यूपी में बाढ़ का कहर, 1500 गांव प्रभावित, 28 लोगों की मौत

Aug 18 2014 4:34PM (IST)
यूपी में बाढ़ का कहर, 1500 गांव प्रभावित, 28 लोगों की मौत

नेपाल में बादल फटने से उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के कहर से अब तक 28 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने रविवार को यह जानकारी दी. आलोक रंजन ने बताया कि उत्तराखंड में भारी वर्षा और नेपाल में बादल फटने के कारण प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण प्रदेश के 9 जनपद प्रभावित हुए हैं.उन्होंने कहा कि घाघरा, शारदा, सरयू, राप्ती और अन्य सहायक नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, फैजाबाद और सिद्धार्थनगर जिले प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों को राहत प्रदान कराए जाने के लिए 73 राहत शिविर और 77 बाढ़ चौकियां स्थापित करा दी गई है.प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए लगभग 679 नावें और आर्मी के दो हेलीकॉप्टर का उपयोग कराया जा रहा है. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत दल) भी प्रभावित लोगों की मदद के लिए तैनात कर दी गई है. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों से निरंतर संपर्क रखकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ हर पल की जानकारी रखी जाए.

मुख्य सचिव ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका से सबसे ज्यादा बहराइच जिला प्रभावित हुआ है. यहां की दो तहसीलों के 202 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं और अब तक यहां 14 लोगों के मरने की खबर है.उन्होंने बताया कि इस जिले के प्रभावित क्षेत्रों के 200 से अधिक घर भी बाढ़ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.आलोक रंजन ने बताया कि बहराइच में एनडीआरएफ के अलावा पीएसी की दो प्लाटून और लगभग 300 नावों को राहत कार्य में लगाया गया है. साथ ही सेना के दो हेलीकॉप्टर पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं और राहत सामग्री बांटने में लगे हैं. अब तक बहराइच के 4800 लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया जा चुका है.

मुख्य सचिव का कहना है कि बहराइच में जल्द ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि वहां पानी का स्तर कम होने का संकेत मिला है.बाढ़ से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित जिला श्रावस्ती है जहां दो तहसीलों के 117 गांव पानी की चपेट में आ गये हैं. यहां से अब तक दो लोगों के मरने की खबर है.मुख्य सचिव ने बताया कि जहां बहराइच में पानी स्थिर हो गया है वहीं बलरामपुर में पानी का स्तर बढ़ना जारी है. यहां तीन तहसीलों के लगभग 76 गांव अब तक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. अभी तक एक मौत की पुष्टि हुई है. राहत कार्य में लगे दल ने अब तक 660 लोगों को सुरक्षित निकाला है.

आलोक रंजन ने बताया कि लखीमपुर खीरी जनपद के पांच तहसीलों के 157 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इस जिले से अब तक सात लोगों के मरने की खबर मिली है. साथ ही 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्य सचिव ने लखनऊ में एक आपातकालीन बैठक की और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किये.मुख्य सचिव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलाने और प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शासन ने 51 करोड़ रूपये भेज दिये हैं.

उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को डेढ़ लाख और गंभीर घायलों को 62 हजार रूपये मुआवजे के रूप में दिये जायेंगे. इसके अलावा पक्के मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर 70 हजार और कच्चे मकानों के लिए 17 हजार रुपए दिये जाएंगे. बाढ़ में जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ और उनकी असिंचित भूमि के लिए प्रति हेक्टेअर साढ़े चार हजार और सिंचित भूमि के लिए प्रति हेक्टेअर नौ हजार का मुआवजा दिया जायेगा.मुख्य सचिव ने बताया कि नेपाल से एक राहत भरी खबर आई है कि वहां बाढ़ के पानी का स्तर कम हो रहा है. अगर यह प्रक्रिया जारी रही तो अगले एक दो दिन में सूबे में भी पानी बढ़ना थम जाएगा.

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

मेरठ की 'मर्दानी' को सीएम का एक लाख इनाम

कचहरी मोड़ पर मंगलवार को अपने पति मनीष कुमार के लिए पांच-छह युवकों से सीधे भिडऩे वाली 'मर्दानी' ममता यादव घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को खुलकर मीडिया के सामने आई। उन्होंने पूरी घटना बयां की और बताया कि किस तरह...

मोदी राज में बढ़ीं 'सिस्टम के बलात्कार' की घटनाएं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघीय ढांचे को मजबूत करने की दलील देते हुए 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से योजना आयोग का ख्रत्म करने की घोषणा की थी। लेकिन उन्हीं प्रधानमंत्री पर महज 6 दिनों बाद 'संघीय ढांचे का ...

डीडीए की आवासीय योजना लॉन्च, 9 सितंबर तक मिलेंगे फ...

राजधानी में अपना आशियाना बनाने वालों के एक बड़ी खुशखबरी। डीडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम 2014 लॉन्च कर दी है। इस स्कीम के तहत अलग-अलग कैटिगरी के कुल 25,034 फ्लैट्स होंगे। फॉर्म 1 से 9 सितंबर तक मिलेंगे। ड्रॉ 29 अक्ट...

दरिंदगी ! पत्‍‌नी की हत्या कर कटा सिर हाथ में लिए ...

दरिंदगी की हद पार करते हुए एक व्यक्ति ने पत्‍‌नी का सिर काट डाला और उसे हाथ में लेकर कोतवाली की ओर चल पड़ा। घटना हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में हबतपुर की है। आरोपी रामचरन अंबाला में काम करता था। उसकी...

