इस्तीफा वापस लेने का कांग्रेस नेताओं का अनुरोध मानने से राहुल गांधी के साफ इनकार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने शनिवार को सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. 1998 से 2017 तक सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष पद संभाल चुकीं सोनिया गांधी को ये जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई है.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा पार्टी नेताओं का आग्रह विनम्रता से अस्वीकार किए जाने के बाद सीडब्ल्यूसी ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया. वह नए अध्यक्ष के चुनाव तक यह जिम्मेदारी निभाएंगी.
आप तीनों ही कोई एक नाम तय कर दें
कांग्रेस कार्यसमिति में अध्यक्ष पद के लिए राहुल, फिर प्रियंका और उसके बाद सोनिया, तीनों ने एक-एक कर मना कर दिया. फिर कार्यसमिति के सदस्यों ने कहा कि आप तीनों ही कोई एक नाम तय कर दें. इस पर भी बात नहीं बनी. तब सोनिया गांधी से अंतरिम अध्यक्ष बनने को कहा गया, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया.
ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. इससे पहले राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़ गए थे. लिहाजा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने तीन प्रस्ताव पास किए. दो बार हुई CWC की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए. एक प्रस्ताव में बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी के योगदान की सराहना की गई है, दूसरे में सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किए जाने और तीसरे प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का उल्लेख है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी की तारीफ का प्रस्ताव भी पास किया गया. प्रस्ताव में कहा गया कि राहुल गांधी ने बेबाकी से देश के मुद्दों को उठाया, पार्टी को नई ऊर्जा दी और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.
ऐसे तय हुआ सोनिया गांधी का नाम
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को दो बार हुई, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एके एंटनी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. सुबह 11 बजे हुई बैठक में नेताओं के 5 समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के कांग्रेस नेताओं की राय ली. इन्होंने अपनी रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी में सौंपी.
रात 8 बजे जब पार्टी की दूसरी बैठक हुई तो राहुल गांधी ने साफ तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया. इसके बाद पार्टी नेताओं ने प्रियंका गांधी को 'कप्तान' बनाने की मांग उठाई. लेकिन इस पर भी सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलकर पार्टी अध्यक्ष चुनें. लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया.
इसके बाद कोई विकल्प न बचते देख पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई. बताया जा रहा है कि पूर्व वित्त मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अंतरिम अध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया. पहले तो सोनिया गांधी ने मना कर लिया. लेकिन नेताओं की गुजारिश पर उन्होंने यह पद स्वीकार कर लिया.