चले..चले रे कांवड़िया शिव के धाम

Feb 26 2014 6:08AM (IST)
चले..चले रे कांवड़िया शिव के धाम

अलीगढ़ : हर तरफ जयघोष की गूंज है, महाशिवरात्र को लेकर शिव भक्तों में उत्साह है। शिवालयों में अभिषेक की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा भक्त पूजन कर सकें। इधर, कांवड़ियों का रुख गंगा घाट की ओर जो चुका है,जिन्हें यातायात की भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं,जो शिव भक्त गंगा घाट से कांवड़ लेकर वापस अपने घरों की ओर चल दिये हैं,उनकी जगह-जगह सेवा के लिए भक्तों ने शिविर लगा रखे हैं,जहां खान-पान के साथ नाच-गान के दौर ने पूरी रात सड़कों को जगा रखा हैं।

गंगा की ओर रवानगी

चूंकि शिवरात्रि का महापर्व गुरुवार को मनाया जाना है,इसलिए जनपद के शहरी एवं देहाती इलाकों के साथ ओर पास के भक्तों का कांवड़ लाने के लिए गंगा घाट की ओर रवाना होने का क्रम दिन भर जारी रहा। उमड़ते जन सैलाब से रोडवेज के वैकल्पिक सभी इंतजाम चरमरा कर रह गये। भक्तों को रोडवेज और प्राइवेट बसों और डग्गेमार वाहनों में छतों तक ठुंस कर जाना पड़ा। मंगलवार देर रात वाहन नहीं मिले तो गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से रामघाट,नरौरा और राजघाट तक टेंपो करके जाने को विवश होना पड़ा।

सड़कों पर सेवा शिविर

नगर में ऐसी कोई सड़क नहीं, जहां कांवड़ियों की कतार न लगी हो। हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज है। सड़क किनारे सेवा शिविर लगाए गए हैं जहां आराम करने के साथ ही खान-पान की व्यवस्था भी है। सबसे ज्यादा शिविर रामघाट रोड पर शहर से लेकर रामघाट,राजघाट और नरोरा तक लगाये गये हैं। इस क्रम में रामघाट रोड स्थित पराग डेयरी के बाहर आस्था संस्था शिविर लगा है। मीनाक्षी पुल के नजदीक श्री अमरनाथ सेवा मंडल का शिविर है। ताला नगरी पर दैनिक जागरण द्वारा लगाए गए सेवा शिविर में रातभर कांवड़िये उमड़ते रहे।

शिवालयों में तैयारियों के दौर श्री खेरेश्वर धाम

श्री खेरेश्वर धाम में सर्वाधिक भक्त पहुंचते हैं। बुधवार रात 12 बजे पट खोल दिए जाएंगे। दिन में शिव-पार्वती विवाह होगा। धाम में इस बार कांवड़ियों के लिए अलग से द्वार और रास्ता बनाया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ठा. सत्यपाल सिंह ने बताया कि पिछले साल पांच लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया था। इस बार भी इतने ही श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। सुरक्षा के लिए 20 सीसीटीवी कैमरों लगे हैं। 200 स्वयं सेवक व्यवस्था देखेंगे।

श्री अचलेश्वर धाम

महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। बैरिकेडिंग कर प्रवेश-निकासी की व्यवस्था की गई है। श्री अचलेश्वर सेवा समिति के महामंत्री अनिल बजाज ने बताया 26 फरवरी की रात 9 बजे से कांवड़ियों की सेवा शुरू हो जाएगी। 100 स्वयं सेवक लगेंगे। मंदिर में सात दिनों तक कार्यक्रम होंगे। यहां 26 को कांवड़िया सेवा रात 9 बजे शुरू होगी, 28 को शिव-पार्वती शोभायात्रा शाम 7 बजे से निकाली जाएगी। दो मार्च को अखंड भंडारा दोपहर 2 बजे से होगा, चार मार्च को सुंदर कांड का पाठ व महाआरती का आयोजन तय है।

श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर

जयगंज के श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में 26 फरवरी रात 12 बजे से कांवड़िये जलाभिषेक करेंगे। 27 फरवरी की शाम 4 बजे गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी। महाशिवरात्रि के दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। शहर में अन्य शिवालयों में तैयारियां अंतिम दौर में है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम में एडीएम सिटी अवधेश तिवारी और एसपी सिटी पंकज पांडेय ने निरीक्षण किया। इसके बाद श्री अचलेश्वर धाम में तैयारियों का जायजा लिया।

