गौ मांस के साथ आरोपी गिरफतार, विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता का परिणाम

Aug 9 2014 12:27PM (IST)
गौ मांस के साथ आरोपी गिरफतार, विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता का परिणाम

डा.एल.एन.वैष्णव, दमोह:- गौ मांस की एक बडी मंडी के नाम से प्रदेश में विख्यात दमोह नगर में एक अधेड युवक को लगभग एक मन गौ मांस के साथ गिरफतार कर लिया गया है। विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं की सक्रियता का परिणाम सामने आया और आरोपी को गौ मांस के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी हसीब कुरेशी अपनी पत्नि को मोटर साईकिल पर बैठाकर दो बेगों में गौ मांस को ले जा रहा था। सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया एवं पुलिस को सूचना दी जिस पर उसको गौ मांस सहित गिरफतार कर लिया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई दशक से चली आ रही गौ हत्या एवं मांस के विक्रय एवं निर्यात के लिये पहचानी जाने वाली दमोह की कसाई मंडी में लगातार आज भी उक्त कार्य जारी है जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा गौ हत्या एवं मांस के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। कानून के जानकारों की माने तो उक्त कार्य करने एवं सहयोगी दोनो के लिये कडी सजा के प्रावधान हैं। देखा जाये तो यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार गौ माता को असमय काल के गाल में पहुचाने के तरीके अपनाते हुये एक वर्ग विशेष के कुछ लोग अपना कार्य करने में लगे हुये हैं। सूत्रों की माने तो अगर शीघ्र ही गौ हत्या को रोकने के मामले में प्रशासन कदम नहीं उठाता है तो आंदोलनो का सामना उसे करना पड सकता है।

तीन माह में सात बार

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत तीन माह के अंदर सात बार गौ मांस को पकडा गया वह भी विहिप,बजरंग दल एवं हिन्दुवादी संगठनों में कार्य रहे कार्यकर्ताओं की सक्रियता के चलते। जबकि विचारणीय प्रश्र यह है कि पुलिस को इसमें सफलता स्वयं क्यों नहीं मिल पा रही है? सूत्रों की माने तो विभाग के नाम पर धब्बे का कार्य करने वाले कुछ लोग इसमें सक्रियता निभाते रहते हैं जिनके कारण जहां एक ओर उक्त गौ हत्या एवं मांस का धन्धा फल पूल रहा है?

बंद पडी पुलिस चौकी

कसाई मंडी में बर्षों पूर्व प्रारंभ की गयी पुलिस चौकी लम्बे अरसे से बंद पडी है। ज्ञात हो कि तत्कालीन कलेक्टर डा.पवन कुमार शर्मा ने उक्त चौकी को प्रारंभ करवाया था उनके स्थानांतरण होते ही इसको बंद करवा दिया गया। सूत्रों की माने तो वोट बैंक की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने तथा पुलिस विभाग के नाम पर धब्बे का कार्य करने वाले कुछ लोगों ने उक्त चौकी को बंद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया था।

आरोपी हिरासत में मामला दर्ज

उक्त गौ मांस के मामले में आरोपी हसीब कुरेशी पिता हनीफ कुरेशी उम्र 45 बर्ष निवासी बजरिया वार्ड नं.07 एवं उसकी पत्नि श्रीमती अंजू बेगम उम्र 40 बर्ष को गौ मांस के दो बेगों के साथ गिरफतार कर लिया गया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एन के त्रिपाठी ने बतलाया कि आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 635/2014 धारा 3/9 गौ वध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। गौ मांस के परीक्षण के लिये पशु चिकित्सक डा.बीएन पटैल ने अपनी कार्यवाही पूर्ण की है।

कानून-व्यवस्था पर नजर

वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे तथा अपराधों पर अंकुश लगे यह हमारा प्रयास है। किसी भी हाल में अपराधियों को छोडा नहीं जायेगा। कसाई मंडी की पुलिस चौकी को पुन: प्रारंभ करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। अपराध करने एवं उसके सहयोगी के रूप में जो सामने आयेगा किसी भी कीमत पर वह बख्शा नहीं जायेगा।

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

लेह में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कश्मीर में...

ढाई महीने में जम्मू-कश्मीर की अपनी दूसरी यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंच गए हैं. पीएम ने लेह-श्रीनगर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया. इस लाइन के जरिए लद्दाख क्षेत्र देश के उत्तरी ग्रिड से जुड़ जाए...

जानिए! कब-कब और क्यों सुलगा अखिलेश यादव का यूपी

उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के हालात पर दुनिया भर में सवाल खड़े हो रहे हैं। आए दिन दंगे-फसादों की खबरें आम हो गई हैं। यूपी को कभी सौहार्द की मिसाल के तौर पर जाना जाता था । लेकिन अब इस क्षेत्र का माहौ...

PM मोदी के कश्मीर दौरे से पहले बड़ा आंतकी हमला, बी...

ढाई महीने में जम्मू-कश्मीर की अपनी दूसरी यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंच गए हैं. पीएम की यात्रा को लेकर सियासी गहमागहमी है, वहीं, दौरे से ऐन पहले सूबे में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में बीएसए...

आज नई टीम का ऐलान कर सकते हैं BJP अध्यक्ष अमित शाह...

भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष अमित शाह की नई टीम का ऐलान मंगलवार को हो सकता है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले शाह की नई टीम का ऐलान जल्द ...

लालू के सुझाव पर माया और मुलायम ने सुनाया फैसला

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की उत्तर प्रदेश में मायावती और मुलायम को भी हाथ मिलाकर भाजपा के खिलाफ लड़ने की अपील को दोनों दलों ने खारिज कर दिया है। दोनों दल प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर प...

