोई टैबू नहीं रह गया है। आपको जानकर हैरानी होगी ब्रिटेन की कई लड़कियां कुछ कारणों से ऐनल सेक्स करना पसंद नहीं करती। ये रिसर्च मेडिकल जनरल बीएमजे ओपन में प्रकाशित हुई थी। इस रिसर्च को करने का कारण था ये जानना कि लोग ऐनल सेक्स के बारे में क्या सोचते हैं और क्यों इसे करना चाहते हैं?

इंग्लैंड के 16 से 18 वर्ष के 130 हेट्रोसेक्सुअल (विषमलैंगिक) महिलाओं और पुरुषों पर ये रिसर्च की गई। इस ‌स्टडी में ग्रुप और सिंगल इंटरव्यू लिए गए। प्रतिभागियों से उनकी सेक्सुअल अनुभवों और सोच को लेकर स्टडी की गई। रिसर्च में देखा गया कि महिलाओं और पुरुषों की सोच में ऐनल सेक्स के बारे में बात करने से लेकर उसे करने तक काफी अंतर दिखाई दिया। पुरुष ऐनल सेक्स सिर्फ इसीलिए करना चाहते हैं ताकि उनका सेक्स प्लेजर बढ़े और उन्हें माचो सेक्सुअल एचीवमेंट मिलें। जबकि महिलाएं इसी सोच के साथ बड़ी हो रही हैं कि इससे उन्हें अधिक दर्द होता है और उनकी रेप्यूटेशन डैमेज होती है। पुरुषों का ये भी कहना था कि वे पोर्नोग्राफी की तरह ही ऐनल सेक्स करना चाहते हैं क्योंकि ये वैजाइनल सेक्स से ज्यादा आनंद देता है।

जबकि महिलाओं का कहना है कि वे अपने पार्टनर को खुश करने ‌के लिए ऐनल सेक्स के लिए तैयार होती है। इंटरव्यू के दौरान ये बात भी सामने आई कि महिलाओं को उनके पार्टनर ऐनल सेक्स के लिए दबाव डालते हैं। उन्हें लगता है कि यदि वे ऐसा नहीं करेंगी तो उनका पार्टनर नाराज हो जाएगा। महिलाओं का ये भी कहना था कि उनका पार्टनर उन्हें ये कहकर ऐनल सेक्स के लिए राजी करता है कि यदि वे एक बार ऐनल सेक्स ट्राई करेंगी तो उन्हें अच्छा महसूस होगा। यानी पुरुष महिलाओं को ऐनल सेक्स करने के लिए राजी कर ही लेते हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बहुत से लोगों को ये पता नहीं होता कि ऐनल सेक्स से सेक्सुअल ट्रांसमिटिड इंफेक्‍शन आसानी से हो जाता है।

हालांकि ये रिसर्च यूके के कुछ व्यस्क युवाओं पर ही की गई है। ऐसे में ये रिसर्च सभी महिलाओं और पुरुषों पर लागू नहीं होती। खासतौर पर उन व्यस्क लोगों पर जो किसी रिश्ते में कमिटिड हैं। लेकिन फिर भी ये हैरानी वाली बात है कि ऐनल सेक्स को लेकर महिलाओं और पुरुषों की सोच काफी भिन्न है। बहरहाल, सेक्स थेरेपिस्ट क्रिस्टीन मिलरोड का कहना है कि अमेरिका के व्यस्क लोगों में ऐसे विचार बहुत असामान्य बात है। वैसे भी वहां ऐनल सेक्स का क्रेज लोगों में बढ़ रहा है। लेकिन इन सबके अलावा ये बात जानना महत्वपूर्ण है कि पोर्न, सेक्स एजुकेशन नहीं है। और पोर्नोग्राफी में दिखाई जाने वाली चीजें रीयल नहीं होती। सच्चाई तो ये है कि बहुत सी महिलाएं ऐनल सेक्स को लेकर बहुत उत्साहित नहीं होती। जबकि कई इसे बहुत एंज्वॉय करती हैं। कुछ इसे दर्दनाक मानती हैं जबकि कुछ इसे मजा देने वाला।