सफाई व्यवस्था का जायजा

मेयर शकुंतला भारती व नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को क्वार्सी से खेरेश्वर धाम और अचलेश्वर धाम तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बैठक कर निर्देश दिए कि मंदिरों तक जाने वाली प्रमुख सड़कों पर चूना डाला जाए। कर्मचारी तैनात किए जाएं, जो कूड़ा गिरते ही उसे उठा लें।

दो दिन नहीं बिकेगा मांस

बुधवार और गुरुवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बंदी के आदेश दिए हैं। उन लोगों को आगाह किया है, जो सड़क किनारे मीट-मछली बेचते हैं।

जांच करने वाला कोई नहीं

श्री खेरेश्वर धाम में मेला लगेगा। खाने-पीने की चीजें तो बिकेंगी ही, झूले भी होंगे। यहां झूलों की तकनीकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। कोई हादसा न हो, इसके मद्देनजर झूलों की जांच की व्यवस्था होनी चाहिए।

महंगाई ने मारा व्रत के सामान के रेट बढ़े

अलीगढ़ : व्रत के सामान पर महंगाई की काली छाया पड़ रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

किराना व्यवसायी शोभित अग्रवाल ने बताया कि काली मिर्च सबसे अधिक महंगी हुई है। 400 रुपये की बजाय 650 रुपये किलो हो गई है। ब्रांडेड देसी घी साढ़े तीन सौ रुपये किलो है। सिंघाड़ा पिछले वर्ष 80 रुपये था, अब 95 रुपये किलो है। समा चावल 70 से उठकर 80 रुपये प्रति किलो है।

कुछ चीजें सस्ती भी हुई हैं। पिछले वर्ष चीनी 35 रुपये थी, इस साल 31 रुपये किलो है। सेंधा नमक के भाव जस के तस हैं। इस साल भी 10 रुपये ही है।

रोडवेज की 55 बसें

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एचएस गावा के अनुसार अलीगढ़- रामघाट रोड पर पहले से ही चालीस रोडवेज बसें चलती हैं,लेकिन कांवड़ मेला के मद्देनजर अलीगढ़,अतरौली और नरौरा डिपो की 15-15 बसें बढ़ा दी गयी हैं। अधिकारियों की चेकिंग टीम भी गठित की हैं। इस टीम का दायित्व भटकते यात्रियों को रोडवेज बसें उपलब्ध कराना भी हैं।

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

सस्पेंस खत्म, चुनाव आयोग 5 मार्च को करेगा लोकसभा च...

पूरे देश की निगाहें इस समय लोकसभा चुनाव की तारीखों के होने वाले ऐलान की ओर टिकी हुई हैं. अब सस्‍पेंस खत्‍म होने को ही है. चुनाव आयोग 5 मार्च (बुधवार) को सुबह साढ़े 10 बजे चुनाव और इस पूरी कवायद से जुड़ी अहम तार...

SC से फटकार के बाद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल,...

सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को मंगलवार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। रॉय 11 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक हमें कोई ठोस जवाब नहीं मिल जाता तब ...

गीतिका खुदकुशी केस: गोपाल कांडा को जमानत मिली

एयर होस्टेस आत्महत्या मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांड को अदालत ने जमानत दे दी।

ये क्या..बिना कोई गेंद किए इस गेंदबाज ने लुटाए 8 र...

एशिया कप के आठवें मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश की बीच भिड़ंत के दौरान एक अजीब चीज देखने को मिली। मैच के दौरान 11वां ओवर फेंकने के लिए पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने अब्दुर रहमान को बुलाया और रहमान जब वा...

जुदा होने के डर से दो लड़कियों ने खाया जहर, एक की म...

मेरठ में दो युवतियों ने आपस में शादी न होने से खफा होकर जहर खा लिया। इससे एक की तो मौत हो गई जबकि दूसरी मौत से संघर्ष कर रही है। दोनों युवतियां शादी कर साथ में रहना चाहती थीं लेकिन उनके परिवार वाले इसके लिए राज...

दंगो की जाँच के लिए मुज़फ्फरनगर पंहुचा जाँच दल

मुज़फ्फरनगर दंगो की जाँच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त एक सदस्ये जाँच दल मुज़फ्फरनगर पहुच चुका है जो मुज़फ्फरनगर में दंगो से समन्धित शिकायतकर्ताओ के बयान दर्ज करेगा गौरतलब है की उत्तर प्रदेश सरकार द्व...

