अक्सर कई लोग इस बात की फिक्र में डूबे रहते हैं कि शारीरिक संबंध का उन पर और उनसे जुड़े लोगों पर किस तरह का असर पड़ता कई बार जिस्मानी रिश्तों से जुड़ी आशंकाएं निर्मूल साबित होती हैं, तो कई बार यह सच के करीब भी मालूम पड़ती हैं.
एक और सवाल लोगों की जेहन में घूमता रहता है कि शारीरिक संबंध बनाने की सही उम्र क्या होनी चाहिए?
कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि कम उम्र में जिस्मानी रिश्ते बनाने वाले बच्चे पढ़ाई-लिखाई में फिसड्डी हो जाते हैं. पर अब एक शोध में इससे उलट नतीते सामने आए हैं.
जो माता-पिता इस बात की फिक्र करते हैं कि उनके बच्चों के यौन संबंधों में लिप्त रहने से स्कूल में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है, उनके लिये अब एक अध्ययन में कहा गया है कि इससे कोई खास असर नहीं पड़ता.
एक अध्ययन के नतीजों में इस अनुमान को चुनौती दी गयी कि जिस्मानी रिश्ते बनाने वाले किशोरवय के बच्चे स्कूल में खराब प्रदर्शन करते हैं.
शोधकर्ताओं ने कहा कि गंभीर रिश्ते रखने वाले किशोर अपने साथी में सामाजिक और भावनात्मक समर्थन तलाश सकते हैं. इससे उनकी आतुरता और तनाव के स्तर में कमी आती है.
इसी तरह दांपत्य जीवन और स्त्री-पुरुष के बीच शारीरिक संबंध को लेकर नित नए शोध होते रहते हैं.
इन शोधों में कई नई जानकारियां तो सामने आती ही हैं, साथ ही कई चौंकाने वाले तथ्य भी उजागर होते हैं. जानिए कुछ अन्य तथ्यों के बारे में, जो नवीनतम शोधों के बाद निकलकर सामने आए हैं.
एक शोध में यह बात सामने आई है कि आर्थिक मंदी से पैदा हुई निराशा और विपरीत परिस्थितियां विवाहेतर संबंधों की तरफ पुरुषों के रुझान में बढ़ोतरी लाने का काम करती हैं.
नए अध्ययन में कहा गया है कि विपरीत परिस्थितियों के दौरान पुरुष में अधिक शारीरिक संबंध बनाने की प्रवृति देखने को मिलती है.
दूसरी ओर 45 प्रतिशत महिलाएं स्वीकार करती हैं कि उन्हें बिस्तर पर आलिंगनबद्ध होना पसंद नहीं है और वे अच्छी नींद लेना चाहती हैं.
पांच में से एक महिला का कहना है कि वह बिस्तर पर अपने साथी के साथ लंबे समय तक शारीरिक संपर्क में नहीं रहना चाहती. महिलाओं का कहना है कि इससे वे असहज महसूस करती हैं.
वहीं 10 में से एक महिला का कहना है कि वह बिस्तर पर अपने साथी के साथ आलिंगनबद्ध होने की बजाए फेसबुक देखना पसंद करती है.
एक-तिहाई महिलाएं सप्ताह भर में केवल दो बार आलिंगनबद्ध होती हैं. 20 में से एक से ज्यादा महिलाओं का कहना है कि वे मुश्किल से ही कभी अपने साथी के साथ आलिंगनबद्ध होती हैं.
अध्ययन के मुताबिक करीब 36 प्रतिशत ब्रिटिश पुरुष कहते हैं कि रात के समय आलिंगन न होने से शयनकक्ष में तनाव या झगड़े की स्थिति होती है जबकि ऐसा कहने वाली महिलाओं की संख्या मात्र 26 प्रतिशत है.
22 प्रतिशत पुरुष पूरी रात आलिंगनबद्ध होकर सोना चाहते हैं, जबकि ऐसा चाहने वाली महिलाओं की संख्या 18 प्रतिशत है.
एक नये अध्ययन में यह दावा किया किया गया है. पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर होने की इस आशंका के चलते वैज्ञानिकों इन दोनों के बीच संभावित संपर्क का पता लगाने की कवायद की.
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए दुनियाभर में महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इससे पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं के मूत्र से निकलने वाले ‘ओस्ट्रोजेन’ खाद्य श्रृंखला और पेयजल को संदूषित कर सकते हैं. यह हार्मोन कुछ खास तरह के कैंसर का पोषण कर सकता है.
'
एक अनार, सौ बीमार' वाली कहावत तो आपने सुनी होगी. दरअसल सदियों से माना जा रहा है कि यह फल सैकड़ों बीमारियों में फायदा पहुंचाता है. अनार हृदय रोगों, तनाव और यौन-जीवन के लिए बेहतर माना जाता है.
उम्र बढ़ने के बावजूद यदि आप जवान दिखना चाहते हैं, तो आपको फौरन अनार का सेवन शुरू कर देना चाहिए. कुदरत का यह हसीन तोहफा युवावस्था की अचूक दवा है.
ब्रिटेन में कच्ची उम्र में लापरवाही से सेक्स करने के कारण महिलाओं में सर्विकल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं.
यदि आप खुद को तनाव के कारणों से दूर रखते हैं और लम्बे समय तक जीवित रहना चाहते हैं, तो आप शादी कर लीजिये और फिर रोज रात को एक ग्लास वाइन पीजिये.
आप अगर दीर्घायु होना तो इसके लिए शोधकर्ताओं ने कुछ रोचक नुस्खे बताए हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक यदि लम्बे समय तक जीने के लिए आपको पहले तो शादी करनी चाहिए और फिर अपने दिमाग पर कम से कम जोर डालना चाहिए. साथ ही साथ आपको हर रोज कम से कम एक ग्लास वाइन पीनी चाहिए.
शोधकर्ताओं ने पाया कि वे लोग जो स्वंय के बारे में यह समझते हैं कि उनका स्वास्थ अच्छा है वे आमतौर पर लम्बे समय तक जीवित रहते हैं.
वाइन का औसत सेवन करने वाले लोग उन लोगों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहते हैं जो वाइन का सेवन नहीं करते.
एक लोकप्रिय धारणा के विपरीत एक-तिहाई महिलाएं आलिंगन पसंद नहीं करतीं, जबकि अब तक यह माना जाता था कि महिलाएं ऐसा चाहती हैं.
सोने के लिए जाने से पहले 55 प्रतिशत महिलाएं अपने पुरुष साथी को आलिंगन की इजाजत देती हैं