बिहार में राजनीतिक उबाल, राजीव रंजन जदयू से निलंबि...

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे विधायक राजीव रंजन को जदयू ने पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद के इशारे पर उ...

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा, नेता विपक्ष का क्य...

लोकसभा में नेता विपक्ष के पद को लेकर पैदा हुए विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि नेता विपक्ष का क्या करेंगे? जवाब के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को चार हफ्ते का...

मेष

आज का दिन संयम से काम लेने का है। लोगों को जल्दी प्रभावित करने की कला आपके अन्दर है तभी आपका व्यक्तित्व भी दिन प्रति दिन बहुआयामी होता जा रहा है। सामाजिक स्तर के कुछ कार्य ऐसे होंगे जिन्हें आज आप अपने स्तर पर करने जा रहे हैं। शाम को ही किसी पार्टी समारोह उत्सव में शरीक होना होगा।

और पढ़ें

वृष

आर्थिक संकट काफी समय से आपके पीछे पड़ा हुआ है। अब यह नौबत भी आ सकती है कि आपको अपनी जेब भारी करने के लिए किसी संस्था या बैंक से उधार लेने की नौबत आ जाए। आज के दिन इस दिशा में कुछ दौड़-भाग कर लेना काफी कारगर होगा, क्योंकि बिना परिश्रम के ठोस परिणाम नहीं मिल पाते।

और पढ़ें

मिथुन

लाभकारी समय है। युक्ति और व्यवहार से सब कुछ पा सकते हैं। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। कनिष्ठ सदस्यों अथवा संतान पक्ष के कारण परेशानी होगी। खान-पान में परहेज करवाना ही युक्ति संगत है अन्यथा अपच-अजीर्ण का प्रभाव रहेगा। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूरी रहेगी लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा।

और पढ़ें

कर्क

पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। धन,पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।

और पढ़ें

सिंह

आज का दिन शांत रहेगा। किसी लेन-देन के जल्दी निपट जाने के कारण मन को शांति रहेगी। कोई व्यक्ति फालतू की टेंशन खड़ी करने की कोशिश करेगा लेकिन आपकी समझ-बूझ से परेशानियां हल हो जाएंगी। पैसा बचाने में कामयाब होंगे। रोमांटिक पार्टनर के साथ प्यार बढ़ेगा। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनमें उत्साह और कुछ कर दिखाने के जज्बे की कमी है।

और पढ़ें

कन्या

किसी मसले पर अपने ही लोगों से बहसबाजी हो सकती है। हालांकि इन दिनों एक रहस्मय ग्रह आपकी राशि की टोह ले रहा है और इसका काम यह भी हो सकता है कि यह ग्रह आपके सभी अच्छे-बुरे कर्मों का विश्लेषण करे। अतः जहां तक हो सके किसी ऐसे काम के लिए तैयार न हों जिसमें रिस्क हो।

और पढ़ें

तुला

आपको आज किसी घनिष्ठ प्रेमी या पुराने मित्र से मेल-मिलाप बढ़ाने का अद्भुत अवसर मिलेगा। आप अपने संबंधों की गरमाहट को महसूस कर बहुत ही ताजगी और उत्तेजना का अनुभव करेंगे। आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसे रोमांटिक अवसर कभी-कभी दवा का काम कर सकते हैं।

और पढ़ें

वृश्चिक

गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आय और व्यय में संतुलन बना कर रखें। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

धनु

आज का दिन काफी सेंसिटिव है। ऑफिस में अपने जूनियर्स के साथ गरम होने से काम नहीं बनेगा। काम के बोझ को कम करने में टीमवर्क काम आएगा। किसी लम्बे प्रॉजेक्ट पर हामी भरने से पहले उसके कानूनी पक्षों की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। दिन का दूसरा भाग रिलैक्स करने में मदद करेगा। घर में अपने छोटों के व्यवहार से दिल खुश होगा और रात तक कोई अच्छी खबर मिलेगी।

और पढ़ें

मकर

आज का दिन काफी क्रिएटिव हो सकता है। अगर आप अपना कोई ऑरिजनल आइडिया लॉन्च करना चाहते हैं तो आज का दिन उसके लिए ठीक रहेगा। कुछ बेहद लुभावने ऑफर आज आपके सामने आ सकते हैं, उन्हें पहचानकर उनमें से बेस्ट डील छांटने का काम आपका होगा। अपने काम पर आज आप पहले से ज्यादा समय और ध्यान दे पाएंगे।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन आपके लिए बहुत ही व्यस्तता से भरा होगा लेकिन आप समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे। हो सकता है कोई मांगलिक कार्य भी हो जाए। परिवार के सदस्य भी आपसे खुश हो सकते हैं। जीवन में नया बदलाव भी आ सकता है। सूझ-बूझ और धैर्य से काम लें सफलता मिलेगी।

और पढ़ें

मीन

किसी पराक्रम के कार्य और पुरुषार्थ की योजनाएं बनेंगी और मित्रों का सहयोग बना रहेगा। कोई चल या अचल सम्पत्ति का पारिवारिक विवाद निपटाना आवश्यक होगा। आर्थिक पक्ष भी सुदृढ़ होगा और मनोवांछित की प्राप्ति होगी। इस दिन पारिवारिक व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए कार्य सफल होंगे और मित्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में कमी आएगी।

और पढ़ें

क्या रवि शास्त्री के टीम डायरेक्टर बनने से भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से उबर सकेगी?


View Result

स्पॉटलाइट