ब्रिटेन में सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाते वक्त कंडोम हटाने के लिए एक शख्स को रेप का दोषी करार दिया गया है. इस शख्स को 12 साल की जेल हुई है.
35 वर्षीय ली हॉगबेन ने पीड़िता की लगातार आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए संबंध बनाया था. ऐसा करके ली ने पीड़िता की सहमति की शर्त का उल्लंघन किया. 20 वर्षीय पीड़िता इसके बाद पुलिस में शिकायत करने पहुंची.
रेप के आरोप में उसे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया. ली ने रेप के आरोप को खारिज किया लेकिन ट्रायल के बाद उसे दोषी पाया गया.
जब पीड़ित महिला शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो ली ने महिला के दादा-दादी को जान से मारने की धमकी दी. उसने मैसेज में लिखा, 'तुमने मेरे साथ जो किया है, मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा. मैं तुम्हारे दादा-दादी को जान से मार दूंगा.'
12 सालों की जेल होने के बाद ली ने गुस्से में आकर जज को भी गोली मारने की धमकी दी. वीडियो लिंक के जरिए उसने जज स्टीफन क्लिमी को कहा, 'मैं आ रहा हूं, मैं तुम्हें रात में ही गोली मार दूंगा.'
कोर्ट ने पाया कि पीड़ित महिला ने एडल्ट वर्क की वेबसाइट पर अपनी सेवा के लिए विज्ञापन दिया था. उसने ऑनलाइन साफ तौर पर यह शर्त रखी थी कि उसके क्लाइंट को प्रोटेक्शन जरूर इस्तेमाल करना होगा.
ली ने उससे संपर्क किया और 19 जनवरी को एक होटल में मिलना तय कर लिया. पीड़िता के वकील ने कहा, जब पीड़िता ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह हिंसा के साथ उसे धमकाने लगा.
पीड़िता ने कहा, ली सहमति के दायरे से बाहर चला गया और उसने बीच में प्रोटेक्शन हटा दिया.
उसने लगातार प्रतिरोध किया. उसने कहा, मैं ऐसा नहीं करती हूं, प्लीज नहीं. उसने उसे दूर जाने की कोशिश की लेकिन उसे उसे चुप करा दिया. उसने कहा कि अतीत में उसने लोगों से मारपीट की है और लोगों को लूटा भी है.
दो घंटे तक महिला की कंपनी में रहने के बाद ली ने उस महिला को कोई भुगतान नहीं किया. ली के ऊपर इससे पहले भी यौन उत्पीड़न के कई आरोप लग चुके हैं.
इसके अलावा, उसे संपत्ति नष्ट करने, निजी तस्वीरें लीक करने, कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने और पीड़ित महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का भी दोषी पाया गया.
बचाव पक्ष के वकील निक रॉबिन्सन ने कहा, 'अपराध तब हुआ जब ली बहुत ही भावनात्मक आवेग में था. वह कई सालों तक खुद यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ है.'
डिटेक्टिव इन्स्पेक्टर केट लिल ने कहा, 'ली बहुत ही खतरनाक अपराधी है जिसने पीड़िता के साथ रेप किया. मैं उसकी और इस मामले से जुड़े सारे गवाहों की तारीफ करूंगा जिन्होंने आगे आकर जांच में सहयोग किया. हम हमेशा यौन अपराधों को गंभीरता से लेते रहेंगे चाहे किसी की पृष्ठभूमि या परिस्थितियां कुछ भी हों.'