सुरेन्द्र प्रभात खुर्दिया/नई दिल्ली:- श्रीमति किरण चोपडा अपने सेवाभाव - ‘‘ सेवा ही जीवन है‘‘को सम्र्पित होने के कारण उनको राजनीति में नहीं आकर संत मदर टेरसा के बताए मार्ग को अपनाना चाहिए । यह उद्गार मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ‘ अपना घर ‘ द्वारा संचालित अरिहंत - मार्गी जैन महासंघ ‘ अपना घर आश्रम, बुढ.पुर (अलीपुर) का शुभारभ्भ के अवसर पर राट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने व्यक्त किए।
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की संस्थापक अध्यक्षा श्रीमति किरण चोपडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे और उनको वक्त बेवक्त टोकने की प्रवृति छोड. कर उनको उनकी मर्जी से करने दे, बिना मांगे सलाह नहीं देने की मनोवृति की मानसिकता ही आपस में सम्मान बनाए रख सकती है। मैंने वरिष्ठ नागरिकों के दर्द को समझा है और उनके लिए वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का गठन किया है, जो आज उनमें नएपन और ताजगी को बनाएं रखना ही हमारी मनोदशा और क्लब की भूमिका ‘‘ सेवा ही जीवन है ‘‘ को उजागर करती हैं।
यही आगे बढण्ने का सही रास्ता है। और अब आज इस शुभारभ्भ समरोह में ‘ अपना घर आश्रम, बुढ.पुर (अलीपुर) से अपना नाता जुड गया है। ‘ अपना घर आश्रम, बुढ.पुर (अलीपुर), (महिला आश्रम) इस भावन की आवासीय क्षमता 200 बैड की है, जिसमें असहाय, मनोरोगी पीडि.त प्रभू स्वरूप महिलाओं की आवासीय व्यवस्था है। उक्त भवन को श्रीमति मदन देवी पल्नि स्व. हीराचन्द जैन एवं उनके सुपुत्र नरेश जैन (खींवसार), निवासी माॅडल टाउन, प्रतिष्ठान - लासॅलिटेयर बैंक स्ट्रीट, करौल बाग द्वारा सौपा गया।
इस अवसर पर आयोजको ने नागरिक समाज से अनुरोध किया है कि कोई प्रभूस्वरूप बेसहारा, असहाय, बीमार स्थिति में पडे तड.प रहे हों अपना पता नहीं बता पा रहे हों हम उनको पता दे रहे हैं, उन्हें उनके घर पहुचाने में मदद करें। अपना घर आश्रम, बुढ.पुर (अलीपुर), (महिला आश्रम) फोन: 011 - 69999970, 9311451347, इसके अलावा अपना घर आश्रम, बवाना रोड, पुठखुर्द (पुरूष आश्रम) पहले से ही अपनी सेवा दे रहा हैं ।
अपना घर आश्रम, बुढ.पुर (अलीपुर), (महिला आश्रम) के समारोह को योगेन्द्र चन्दोलिया, नीलदमन खत्री, नन्दकिशोर गर्ग और रामकिशन सिंघल सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने सेवा ही जीवन है को लेकर मार्मिक बाते कही।