सउदी अरब में पांच ‘भारतीयों’ को यातनाएं दी गईं, जिंदा दफन किया गया

Mar 1 2014 3:02AM (IST)
सउदी अरब में पांच ‘भारतीयों’ को यातनाएं दी गईं, जिंदा दफन किया गया

सउदी अरब में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 3 लोगों ने कोर्ट में कबूल किया है कि उन्होंने चार साल पहले एक खेत में पांच एशियाई मजदूर (भारतीय होने की संभावना) को यातनाएं दीं और फिर जिंदा दफन कर दिया था.

‘अरब न्यूज’ के मुताबिक कतीफ जनरल कोर्ट में तीन लोगों ने बुधवार को कबूल किया कि उन्होंने पांच एशियाई मजदूरों को घंटों तक यातनाएं देने के बाद जिंदा दफन कर दिया था. एशियाई मजदूरों के सड़े गले शव इस महीने की शुरुआत में सउदी अरब के पूर्वी प्रांत के कतीफ के सफवा के एक खेत में पाया गया था. उनकी मौत 2010 में हुई थी.

एक सूत्र ने कहा कि पूर्वी प्रांत की पुलिस ने इन हत्याओं के सिलसिले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. खबर में कहा गया कि संदिग्धों में प्रवासी और स्थानीय नागरिक शामिल हैं. उन्हें सफवा पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है. एक व्यक्ति ने चार साल पुरानी इस घटना के बारे में कहा कि वह शराब और नशीली दवाओं का सेवन करते हुए एक मित्र के साथ घूम रहा था तभी उसके पास रात करीब दस बजे एक अन्य दोस्त का फोन आया जिसने तुरंत खेत पर आने को कहा. इस व्यक्ति ने कोर्ट को बताया, ‘जब हम खेत पर पहुंचे, हमने शराब पी. हमने पांच मजदूर देखे जिनके हाथ सीट से बंधे हुए थे. जब मेरे साथ वाले दोस्त ने पूछा कि उन्हें क्यों बांधा गया है, हमारे मेजबान ने कहा कि इनमें से एक ने उसके प्रायोजक की बेटी और अन्य महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया.’

उसने कहा, ‘मैंने देखा कि जब हम शराब पीने और नशा करने अन्य कमरे में गये तो पांच भारतीय मजदूर बंधे थे और अचेत थे. जब हम शराब पी रहे थे, मैंने एक को चिल्लाते हुए सुना इसलिए मैंने बाहर जाकर उसके थप्पड़ मारा.’ इस व्यक्ति ने कबूल किया कि इनमें से तीन ने मजदूरों की शराब पीते हुए पिटाई की.इसके बाद उसने कहा कि हमने उन्हें उनके पहचान पत्रों के साथ ही जिंदा दफन कर दिया. सुबह की नमाज के समय के कारण मेरा दोस्त और मैं खेत से चला गया जबकि हमारा मेजबान अकेला वहीं था. अली हबीब नाम के व्यक्ति को इस इलाके की खुदाई के वक्त पीड़ितों के कंकाल मिले.

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

मुजफ्फरपुर की हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी ने बिहा...

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में हुंकार रैली में नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला.

मुज़फ्फरनगर में तक़रीबन 250 डॉक्टर अनिश्चित काल के ल...

आशीष कुमार, मुज़फ्फरनगर:- कानपुर में जूनियर डॉकटरों के साथ हुई पुलिस बर्बरता के खिलाफ पुरे उत्तर प्रदेश के डॉकटरों में बेहद नाराज़गी नज़र आ रही है जिसके चलते आज मुज़फ्फरनगर में तक़रीबन 250 डॉक्टर अनिश्चित काल के

चौधरी वेद पाल अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ इनेलो मे...

करनाल के रहने वाले हरियाणा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से 3 दिन पहले इस्तीफा दे चुके चौधरी वेद पाल आज अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ इनेलो में शामिल हो गए , ...

अंबानी की एक जेब में मोदी, दूसरी में राहुल

कानपुर: 'आप' के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को

देश में मोदी की हवा नहीं

कानपुर:आप के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की कोई हवा नहीं है। सिर्फ इलेक्ट्रानिक मीडिया हवा दिखा रही है। हवा तो सिर्फ आम आदमी के गुस्से और व्यवस्था परिवर्तन की ह...

फारुक के विवादास्पद बयान पर बवाल, कहा- कश्मीरी 'चो...

हाल के दिनों में नेताओं के विवादास्पद बयानों की तो जैसे बाढ़ आ गई है। अब केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला के एक बयान पर बवाल मचना शुरू हो गयाहै।फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी 'चोर' नहीं 'महाचोर' हैं

मेष

व्यर्थ के संदेह और तर्क-वितर्क में समय और धन की हानि होगी। नियोजित कार्यक्रम भी सफल होंगे और आर्थिक लाभ का सुअवसर भी आएगा। लाभ की आशा रहेगी। किसी फिल्मी हस्ती से मेल-मुलाकात होगी। सौदे में कठिनाई होगी। हो सकता है कि यात्रा निरस्त करनी पड़े। पुराने दोस्त के आगमन से परिवार में व्यस्तता बढ़ेगी।

