प्यार और डांट से लोकसभा चलाएंगी सुमित्रा ताई

Jun 6 2014 6:32PM (IST)
प्यार और डांट से लोकसभा चलाएंगी सुमित्रा ताई

सोलहवीं लोकसभा की सबसे अनुभवी महिला सदस्य और नई स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों के बीच सामंजस्य बनाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वह एक मां की तरह प्यार और डांट दोनों से काम लेंगी। इंदौर से रिकॉर्ड लगातार आठवीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली सुमित्रा महाजन ने इस बार सत्यनारायण पटेल को 4,66,901 मतों से हराकर इतिहास रचा था। वह एक ही लोकसभा सीट से लगातार आठ बार जीतने वाली पहली महिला सांसद हैं।

लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद महाजन ने कहा कि इंसान के लिये हर नया काम चुनौती होता है। मेरे लिये पहली रोटी बनाना भी चुनौती था, पहला चुनाव लड़ना भी और अब यह नई जिम्मेदारी भी। पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और बड़ी बात यह है कि बाकी सभी दलों ने भी समर्थन किया है। मैं अपेक्षाओं पर खरी उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। स्पीकर के तौर पर सभी के बीच सामंजस्य बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अभी देखते हैं कि आगे क्या होता है। पहले मैं जिम्मेदारी संभाल लूं, फिर ही कुछ कह सकूंगी, लेकिन सभी के बीच सामंजस्य बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।

यह पूछने पर कि पिछले कुछ सत्रों में संसद की कार्रवाई जिस तरह से बाधित हुई, उन्हें लगता है कि यह चुनौती कठिन होगी, उन्होंने कहा कि संसद नहीं चलने के कई कारण रहे, लेकिन मैं आज इस पर कोई चर्चा नहीं करूंगी। पहले मैं सभी बातों को समझूंगी। संसद नहीं चली, वह सबके सामने हैं और कल चलेगा तो भी सभी के सामने होगा। अपने मृदु स्वभाव के लिये मशहूर ताई के लिये लोकसभा में तेज आवाज में बोलना कितना मुश्किल होगा, यह पूछने पर महाजन ने कहा कि वह एक मां की तरह प्यार और डांट दोनों से काम लेंगी। कानून की स्नातक और कला में परास्नातक कर चुकी महाजन ने कहा कि आपको क्या लगता है कि डांटने से ही सब ठीक हो सकता है। ऐसा नहीं है। मां प्रेम भी करती है और जरूरत पड़ने पर डांटती भी है। मैं भी एक मां हूं और मेरे पास मां का ह्रदय है तो मैं उसी तरीके से काम करूंगी।

इंदौर नगर निगम में पार्षद के तौर पर 1982 में राजनीति में पदार्पण करने वाली महाजन ने 1989 में कांग्रेस के दिग्गज और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशचंद सेठी को एक लाख से अधिक मतों से हराकर पहली बार संसद में प्रवेश किया था। यह पूछने पर कि क्या उन्हें इतनी लंबी पारी खेलने का यकीन था, उन्होंने कहा कि यह सोचकर वह राजनीति में नहीं आई थी। गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से आई महाजन ने कहा कि वास्तव में उस समय यह सोचकर सफर शुरू नहीं हुआ था कि मुझे कुछ करना है। पार्टी ने मेरी और मेरे कार्य की पहचान जनता से कराई। उस समय कुशाभाऊ ठाकरे (पूर्व भाजपा अध्यक्ष) ने आज्ञा दी थी कि चुनाव लड़ना है और मैंने उनकी आज्ञा मानकर काम की शुरुआत की और करती गई। मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी।

इतने साल में भाजपा में आये बदलावों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पुराने लोगों की मेहनत का फल आज पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पुराने नेताओं ने जो मेहनत की है, वह आज रंग ला रही है। उन्होंने खेत की जुताई, बुवाई इतनी परफेक्ट की है कि आज जो फसल दिख रही है, वह उनका किया हुआ काम है। हम उसकी रक्षा कर रहे हैं और कैसे ज्यादा फसल आती जाये, यह देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि भाजपा का संगठन आज भी मजबूत है और उसका फैलाव पूरे देश में हो रहा है। यह संगठन आधारित पार्टी है जो बहुत बड़ी बात है।

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

बदायूं केस: 11 दिन बाद जागे यूपी के डीजीपी, कहा- ए...

बदायूं में दो किशोरियों के गैंगरेप और हत्या कर पेड़ पर लटकाने के सनसनीखेज मामले में डीजीपी एएल बनर्जी ने शनिवार को एक नया खुलासा किया. घटना के 11 दिन बाद डीजीपी मीडिया के सामने आए और कहा कि एक्सपर्ट जांच में एक...

AAP पार्टी का होगा पुनर्गठन, सिर्फ दिल्ली के फैसले...

लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन और बिखराव की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

बदायूं गैंगरेप: डीजीपी ने किया नया खुलासा

बदायूं में दो किशोरियों के गैंग रेप के बाद पेड़ पर फांसी से लटकाने के सनसनीखेज मामले में डीजीपी एएल बनर्जी ने शनिवार को एक नया खुलासा किया। घटना के 11 दिन बाद डीजीपी मीडिया के सामने आए और कहा कि एक्सपर्ट जांच म...

विजय पंडित हत्या मामला: पत्नी ने सपा नेता नरेंद्र ...

