RBI के नतीजों से पहले बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आज यानी बुधवार को आने वाले हैं. इससे पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरुआत मिनटों में 50 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ लेकिन कुछ देर में ही बढ़त गंवा दी. वहीं निफ्टी की बात करें तो कारोबार के कुछ मिनटों में ही 30 अंकों से ज्यादा टूटकर 10 हजार 930 अंक के स्तर पर आ गया. वहीं सेंसेक्स 37 हजार के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
इससे पहले मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 277 अंकों की तेजी के साथ 36,977 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 85.65 अंकों की तेजी के साथ 10 हजार 948 के स्तर पर रहा. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,241.77 के ऊपरी और 36,536.59 के निचले स्तर को छुआ.
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही. यस बैंक के शेयर में 4 फीसदी से अधिक तेजी रही. इसी तरह इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील 3 फीसदी तक टूट गया. जबकि महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आने वाले हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली इस बैठक में रेपो रेट कटौती पर फैसला होने की उम्मीद है. शक्तिकांत दास फैसलों का ऐलान करते हुए जीडीपी और महंगाई से जुड़े आंकड़ों के बारे में भी जानकारी देंगे.