चंबल में कंगना रनौत को डकैतों ने घेरा !

Apr 22 2014 4:05AM (IST)
चंबल में कंगना रनौत को डकैतों ने घेरा !

मुंबई:- अपनी फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' की शूटिंग के लिए कंगना रनौत को जोखिम भी उठाना पड़ा। फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना फिल्म की यूनिट के साथ जब चंबल पहुंचीं तो डकैतों ने उन्हें घेर लिया। काफी मशक्कत के बाद टीम को इस इलाके में एंट्री मिली और उसके बाद जाकर फिल्म की शूटिंग हो पाई। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कंगना और फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के लिए चंबल रवाना हुई। सूत्रों ने बताया कि रास्ते में उन्हें कुछ डकैतों ने घेर लिया। डकैतों ने उन्हें इलाके के अंदर जाने से रोक दिया।

मुंह पर पट्टी बांधे और हाथों में मशीनगन लिए डकैतों ने जब फिल्म की यूनिट को घेरा तो उनके पसीने तो छूटने ही थे। फिल्म के एक क्रू मेंबर ने बताया, 'डकैत जानना चाहते थे कि हम किस मंशा के साथ चंबल में आए हैं। पूरी टीम घबरा गई।' मजेदार बात यह है कि टीम के साथ सुरक्षा दस्ता भी था। लेकिन इतने सारे डकैत और उनके हाथ में मशीनगन देखकर फिल्म की टीम के साथ मौजूद पुलिसवालों ने भी चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। निर्माता साई कबीर ने बताया कि, 'चंबल में हमारे साथ कई सारी अजीबो गरीब बातें हुईं। थोड़ी दूर जाने के बाद गाड़ी टोल प्लाजा में रोक दी गई। हमने डकैतों के सवालों के जवाब दिए। सारे सवाल जवाब के बाद ही डकैतों ने हमें अंदर प्रवेश करने की मंजूरी दी।'

क्रू मेंबर बताते हैं कि हमने पूरी कोशिश की थी कि इस शूटिंग के बारे में किसी को भी कानोंकान खबर न हो, ताकि लोग भीड़ न करें और आसानी से शूटिंग खत्म जाए। वैसे भी ज्यादा लोगों को इस शूटिंग के बारे में पता नहीं था। डकैत कंगना के साथ फोटो भी खिंचवाना चाहते थे, लेकिन कंगना ने विनम्रता के साथ उनके अनुरोध को टाल दिया।

प्रतिक्रिया दें



44 18 56 48

प्रमुख ख़बरें

BJP ने 'दामादश्री' रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जारी की ...

कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग रविवार को और तेज हो गई. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक फिल्म जारी करके निशाना साधा है.

साउथ कोरिया की प्रेसिडेंट वेश्या और ओबामा दलाल ?

नॉर्थ कोरिया ने रविवार को साउथ कोरिया की प्रेसिडेंट पार्क जीउन-हाई पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें वेश्या कह डाला. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पार्क का दलाल बताया.

भगवान की लहर' कांग्रेस को नहीं रोक पाई, 'मोदी लहर'...

सलमान खुर्शीद ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी देश के लिए एक 'बड़ा बखेड़ा' साबित होने वाले हैं. राम मंदिर विवाद का हवाला देते हुए खुर्शीद ने कहा कि 'जब भगवान की लहर कांग्रेस को नहीं रोक सकी, तब मोदी की लहर की क्...

देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरिया जैसा द...

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरिया जैसा दिल चा...

फारूक अब्‍दुल्‍ला की रैली की जगह के पास ब्‍लास्‍ट,...

श्रीनगर में फारूक अब्‍दुल्‍ला की रैली की जगह के पास ग्रेनेट धमाके की खबर है. हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन धमाके के बाद भगदड़ में तीन लोग घायल हो गए हैं. फारूक अब्‍दुल्‍ला सम...

लखनऊ में रामदेव के सियासी प्रचार पर रोक लगी

जिला प्रशासन ने बाबा रामदेव पर सख्ती दिखाते हुए लखनऊ में आयोजित होने वाले उनके योग शिविरों के सियासी इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह रोक 16 मई तक के लिए प्रभावी है।

मेष

भाग्य और कर्म का दुष्चक्र कभी-कभी आपको परिणाम से बहुत दूर ले जाता है। आज का दिन आपको कुछ ऐसा करके दिखाना होगा कि जो भी आपके कायदे और नीतिनिर्धारक तथ्य हैं उनके द्वारा ही आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ देर से ही सही लेकिन आपको संतोष और राहत मिल सकती है

और पढ़ें

वृष

आर्थिक संकट काफी समय से आपके पीछे पड़ा हुआ है। अब यह नौबत भी आ सकती है कि आपको अपनी जेब भारी करने के लिए किसी संस्था या बैंक से उधार लेने की नौबत आ जाए। आज के दिन इस दिशा में कुछ दौड़-भाग कर लेना काफी कारगर होगा, क्योंकि बिना परिश्रम के ठोस परिणाम नहीं मिल पाते।

