चैम्पियंस लीग टी-20: लाहौर लायन्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया

Sep 14 2014 12:27PM (IST)
चैम्पियंस लीग टी-20: लाहौर लायन्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया

रायपुर:- चैम्पियन्स लीग टी 20 में लाहौर लायन्स ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हरा दिया. शनिवार को रायपुर में खेले गए इस मैच में चैंपियंस लीग के पहले दिन दूसरे क्वालिफाइंग मैच में लाहौर लाइंस ने मुंबई इंडियंस को 8 गेंद रहते 6 विकेट से हरा दिया. लाहौर लायन्स की तरफ से नसीर जमशेद और अहमद शहजाद ने शानदार शुरुआत दी. पारी में बाकि का काम उमर अकमल ने पूरा कर दिया और 8 गेंद रहते मुकाबला जीत लिया.

मुंबई इंडियन्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन शुरुआत में ही टीम ने तीन विकेट खो दिए.शुरूआत धीमी रही और ऐसे में मध्यम गति के गेंदबाज चीमा ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर भेज दिया.खराब शुरुआत के बाद हरभजन सिंह ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 10 गेंदों में 18 रन बनाए जिनमें 2 छक्के भी शामिल थे. इससे पहले माइक हसी ने 28 और आदित्य तारे ने 37 रनों का योगदान दिया.लाहौर लायन्स अपने अनुशासित गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स के सात विकेट लेकर 135 रन पर ही रोक दिया.

मुंबई के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें आदित्य तारे ने सबसे 37 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम की तरफ से अयाज चीमा ने 22 रन और वहाब रियाज ने 31 रन देकर दो-दो विकेट लिए.

मुंबई के लेंडल सिमन्स ने 14 गेंद पर 7 रन ही बनाए. वह शुरू से रन बनाने के लिये जूझते रहे और ऐसे में उन्होंने चीमा की गेंद पर गलत शाट खेलकर मिडआफ कैच दे दिया. अगली गेंद नये बल्लेबाज जलज सक्सेना के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कैच के रूप में बदल गयी. अंबाती रायुडु ने आते ही बड़ा शाट खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर उमर अकमल के दस्तानों में समा गयी. इससे मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 23 रन हो गया.माइकल हसी ने 28 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड केवल 6 रन बनाकर पावेलियन लौटे तो वहीं हरभजन सिंह ने 18 रन ठोंके. प्रवीण कुमार तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे मुंबई कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.

136 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर लायन्स की तरफ से नासिर जमशेद और अहमद शहजाद ने ओपनिंग की. दोनों ने मिलकर 51 रन बनाए. 34 रन बनाकर शहजाद और 26 रन पर जमशेद आउट हुए. इसके बाद साद नसीम केवल 6 रन और कप्तान मोहम्मद हफीज 18 रन पर पवेलियन लौटे. आखिरी तीन ओवर में टीम को 26 रनों की जरूरत थी. नाबाद उमर अकमल ने धुंधाधार 38 रन बनाए और आठ गेंद रहते ही टीम को जीत दिला दी.

उधर, क्वालिफाइंग मुकाबले में न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने श्रीलंका की सदर्न एक्सप्रेस को 7 विकेट से मात दी.बारिश की वजह से मैच 1010 ओवर का खेला गया.नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के केन विलियम्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

भारत की मजबूती से परेशान चीन दिखा रहा दबंगई

लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध शनिवार को भी कायम रहा. चीनी सैनिकों ने दो दिनों में दूसरी बार लद्दाख के चुमार इलाके में घुसपैठ की. चीन की सेना पीएलए के करीब 50 जवान प्वाइंट 30आर पर नौ वाहनों में स...

प्रेम में बनाया शारीरिक संबंध बलात्कार नहीं: कोर्ट

प्रेम में बनाए गए शारीरिक संबंध को बलात्कार नहीं माना जा सकता है। जहां महिला बालिग है और विवाह पूर्व शारीरिक रिश्ते बनाने के परिणाम और दुष्परिणाम से वाकिफ है वहां ऐसे रिश्ते आपसी सहमति से बनते हैं। संसार के किस...

कांग्रेस का NCP को दो टूक जवाब, '125 सीटों पर मान ...

प्रफुल्ल पटेल के अल्टीमेटम के जवाब में कांग्रेस ने एनसीपी को दो टूक जवाब दिया है. कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल से 125 सीटों पर मान जाने को कहा है, नहीं तो कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी. महाराष्ट्र में ...

शिवसेना से मतभेद चरम पर, अब क्या करेगी भाजपा?

महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर शिवसेना के साथ चरम पर पहुंचे विवाद के बीच भाजपा ने रविवार को अपनी सर्वाधिक ताकतवर इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक में न केवल महाराष्ट्र में गठबंधन जारी रखने पर अंतिम ...

मेनका और वरुण गांधी पर बरसे इलाहाबाद से बीजेपी नेत...

बीजेपी के फायरब्रांड नेता वरुण गांधी को लेकर यूपी की सियासत में रार मची हुई है. उपचुनावों में मिली हार के बाद वरुण गांधी को पार्टी में मुख्य भूमिका दिए जाने की मांग के बाद इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप...

बड़बोले बिलावल को भारत की खरी-खरी, देश की अखंडता प...

