पार्टनर के इन बॉडी पार्ट्स को करें टच, प्यार होगा टू मच
सेक्स के वक्त महिलाओं की पूरी बॉडी पर एक साथ कॉन्सनट्रेट कर पाना पार्टनर के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। मगर महिलाओं के शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं, जहां पर टच करने से वे सबसे ज्यादा उत्तेजित होती हैं। आप भी जानिए उन हिस्सों के बारे में ताकि अगली आप भी अपनी पार्टनर को खुश कर सकें.
क्या आपको पता है फोरप्ले के वक्त अगर आप अपनी पार्टनर की बांहों को अपनी बांहों में लेकर लवमेकिंग करेंगे तो उन्हें उत्तेजित होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
सेक्स के वक्त महिलाओं के होठों में सबसे ज्यादा उत्तेजना रहती है और ऐसे में पार्टनर के होंठ उनके होंठ उनके होंठों को छू लें तो आनंद दोगुना हो जाता है।
ऐसा नहीं कि आपकी पार्टनर की बॉडी केवल सामने से ही अट्रैक्टिव है बल्कि हम आपको बता दें कि आपकी पार्टनर के पीठ के बीच के हिस्से पर किस लेने से वह खुद को आपकी बांहों में सौंप देगी।
यह बात बिल्कुल सही है कि ब्रेस्ट महिलाओं की बॉडी का ऐसा हिस्सा जिससे पुरुष सबसे ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं। सेक्स के वक्त ब्रेस्ट के निपल पुरुषों के किस करने की फेवरिट जगह मानी जाती है। मगर हम आपको बता दें के निपल ही नहीं ब्रेस्ट के दोनों साइड्स भी उत्तेजना से भरे होते हैं। इन्हें टच करने से फीलिंग आती है।
महिलाओं की गर्दन पर किस करना रोमांस की खूबसूरती को तो बढ़ाता ही है साथ ही उत्तेजना भी बढ़ाता है। तो आपको लवमेकिंग की शुरुआत यहीं से करनी चाहिए।
क्या आपको पता है कि आपके शरीर की कई नसें कान के पास आकर समाप्त होती हैं। इसलिए यदि आप अपनी पार्टनर के कान के पास किस लें तो आपकी गरम सांसें उन्हें उत्तेजित कर देंगी और सेक्स हॉर्मोन भी रिलीज होंगे।
वैसे तो सब जानते हैं सेक्स के वक्त पुरुषों का सारा कॉन्सनट्रेशन पार्टनर की जांघ वाले हिस्से पर ही होता है। सेक्स के आप पार्टनर की जांघों को आइस क्यूब्स, फैदर्स, अपनी उंगलियों या फिर अपनी जीभ से टच करें तो आपका यह ऐक्ट उनके ऑर्गेज्म को तेजी से बढ़ाएगा।