और पढ़ें

मिथुन

व्यापार और कारोबार में साझेदारी और पार्टनरशिप का नया दौर आपके लिए कुछ रिस्क लेकर आ रहा है। यदि आप अपने बलबूते पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो यह भी जरूरी नहीं है कि आप दूसरों की मदद से ही आगे उठ पाएंगें। बेहतर होगा कि आप अपने अकेले रास्ते को ही तय करने की तरकीब अपनाएं।

और पढ़ें

कर्क

कुछ पुराने कामकाज और लेन-देन के मामले आज के दिन आपको छिटपुट लाभ दे सकते हैं। यदि आप ईमानदारी और कर्मठता से चलें तो आने वाले समय में भी आपका दबदबा अपने कार्यक्षेत्र में कायम रहेगा। अच्छा यही होगा कि आपके संरक्षण में चल रहे कामधंधे जारी रहें। यही एकमात्र ऐसा स्रोत है जो आपको आगे के समय में भी विजयी बना सकता है।

और पढ़ें

सिंह

घर-परिवार के अच्छे माहौल के बावजूद कुछ मानसिक तनाव आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। यहां पर एक ऐसी भी अड़चन है जो आपके गले में हड्डी बनकर अटक सकती है। यदि आप अपने शुभचिन्तकों और हमदर्दों को ऐसी बात बता भी दें वे भी आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। इसी उलझन में दिन बीत जाएगा।

और पढ़ें

कन्या

क्लेश कार्य और झगड़े वाला गोचर आज के दिन भी जारी रहेगा। जिन लोगों पर आप भरोसा करेंगे, वही लोग आपको देखकर अपना रास्ता बदल लेंगे। यदि आपके पास यथेष्ट शक्ति और धैर्य का अभाव है तो उसे एकजुट करने में अपनी ताकत को लगा सकते हैं। अपनी लड़ाई आपको अकेले ही लड़नी होगी।

और पढ़ें

तुला

अपने आसपास और निकट दूर की छवि को सुधारने में आज का दिन आपके लिए कुछ नई तरकीब लेकर आ रहा है। आपके द्वारा किया जाने वाला पराक्रम और परोपकार किसी हद तक एक हथियार बनकर आपकी रक्षा कर सकता है। यदि इस समय आपकी इमेज सुधर जाए तो आगे का वक्त आपका सही रहेगा।

और पढ़ें

वृश्चिक

आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको ज्यादा माथा-पच्ची नहीं करनी पड़ेगी। सहजरूप में ही आपके द्वारा निवेश किया गया धन एक अच्छे लाभ की शक्ल लेकर आ रहा है। इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे काम-धंधे भी आपके लिए धन प्रदायक सिद्ध होते हैं । यदि आप सजग होकर अपने पूंजी निवेश को भविष्य के लिए प्रयोग में लाएं तो आगे चलकर और भी अच्छे लाभ आपको मिल जाएंगे।

और पढ़ें

धनु

आज का दिन आपके लिए कई प्रकार की उपलब्धियों से सराबोर रहेगा। एक ओर जहां आपके कार्य क्षेत्र में प्रगति नजर आएगी, दूसरी ओर आपकी कार्यशैली की भी लोग तारीफ करेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि कोई अचानक लाभ आज आपको सांयकाल तक मालामाल कर दे या आपके अर्थ संकट को दूर कर दे।

और पढ़ें

मकर

कुछ समय के लिए आपके ऊपर बढ़ते खर्च का बोझ लगातार जारी है । आज भी कुछ ऐसी ही संभावनाएं दिखाई पड़ रही हैं, आपके स्वास्थ्य और घरेलू जरूरत को पूरा करने में आपका बजट डामाडोल हो सकता है। ऐसी स्थिति में अपनी जमा-पूंजी को बाहर निकालने में संकोच न करें, क्योंकि समय की मांग यही है।

और पढ़ें

कुंभ

इस वक्त आपके दिमाग में कई प्रकार के कार्य और मसले एक साथ चल रहे हैं, इन सब मामलों में कायमाबी के लिए आपको एकाग्र होकर सोच विचार करना होगा। आपकी अन्तरात्मा और दूरदृष्टि से जो भी मनसूबे फिलहाल कामयाबी की ओर जा रहे हैं, उन पर आज सांयकाल तक कुछ न कुछ उपलब्धि हो ही जाएगी।

और पढ़ें

मीन

आज के दिन आपका करियर और कारोबार कुछ अच्छे हालात लेकर आ रहा है। एक संगठन और शक्ति के रूप में आपकी कार्यशैली हमेशा ही कुछ न कुछ बदलाव और नए तौर-तरीकों को अपनाने से सफलता के शिखर तक पहुंच जाती है। संभवतः ऐसे ही परिणाम आज भी आपको मिल सकते हैं।

और पढ़ें

क्या केजरीवाल या अन्य मोदी को वाराणसी में चुनौती दे पायेंगे?



View Result

स्पॉटलाइट