दुबई: नोटबंदी को गरीब ने सही कदम माना- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया. दुबई के ओपेरा हाउस में हजारों भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश बदल रहा है, जो साठ सालों में न हुआ, अब हो रहा है. देशवासियों का आत्मविश्वास जागा है.
बता दें कि फिलीस्तीन के दौरे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. जहां रविवार को उन्होंने सबसे पहले वॉर मेमोरियल वाहत अल करमा पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने दुबई के ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंदिर का शिलान्यास किया. भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत और खाड़ी देशों का गहरा नाता है. हमारा नाता सिर्फ कारोबारी का ही नहीं रहा है, बल्कि सहयोगी का भी रहा है.
मोदी ने कहा कि कई दशकों के बाद भारत का खाड़ी के देशों के साथ गहरा और व्यापक नाता बना है. यहां के शासकों ने भारत का सम्मान किया है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम यहां के भी आदर्शों का ध्यान रखा जाए. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी को गरीब ने सही दिशा में उठाया गया कदम माना है, लेकिन इससे कुछ लोगों की नींद उड़ गई. पिछले दो साल से इनको नींद नहीं आ रही है.
अबू धाबी में सेतु के रूप में हो रहा मंदिर का निर्माण
मोदी ने कहा कि यहां पर भारतीय समुदाय के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां के लोगों ने भारतीय समुदाय को रहने का माहौल दिया है, जिसका मैं धन्यवाद करता हूं. मोदी ने कहा, ''अबू धाबी में सेतु के रूप में हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह मानवीय पार्टनरशिप का बेहतरीन उदाहरण है. अबू धाबी का यह मंदिर बेहद भव्य होगा. इसके लिए मैं UAE के प्रिंस का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.''
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना यह पहला हिंदू मंदिर होगा. खलीज टाइम्स ने ट्रस्ट के एक सदस्य के हवाले से बताया कि यह दिल्ली में बने बीएपीएस मंदिर और न्यू जर्सी में बन रहे मंदिर की प्रतिकृति होगी. इस मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार कर रहे हैं. यह साल 2020 में पूरा होगा.
भारत की होगी 21वीं सदी
मोदी ने कहा कि दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की होगी. महात्मा गांधी अक्सर प्रिय कार्यों और श्रेय वाले कार्यों की बात करते थे. पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को गरीब ने सही दिशा में उठाया गया कदम माना है, लेकिन इससे कुछ लोगों की नींद उड़ गई.