कश्मीरी पंडितों का दर्द सुन आडवाणी ने भी तोड़ी चुप...

आम तौर पर बेवजह के हंगामे, महत्वहीन और बोझिल चर्चाओं में डूबे रहने वाले लोकसभा में सोमवार को कश्मीरी पंडितों की मार्मिक स्थिति पर दिल छू लेने वाली चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत करने वाली टीआरएस की कविता कलवकुंतला ...

मेष

आज का दिन संयम से काम लेने का है। लोगों को जल्दी प्रभावित करने की कला आपके अन्दर है तभी आपका व्यक्तित्व भी दिन प्रति दिन बहुआयामी होता जा रहा है। सामाजिक स्तर के कुछ कार्य ऐसे होंगे जिन्हें आज आप अपने स्तर पर करने जा रहे हैं। शाम को ही किसी पार्टी समारोह उत्सव में शरीक होना होगा।

और पढ़ें

वृष

आर्थिक संकट काफी समय से आपके पीछे पड़ा हुआ है। अब यह नौबत भी आ सकती है कि आपको अपनी जेब भारी करने के लिए किसी संस्था या बैंक से उधार लेने की नौबत आ जाए। आज के दिन इस दिशा में कुछ दौड़-भाग कर लेना काफी कारगर होगा, क्योंकि बिना परिश्रम के ठोस परिणाम नहीं मिल पाते।

और पढ़ें

मिथुन

लाभकारी समय है। युक्ति और व्यवहार से सब कुछ पा सकते हैं। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। कनिष्ठ सदस्यों अथवा संतान पक्ष के कारण परेशानी होगी। खान-पान में परहेज करवाना ही युक्ति संगत है अन्यथा अपच-अजीर्ण का प्रभाव रहेगा। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूरी रहेगी लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा।

और पढ़ें

कर्क

पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। धन,पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।

और पढ़ें

सिंह

आज का दिन शांत रहेगा। किसी लेन-देन के जल्दी निपट जाने के कारण मन को शांति रहेगी। कोई व्यक्ति फालतू की टेंशन खड़ी करने की कोशिश करेगा लेकिन आपकी समझ-बूझ से परेशानियां हल हो जाएंगी। पैसा बचाने में कामयाब होंगे। रोमांटिक पार्टनर के साथ प्यार बढ़ेगा। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनमें उत्साह और कुछ कर दिखाने के जज्बे की कमी है।

और पढ़ें

कन्या

किसी मसले पर अपने ही लोगों से बहसबाजी हो सकती है। हालांकि इन दिनों एक रहस्मय ग्रह आपकी राशि की टोह ले रहा है और इसका काम यह भी हो सकता है कि यह ग्रह आपके सभी अच्छे-बुरे कर्मों का विश्लेषण करे। अतः जहां तक हो सके किसी ऐसे काम के लिए तैयार न हों जिसमें रिस्क हो।

और पढ़ें

तुला

आपको आज किसी घनिष्ठ प्रेमी या पुराने मित्र से मेल-मिलाप बढ़ाने का अद्भुत अवसर मिलेगा। आप अपने संबंधों की गरमाहट को महसूस कर बहुत ही ताजगी और उत्तेजना का अनुभव करेंगे। आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसे रोमांटिक अवसर कभी-कभी दवा का काम कर सकते हैं।

और पढ़ें

वृश्चिक

गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आय और व्यय में संतुलन बना कर रखें। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

धनु

आज का दिन काफी सेंसिटिव है। ऑफिस में अपने जूनियर्स के साथ गरम होने से काम नहीं बनेगा। काम के बोझ को कम करने में टीमवर्क काम आएगा। किसी लम्बे प्रॉजेक्ट पर हामी भरने से पहले उसके कानूनी पक्षों की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। दिन का दूसरा भाग रिलैक्स करने में मदद करेगा। घर में अपने छोटों के व्यवहार से दिल खुश होगा और रात तक कोई अच्छी खबर मिलेगी।

और पढ़ें

मकर

आज का दिन काफी क्रिएटिव हो सकता है। अगर आप अपना कोई ऑरिजनल आइडिया लॉन्च करना चाहते हैं तो आज का दिन उसके लिए ठीक रहेगा। कुछ बेहद लुभावने ऑफर आज आपके सामने आ सकते हैं, उन्हें पहचानकर उनमें से बेस्ट डील छांटने का काम आपका होगा। अपने काम पर आज आप पहले से ज्यादा समय और ध्यान दे पाएंगे।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन आपके लिए बहुत ही व्यस्तता से भरा होगा लेकिन आप समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे। हो सकता है कोई मांगलिक कार्य भी हो जाए। परिवार के सदस्य भी आपसे खुश हो सकते हैं। जीवन में नया बदलाव भी आ सकता है। सूझ-बूझ और धैर्य से काम लें सफलता मिलेगी।

और पढ़ें

मीन

किसी पराक्रम के कार्य और पुरुषार्थ की योजनाएं बनेंगी और मित्रों का सहयोग बना रहेगा। कोई चल या अचल सम्पत्ति का पारिवारिक विवाद निपटाना आवश्यक होगा। आर्थिक पक्ष भी सुदृढ़ होगा और मनोवांछित की प्राप्ति होगी। इस दिन पारिवारिक व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए कार्य सफल होंगे और मित्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में कमी आएगी।

और पढ़ें

क्‍या सत्‍ता में आते ही मोदी सरकार की ओर से मिजोरम की राज्‍यपाल कमला बेनीवाल की बर्खास्‍तगी जायज है?


View Result

स्पॉटलाइट