राजनाथ की ललकार; कहा- तैयार हैं भारतीय जवान, पाकिस्तानी बॉर्डर पर आए तो नहीं जा सकेंगे वापस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देना चाहिए अन्यथा उसके टुकड़े-टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि किसी को पाकिस्तान को तोड़ने की जरूरत ही नहीं है, वह स्वयं ही टूट कर बिखर जाएगा।
देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 122 जवानों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के लोग नियंत्रण रेखा को पार करते हैं तो भारतीय फौज तैयार है, उन्हें वापस नहीं जाने देगी।
रक्षा मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने लोगों को नियंत्रण रेखा को पार नहीं करने की अच्छी सलाह दी है, क्योंकि भारतीय जवान तैयार हैं और उन्हें वापस अपने देश नहीं लौटने देंगे।'
बता दें कि इमरान खान ने शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि जब तक वो नहीं कहते हैं वो नियंत्रण रेखा की तरफ नहीं जाएं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले को पचा नहीं पा रहा है और संयुक्त राष्ट्र को भी भ्रमित करने पहुंच गया है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के कहे पर भरोसा नहीं है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है। इसके उलट पाकिस्तान में सिखों, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यकों की आबादी न सिर्फ कम हुई है, बल्कि इनके अधिकारों का भी हनन हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं और सुरक्षित रहेंगे। भारत में जाति और धर्म के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया जाता।