सेक्स थेरेपिस्ट क्रिस्टीन का कहना है कि कुछ भी हो लेकिन ऐनल सेक्स के लिए ना तो दबाव डाला जाना चाहिए और ना ही इसे दबाव में करना चाहिए। बेशक आप सेक्स में एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं लेकिन पार्टनर पर दबाव नहीं डालना चाहिए। जो महिलाएं ऐनल सेक्स को एंज्वॉय नहीं करती उन्हें इसे करना भी नहीं चाहिए। क्रिस्टीन आगे कहती हैं कि यदि आप ऐनल सेक्स टाई करना चाहते हैं और आपका पार्टनर भी इसके लिए तैयार है तो आपको बहुत सारा लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। शुरूआत में धीरे-धीरे इस ऐक्ट को करें। और ये सुनिश्चित कर लें कि आपके पार्टनर ने कंडोम पहना है जिससे आप और आपका पार्टनर दोनों बैक्टीरियर इंफेक्‍शन और सेक्सुअल ट्रांसमिटिड डिसीज (STDs) से बच जाए। वे एडवाइस देती हुई बताती हैं कि ऐनल सेक्स के बाद रिलैक्स करना ना भूलें। इस एक्ट को एंज्वॉय करें और पार्टनर से इस बारे में बात भी करें। ऐसे में ये ऐक्ट दोनों को एंज्वॉय देगा। याद रहे, आप उस वक्त बोलने से ना कतराएं जब आप इसे ना करना चाहें। सिर्फ पार्टनर को इससे खुशी होगी ये ना समझें।

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

सहारा के तीन विदेशी होटल खरीदेंगे ब्रुनेई के सुल्त...

एशिया के छोटे से देश ब्रुनेई के सुल्तान ने सहारा के न्यूयॉर्क स्थित होटल प्लाजा, ड्रीम होटल और लंदन स्थित ग्रॉसवेनोर होटल खरीदने की पेशकश की है। यह जानकारी इस बड़े सौदे से जुड़े कुछ लोगों ने दी है।

मुलायम के राम ने क्यों ठुकराया "अमर प्रेम" ?

अमर सिंह की सपा में वापसी के लिए लगाई जा रही अटकलों को सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने खारिज कर दिया।अमर सिंह के सपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा सपा में कोई शामिल नहीं हो रह...

इमरजेंसी के दौरान था भय का माहौल - मनमोहन सिंह

देश में बहुत अशांति थी, खासकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के कारण. इसे दिल्ली और उत्तरी प्रांतों में लागू किया गया था.’ उनका मानना था कि संजय गांधी ‘संविधान से इतर सबसे महत्वपूर्ण शक्ति’ थे.

भगवान भरोसे उत्तर प्रदेश , बढ़ते अपराध से चिंतित यू...

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने तो इस बार कमाल ही कर दिया. कुछ पुलिसकर्मियों ने सूबे की कानून-व्यवस्था के लिए हवन करवाया. वाकई में अब पुलिसवालों को भी एहसास हो गया है कि यूपी की कानून-व्यवस्था अब भगवान भरोसे है

सिंघम की दहाड़ से हिला हॉलीवुड

'सिंघम रिटर्न्‍स' की वजह से दिग्गज हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलॉन की फिल्म की रिलीज टल गई। 'सिंघम रिटर्न्‍स' की वजह से स्टैलॉन की फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स 3Ó की रिलीज डेट भारत में एक हफ्ता आगे खिसका दी गई है

योजना आयोग की जगह लेगा मोदी का स्पेशल-5 पैनल, शिवस...

अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शक्तियां लेने वाला पांच सदस्यीय थिंक टैंक योजना आयोग की जगह लेगा. अखबार ने सूत्रों के हवाले से संभावना जताई है कि पूर्व केंद्रीय मंत्...

मेष

आज का दिन संयम से काम लेने का है। लोगों को जल्दी प्रभावित करने की कला आपके अन्दर है तभी आपका व्यक्तित्व भी दिन प्रति दिन बहुआयामी होता जा रहा है। सामाजिक स्तर के कुछ कार्य ऐसे होंगे जिन्हें आज आप अपने स्तर पर करने जा रहे हैं। शाम को ही किसी पार्टी समारोह उत्सव में शरीक होना होगा।

और पढ़ें

वृष

आर्थिक संकट काफी समय से आपके पीछे पड़ा हुआ है। अब यह नौबत भी आ सकती है कि आपको अपनी जेब भारी करने के लिए किसी संस्था या बैंक से उधार लेने की नौबत आ जाए। आज के दिन इस दिशा में कुछ दौड़-भाग कर लेना काफी कारगर होगा, क्योंकि बिना परिश्रम के ठोस परिणाम नहीं मिल पाते।