उत्तर प्रदेश के दादरी में बीजेपी नेता विजय पंडित हत्या मामले में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी भी लपेटे में आ गई है. विजय पंडित की पत्नी गीता पंडित ने चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं

नीतीश से खफा JDU विधायक शरद यादव से मिले

राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गई हैं. उम्मीदवार के नाम को लेकर सत्तारूढ़ जेडीयू में मंथन जारी है. आज तक को मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू से शरद यादव और क...

ऐसा बवाल करा दूंगा कि संभाले नहीं संभलेगा: सोम

चचेरे भाई-बहन की हत्या के मामले में कुरथल पहुंचे भाजपा विधायक संगीत सोम ने थानेदार को हड़का लिया। ग्रामीणों को शांत करने के बाद विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा कि केस ठीक से नहीं सुलझाया तो ऐसा बवाल होगा कि संभाले ...

मेष

भाग्य और कर्म का दुष्चक्र कभी-कभी आपको परिणाम से बहुत दूर ले जाता है। आज का दिन आपको कुछ ऐसा करके दिखाना होगा कि जो भी आपके कायदे और नीतिनिर्धारक तथ्य हैं उनके द्वारा ही आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ देर से ही सही लेकिन आपको संतोष और राहत मिल सकती है

और पढ़ें

वृष

पिछले काफी समय से आप अपने कारोबार रोजगार एवं घरेलू व्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन आपको एकाग्र होकर इनमें से किसी एक मसले पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। ऐसा भी लगेगा कि आप इन सब मामलों को जल्दी-जल्दी निपटाने में तत्पर हो जाएंगे।

और पढ़ें

मिथुन

आज का दिन नॉर्मल है। ऑफिस में बहुत ज्यादा काम होगा लेकिन आपकी सूझ-बूझ से जल्दी निपट जाएगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। अच्छी पब्लिसिटी और इमेज निखरेगी। दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों से फोन पर बात होगी। अपने और अपने घरवालों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने का समय है।

और पढ़ें

कर्क

अपने मौजूदा संकट को टालने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। कुछ प्रभावशाली लोग आपको ऐसा परामर्श दे सकते हैं कि एकाएक ही आपके अन्दर एक नई स्फूर्ति का संचार होगा। आपके उलझे हुए दिमाग में भी कुछ स्पष्ट तस्वीर उभर सकती है। यह सब आपके कष्ट-निवारण के लिए एक चमत्कारी संकेत हो सकता है।

और पढ़ें

सिंह

आप अपने रोजमर्रा के रूटीन काम से बोर हो गए हैं तो कुछ बदलाव लाने के लिए नई योजना बनानी होगी। हो सकता है कोई अनोखी सलाह या विचार आपके मन को हिट कर जाए। यदि यात्रा करनी है तो मनोरंजन के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करें जो आपके लिए परिचित हो। अज्ञात स्थल में जाने से रिस्क हो सकता है।

और पढ़ें

कन्या

ऑफिस में आज आपको बहुत काम करना होगा। भाग- दौड़ करने के बाद उसका फायदा जरूर मिलेगा। अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखें और यह याद रखें कि कुछ कर दिखाने के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती। बस दिल में लगन होनी चाहिए। आपके प्रेमी का मूड आज काफी अच्छा रहेगा।

और पढ़ें

तुला

यदि आपको अपने ठौर-ठिकाने से कहीं दूर या विदेश में कारोबार या नौकरी का ऑफर मिल रहा है तो इसके लिए स्वीकृति दे दें। वैसे भी ऐसे काम स्वीकृति के बाद भी लम्बा समय ले सकते हैं। इसके सम्पादन में आप सभी सफल हो जाएंगे। जब आज से ही अपने बैकलॉग को क्लियर करने में जुट जाएंगे।

और पढ़ें

वृश्चिक

आज का दिन आपको व्यावसायिक और आर्थिक दृष्टि से उत्तम रहेगा। अच्छे समय और सौभाग्य के चलते आपको प्रत्येक कार्य में सहज ही सफलता मिल जाएगी। परिवार के कुछ जटिल उत्तरदायित्व भी पूर्ण करने में आप सक्षम होंगे। अगर किसी के साथ पहले कोई मनमुटाव हो रखा है तो वह भी अचानक दूर हो जाएगा।

और पढ़ें

धनु

पिता या उच्चाधिकारी की सहयोग मिलेगा। रचनात्मक कार्य फलीभूत होंगे। रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा। प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ होंगे। वाहन प्रयोग में सावधानी रखें।

और पढ़ें

मकर

जब भी आपके पास कोई आने वाला होता है तो कई काम आपके घरेलू एजेण्डे में जुड जाते हैं। यही नहीं कुछ लिखने-पढ़ने के काम भी आप आज के दिन निपटाने की सोच रहे होंगे लेकिन हो नहीं पाएगा। शाम तक किसी मीटिंग या गैट टुगेदर में जाना भी जरूरी है जहां आपका इन्तजार होगा।

और पढ़ें

कुंभ

आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। निजी संबंधों में प्रगाढ़ता होगी। यात्रा में अपने सामान के प्रति सचेत रहें, चोरी या खोने की आशंका है। व्यावसायिक लाभ मिलेगा।

और पढ़ें

मीन

राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

क्या मोदी कैबिनेट के मंत्री 100 दिन में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे ?



View Result

स्पॉटलाइट