मेष

आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा। रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें। यात्रा में अपने सामान के प्रति सचेत रहें, चोरी या खोने की आशंका है। अप्रिय समाचार मिल सकता है।

और पढ़ें

वृष

जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा। रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा। किसी बहुमूल्य वस्तु के पाने की अभिलाषा पूरी होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

मिथुन

रोजी रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी। प्रेम, प्रसंग प्रगाढ़ होंगे। वाहन प्रयोग में सावधानी रखें।

और पढ़ें

कर्क

व्यावसायिक योजना सफल होगी। धन, पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। चली आ रही समस्या का समाधान होगा।

और पढ़ें

सिंह

पारिवारिक विषमताएं सिर उठा सकती हैं। मान-सम्मान भी बढ़ेगा और अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति भी होगी। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी से अनबन के कारण व्यवहार व विचारों में परिवर्तन करना होगा। आपके द्वारा किए गए कार्यों का विरोध होगा। परिवार की समस्याओं के सम्बंध में कोई गलत निर्णय लेना कठिन होगा।

और पढ़ें

कन्या

दौड़भाग और परिश्रम के बाद वांछित लाभ होगा। कार्यक्षेत्र की प्रक्रियाओं में व्यस्तता रहेगी। दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है। मानसिक परेशानी के चलते मन कुंठाग्रस्त रहेगा। कुछ अधूरे कार्य आपको निपटाने होंगे। प्रियजनों से भेंट होगी। व्यय की पूर्ति होगी। सुख व दुख को समान समझकर सब कुछ भाग्य पर छोड दें। सब अपने आप ठीक होगा।

और पढ़ें

तुला

सहज ही सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे। अच्छे दिनों का संयोग मन को प्रफुल्लित करेगा। कार्यसाधक गतिविधियां होंगी और वित्तीय लाभ भी यथेष्ट रूप में होगा। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यापार व व्यवसाय से सम्बंधित कई अनुभव होंगे। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों की विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी। यात्राएं होंगी।

और पढ़ें

वृश्चिक

उत्सव व त्योहार में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। मित्रों व बंधुजनों के कारण तनाव होने से घर में भी क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा, इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो। संतान के प्रति थोड़ा चिंतित होंगे पर समझदारी से काम लें।

और पढ़ें

धनु

कार्यक्षेत्र में आपकी धाक जमेगी व एक के बाद एक मामले सुलझते चले जाएंगे। धर्म-कर्म के प्रति श्रद्धा जागृत होगी और किसी महान हस्ती के दर्शन लाभ भी होंगे। उदर और आंख के कष्ट के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा जिससे कार्यक्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। समय के अनुसार चलने से आप उन्नति करेंगे वरना समय आपको पीछे छोड़ देगा।

और पढ़ें

मकर

दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। विपरीत योनि का सहयोग मिलेगा। जटिल कार्यों का निष्पादन होगा और लाभदायक उपक्रमों का संचालन भी होगा। मानसिक उलझनों के कारण सिर दर्द की आशंका रहेगी या फिर संतान पक्ष की चिंता रहेगी। पड़ोसियों के कारण कुछ परेशानी हो सकती है। बेहतर होगा कि उनसे बनाकर रखें तभी सहायता मिलेगी।

और पढ़ें

कुंभ

आज अचानक ही वाहन और आवास संबंधी समस्याएं सिर उठा सकती हैं। शुभ संदेश आने से उत्साह बढ़ेगा और मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होगा। दाम्पत्य संबंधों में पूर्ण सहयोग व विश्वास अनुभव करेंगे। स्वजनों का भी सहयोग मिलेगा। पहले व तीसरे दिन पारिवारिक अशांति रहेगी, इसलिए महत्वपूर्ण निणर्य उससे पहले ही ले लें। मित्रों का सहयोग बना रहेगा।

और पढ़ें

मीन

किसी पराक्रम के कार्य और पुरुषार्थ की योजनाएं बनेंगी और मित्रों का सहयोग बना रहेगा। कोई चल या अचल सम्पत्ति का पारिवारिक विवाद निपटाना आवश्यक होगा। आर्थिक पक्ष भी सुदृढ़ होगा और मनोवांछित की प्राप्ति होगी। इस दिन पारिवारिक व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए कार्य सफल होंगे और मित्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में कमी आएगी।

और पढ़ें

क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद भाजपा को सरकार बनाने के लिए पहल करनी चाहिए?



View Result

स्पॉटलाइट