और पढ़ें

मिथुन

लाभकारी समय है। युक्ति और व्यवहार से सब कुछ पा सकते हैं। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। कनिष्ठ सदस्यों अथवा संतान पक्ष के कारण परेशानी होगी। खान-पान में परहेज करवाना ही युक्ति संगत है अन्यथा अपच-अजीर्ण का प्रभाव रहेगा। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूरी रहेगी लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा।

और पढ़ें

कर्क

पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। धन,पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।

और पढ़ें

सिंह

आज का दिन शांत रहेगा। किसी लेन-देन के जल्दी निपट जाने के कारण मन को शांति रहेगी। कोई व्यक्ति फालतू की टेंशन खड़ी करने की कोशिश करेगा लेकिन आपकी समझ-बूझ से परेशानियां हल हो जाएंगी। पैसा बचाने में कामयाब होंगे। रोमांटिक पार्टनर के साथ प्यार बढ़ेगा। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनमें उत्साह और कुछ कर दिखाने के जज्बे की कमी है।

और पढ़ें

कन्या

किसी मसले पर अपने ही लोगों से बहसबाजी हो सकती है। हालांकि इन दिनों एक रहस्मय ग्रह आपकी राशि की टोह ले रहा है और इसका काम यह भी हो सकता है कि यह ग्रह आपके सभी अच्छे-बुरे कर्मों का विश्लेषण करे। अतः जहां तक हो सके किसी ऐसे काम के लिए तैयार न हों जिसमें रिस्क हो।

और पढ़ें

तुला

आपको आज किसी घनिष्ठ प्रेमी या पुराने मित्र से मेल-मिलाप बढ़ाने का अद्भुत अवसर मिलेगा। आप अपने संबंधों की गरमाहट को महसूस कर बहुत ही ताजगी और उत्तेजना का अनुभव करेंगे। आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसे रोमांटिक अवसर कभी-कभी दवा का काम कर सकते हैं।

और पढ़ें

वृश्चिक

गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आय और व्यय में संतुलन बना कर रखें। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

धनु

आज का दिन काफी सेंसिटिव है। ऑफिस में अपने जूनियर्स के साथ गरम होने से काम नहीं बनेगा। काम के बोझ को कम करने में टीमवर्क काम आएगा। किसी लम्बे प्रॉजेक्ट पर हामी भरने से पहले उसके कानूनी पक्षों की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। दिन का दूसरा भाग रिलैक्स करने में मदद करेगा। घर में अपने छोटों के व्यवहार से दिल खुश होगा और रात तक कोई अच्छी खबर मिलेगी।

और पढ़ें

मकर

आज का दिन काफी क्रिएटिव हो सकता है। अगर आप अपना कोई ऑरिजनल आइडिया लॉन्च करना चाहते हैं तो आज का दिन उसके लिए ठीक रहेगा। कुछ बेहद लुभावने ऑफर आज आपके सामने आ सकते हैं, उन्हें पहचानकर उनमें से बेस्ट डील छांटने का काम आपका होगा। अपने काम पर आज आप पहले से ज्यादा समय और ध्यान दे पाएंगे।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन आपके लिए बहुत ही व्यस्तता से भरा होगा लेकिन आप समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे। हो सकता है कोई मांगलिक कार्य भी हो जाए। परिवार के सदस्य भी आपसे खुश हो सकते हैं। जीवन में नया बदलाव भी आ सकता है। सूझ-बूझ और धैर्य से काम लें सफलता मिलेगी।

और पढ़ें

मीन

किसी पराक्रम के कार्य और पुरुषार्थ की योजनाएं बनेंगी और मित्रों का सहयोग बना रहेगा। कोई चल या अचल सम्पत्ति का पारिवारिक विवाद निपटाना आवश्यक होगा। आर्थिक पक्ष भी सुदृढ़ होगा और मनोवांछित की प्राप्ति होगी। इस दिन पारिवारिक व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए कार्य सफल होंगे और मित्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में कमी आएगी।

और पढ़ें

क्या आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से संतुष्ट हैं?


View Result

स्पॉटलाइट

  • Latest Posts