और पढ़ें

वृष

पक्ष और विपक्ष के लोगों का सहयोग मिल सकता है। किसी महत्वाकांक्षा की शुरुआत होगी। अकारण पड़ने वाले व्यवधान से लाभ मार्ग प्रभावित होगा। परिश्रम की आवश्यकता है जिससे सक्रिय हुए विरोधी परास्त होंगे। व्यय भार बढ़ेगा। निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी। कोई शुभ समाचार आपके उत्साह को बढ़ाएगा जिससे काम बनेगा।

और पढ़ें

मिथुन

लाभकारी समय है। युक्ति और व्यवहार से सब कुछ पा सकते हैं। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। कनिष्ठ सदस्यों अथवा संतान पक्ष के कारण परेशानी होगी। खान-पान में परहेज करवाना ही युक्ति संगत है अन्यथा अपच-अजीर्ण का प्रभाव रहेगा। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूरी रहेगी लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा।

और पढ़ें

कर्क

कुछ आर्थिक और पारिवारिक संकोच अभी आपको दबाव में रखेंगे। परिवर्तन की आशंका भी रहेगी। अधिक उत्साह और तत्परता से कार्य बिगड़ सकता है। असफलता के कारण दुख होगा। शुभ संदेश भी आएगा व पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। अनावश्यक शंकाओं से बचें। गलत तरीके से धन अर्जित न करें। यात्रा आवश्यक होगी।

और पढ़ें

सिंह

पारिवारिक विषमताएं सिर उठा सकती हैं। मान-सम्मान भी बढ़ेगा और अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति भी होगी। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी से अनबन के कारण व्यवहार व विचारों में परिवर्तन करना होगा। आपके द्वारा किए गए कार्यों का विरोध होगा। परिवार की समस्याओं के सम्बंध में कोई गलत निर्णय लेना कठिन होगा।

और पढ़ें

कन्या

दौड़भाग और परिश्रम के बाद वांछित लाभ होगा। कार्यक्षेत्र की प्रक्रियाओं में व्यस्तता रहेगी। दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है। मानसिक परेशानी के चलते मन कुंठाग्रस्त रहेगा। कुछ अधूरे कार्य आपको निपटाने होंगे। प्रियजनों से भेंट होगी। व्यय की पूर्ति होगी। सुख व दुख को समान समझकर सब कुछ भाग्य पर छोड दें। सब अपने आप ठीक होगा।

और पढ़ें

तुला

सहज ही सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे। अच्छे दिनों का संयोग मन को प्रफुल्लित करेगा। कार्यसाधक गतिविधियां होंगी और वित्तीय लाभ भी यथेष्ट रूप में होगा। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यापार व व्यवसाय से सम्बंधित कई अनुभव होंगे। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों की विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी। यात्राएं होंगी।

और पढ़ें

वृश्चिक

उत्सव व त्योहार में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। मित्रों व बंधुजनों के कारण तनाव होने से घर में भी क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा, इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो। संतान के प्रति थोड़ा चिंतित होंगे पर समझदारी से काम लें।

और पढ़ें

धनु

कार्यक्षेत्र में आपकी धाक जमेगी व एक के बाद एक मामले सुलझते चले जाएंगे। धर्म-कर्म के प्रति श्रद्धा जागृत होगी और किसी महान हस्ती के दर्शन लाभ भी होंगे। उदर और आंख के कष्ट के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा जिससे कार्यक्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। समय के अनुसार चलने से आप उन्नति करेंगे वरना समय आपको पीछे छोड़ देगा।

और पढ़ें

मकर

दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। विपरीत योनि का सहयोग मिलेगा। जटिल कार्यों का निष्पादन होगा और लाभदायक उपक्रमों का संचालन भी होगा। मानसिक उलझनों के कारण सिर दर्द की आशंका रहेगी या फिर संतान पक्ष की चिंता रहेगी। पड़ोसियों के कारण कुछ परेशानी हो सकती है। बेहतर होगा कि उनसे बनाकर रखें तभी सहायता मिलेगी।

और पढ़ें

कुंभ

आज अचानक ही वाहन और आवास संबंधी समस्याएं सिर उठा सकती हैं। शुभ संदेश आने से उत्साह बढ़ेगा और मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होगा। दाम्पत्य संबंधों में पूर्ण सहयोग व विश्वास अनुभव करेंगे। स्वजनों का भी सहयोग मिलेगा। पहले व तीसरे दिन पारिवारिक अशांति रहेगी, इसलिए महत्वपूर्ण निणर्य उससे पहले ही ले लें। मित्रों का सहयोग बना रहेगा।

और पढ़ें

मीन

किसी पराक्रम के कार्य और पुरुषार्थ की योजनाएं बनेंगी और मित्रों का सहयोग बना रहेगा। कोई चल या अचल सम्पत्ति का पारिवारिक विवाद निपटाना आवश्यक होगा। आर्थिक पक्ष भी सुदृढ़ होगा और मनोवांछित की प्राप्ति होगी। इस दिन पारिवारिक व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए कार्य सफल होंगे और मित्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में कमी आएगी।

और पढ़ें

क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद भाजपा को सरकार बनाने के लिए पहल करनी चाहिए?



View Result

स्पॉटलाइट