भारत ने शनिवार को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो के बड़बोलापन का करारा जवाब दिया है। बिलावल ने पाकिस्तान के पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए था वह भारत से कश्मीर...

मेष

आज का दिन संयम से काम लेने का है। लोगों को जल्दी प्रभावित करने की कला आपके अन्दर है तभी आपका व्यक्तित्व भी दिन प्रति दिन बहुआयामी होता जा रहा है। सामाजिक स्तर के कुछ कार्य ऐसे होंगे जिन्हें आज आप अपने स्तर पर करने जा रहे हैं। शाम को ही किसी पार्टी समारोह उत्सव में शरीक होना होगा।

और पढ़ें

वृष

आर्थिक संकट काफी समय से आपके पीछे पड़ा हुआ है। अब यह नौबत भी आ सकती है कि आपको अपनी जेब भारी करने के लिए किसी संस्था या बैंक से उधार लेने की नौबत आ जाए। आज के दिन इस दिशा में कुछ दौड़-भाग कर लेना काफी कारगर होगा, क्योंकि बिना परिश्रम के ठोस परिणाम नहीं मिल पाते।

और पढ़ें

मिथुन

लाभकारी समय है। युक्ति और व्यवहार से सब कुछ पा सकते हैं। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। कनिष्ठ सदस्यों अथवा संतान पक्ष के कारण परेशानी होगी। खान-पान में परहेज करवाना ही युक्ति संगत है अन्यथा अपच-अजीर्ण का प्रभाव रहेगा। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूरी रहेगी लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा।

और पढ़ें

कर्क

पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। धन,पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।

और पढ़ें

सिंह

आज का दिन शांत रहेगा। किसी लेन-देन के जल्दी निपट जाने के कारण मन को शांति रहेगी। कोई व्यक्ति फालतू की टेंशन खड़ी करने की कोशिश करेगा लेकिन आपकी समझ-बूझ से परेशानियां हल हो जाएंगी। पैसा बचाने में कामयाब होंगे। रोमांटिक पार्टनर के साथ प्यार बढ़ेगा। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनमें उत्साह और कुछ कर दिखाने के जज्बे की कमी है।

और पढ़ें

कन्या

किसी मसले पर अपने ही लोगों से बहसबाजी हो सकती है। हालांकि इन दिनों एक रहस्मय ग्रह आपकी राशि की टोह ले रहा है और इसका काम यह भी हो सकता है कि यह ग्रह आपके सभी अच्छे-बुरे कर्मों का विश्लेषण करे। अतः जहां तक हो सके किसी ऐसे काम के लिए तैयार न हों जिसमें रिस्क हो।

और पढ़ें

तुला

आपको आज किसी घनिष्ठ प्रेमी या पुराने मित्र से मेल-मिलाप बढ़ाने का अद्भुत अवसर मिलेगा। आप अपने संबंधों की गरमाहट को महसूस कर बहुत ही ताजगी और उत्तेजना का अनुभव करेंगे। आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसे रोमांटिक अवसर कभी-कभी दवा का काम कर सकते हैं।

और पढ़ें

वृश्चिक

गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आय और व्यय में संतुलन बना कर रखें। प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे। भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

धनु

आज का दिन काफी सेंसिटिव है। ऑफिस में अपने जूनियर्स के साथ गरम होने से काम नहीं बनेगा। काम के बोझ को कम करने में टीमवर्क काम आएगा। किसी लम्बे प्रॉजेक्ट पर हामी भरने से पहले उसके कानूनी पक्षों की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। दिन का दूसरा भाग रिलैक्स करने में मदद करेगा। घर में अपने छोटों के व्यवहार से दिल खुश होगा और रात तक कोई अच्छी खबर मिलेगी।

और पढ़ें

मकर

आज का दिन काफी क्रिएटिव हो सकता है। अगर आप अपना कोई ऑरिजनल आइडिया लॉन्च करना चाहते हैं तो आज का दिन उसके लिए ठीक रहेगा। कुछ बेहद लुभावने ऑफर आज आपके सामने आ सकते हैं, उन्हें पहचानकर उनमें से बेस्ट डील छांटने का काम आपका होगा। अपने काम पर आज आप पहले से ज्यादा समय और ध्यान दे पाएंगे।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन आपके लिए बहुत ही व्यस्तता से भरा होगा लेकिन आप समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे। हो सकता है कोई मांगलिक कार्य भी हो जाए। परिवार के सदस्य भी आपसे खुश हो सकते हैं। जीवन में नया बदलाव भी आ सकता है। सूझ-बूझ और धैर्य से काम लें सफलता मिलेगी।

और पढ़ें

मीन

किसी पराक्रम के कार्य और पुरुषार्थ की योजनाएं बनेंगी और मित्रों का सहयोग बना रहेगा। कोई चल या अचल सम्पत्ति का पारिवारिक विवाद निपटाना आवश्यक होगा। आर्थिक पक्ष भी सुदृढ़ होगा और मनोवांछित की प्राप्ति होगी। इस दिन पारिवारिक व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए कार्य सफल होंगे और मित्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में कमी आएगी।

और पढ़ें

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के मौजूदा दौरे को भारत के नजरिए से आप कैसा आंकते हैं?




View Result

स्पॉटलाइट