सोनाक्षी सिन्हा बन गई हैं बॉक्सर,फेसबुक पर डाली फोटो

Apr 6 2014 6:02AM (IST)
सोनाक्षी सिन्हा बन गई हैं बॉक्सर,फेसबुक पर डाली फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बन गई हैं 'बॉक्सर'. चौंकिए मत, असल जिंदगी की नहीं, फिल्मी पर्दे की बात हो रही है. सोनाक्षी ने फेसबुक पर बॉक्सिंग ग्लव्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, 'नाम है साइबा. बॉक्सर साइबा.

दरअसल सोनाक्षी और अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे' 6 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं. वहीं सोनाक्षी बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजी करती नजर आ रही हैं. उनका लुक काफी हद तक मशहूर मुक्केबाज लैला अली से प्रेरित लग रहा है.

प्रतिक्रिया दें



44 18 56 48

प्रमुख ख़बरें

किसी भी सरकारी एजेंसी से चुनावी खर्च पर जांच के लि...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रचार में 10,000 करोड़ रुपये खर्च होने के कांग्रेस के आरोपों पर नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह किसी भी सरकारी एजेंसी से जांच कराने को तैयार हैं और 30 दिन के अंदर यह जांच पूरी...

मोदी पत्नी प्रेमी या देश प्रेमी, जनता तय करेगी: BJ...

वड़ोदरा से नामांकन दाखिल करने के दौरान चुनावी हलफनामे में जशोदाबेन को अपनी पत्नी के रूप में दर्शाने वाले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी कांग...

क्यों गऊ बन गए थे मनमोहन सिंह ?

डॉ. सिंह का मानना था कि सोनिया गांधी और उनके रूप में दो पॉवर सेंटर रहे तो समस्या खड़ी हो सकती है। इसलिए उन्होंने सोनिया को एकमात्र पॉवर सेंटर मानते हुए काम किया। किताब के मुताबिक, 2009 के लोकसभा चुनावों में जीत...

दोस्तों को सौंपी पत्नी, बनाया MMS

लिस के अनुसार इस विवाहिता ने जो मामला दर्ज कराया है उसमें बताया है कि पांच अप्रैल को वह अपने घर पर अकेली बैठी थी। इस दौरान उसका पति अपने तीन मित्रों किशनाराम जाट, ओमप्रकाश जाट और तेजाराम जाट के साथ घर आया। उसके...

प्रचार और मीडिया के माध्यम से सत्ता पाने का सपना द...

मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर सुल्तान गंज पहुँचकर दरगाह रोड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जहाँ राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए आम म...

राजीव-संजय गांधी को अल्लाह ने दी सजा: आजम खान

आजम खान हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे. उनके विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान ‘जबरन’ नसबंदी कराने और अयोध्या के विवादित स्थल पर ‘शिलान्यास’ के लिए अल्लाह ने संजय ...

मेष

अपने पितृ एवं मातृ पक्ष के हित की कोई गतिविधि आज आपको व्यस्त रखेगी। उत्साह और उदारता से आप चाहे जो भी काम आज करेंगे, उसकी चर्चा लोगों के बीच भी अवश्य होगी। इन्हीं सब चर्चाओं से जहां आपका मानसिक संतोष सुदृढ़ होगा, वहां उत्साह और कार्यक्षमता में भी वृद्धि हो जाएगी।

और पढ़ें

वृष

पिछले काफी समय से आप अपने कारोबार रोजगार एवं घरेलू व्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन आपको एकाग्र होकर इनमें से किसी एक मसले पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। ऐसा भी लगेगा कि आप इन सब मामलों को जल्दी-जल्दी निपटाने में तत्पर हो जाएंगे।

और पढ़ें

मिथुन

कामकाज के बोझ बढ़ते आपको एक ओर चिन्ता का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने में आपका आर्थिक सहयोग अभी अधूरा ही चल रहा है। जो भी हो आप अपने बजट को संतुलित करके अपने परिजनों और बच्चों की खुशी को तत्काल ही बहाल करने की कोशिश करें।

और पढ़ें

कर्क

आप अपने अध्ययन मनन या शिक्षण क्षेत्र में अगर थोड़ा-बहुत ध्यान केन्द्रित करते हैं तो आपको कुछ अच्छी उपलब्धियां आज दिन के दौरान हो सकती हैं। आपके सुविचार और निष्काम भाव से सेवा की प्रवृति आपको प्रोत्साहन और उपहार स्वरूप कुछ ऐसा प्रदान कर सकती है जो कि आपके लिए बहुमूल्य निधि बन जाए।

और पढ़ें

सिंह

प्रेम और प्यार के मामले में आपको काफी समय से एक उलझन का सामना करना पड़ रहा है। यदि आप युवा और उदार मन के जातक हैं तो आपको इस आग्रह को स्वीकार करने में देर नहीं लगानी चाहिए। काफी समय से आपकी मनोदशा एक रिक्त स्थान की तरह आपको व्यथित कर रही है। इन सबसे अब आप मुक्त हो सकते हैं।

और पढ़ें

कन्या

अपने बिखरे हुए कामकाज को सही तरीके से व्यवस्थित करने में आज का दिन बहुत ही कारगर रहेगा। अपने करियर और परिवार की जिम्मेदारी के बीच आप बेहतर संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। हो सकता है कोई प्रियजन प्रेमी या फिर शुभचिन्तक आपके लिए कुछ सहयोग राशि प्रदान करने में भी समर्थ हो जाए।

और पढ़ें

तुला

आपको आज किसी घनिष्ठ प्रेमी या पुराने मित्र से मेल-मिलाप बढ़ाने का अद्भुत अवसर मिलेगा। आप अपने संबंधों की गरमाहट को महसूस कर बहुत ही ताजगी और उत्तेजना का अनुभव करेंगे। आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसे रोमांटिक अवसर कभी-कभी दवा का काम कर सकते हैं।

और पढ़ें

वृश्चिक

कुछ व्यक्तिगत मामलों में फैसला लेने की आज आपको छूट मिल सकती है। यदि आप अपने खानपान या पहनावे को सुधारना चाहते हैं तो आपको अपनी पसंद को छोड़कर दूसरे की सलाह से काम करना चाहिए। आपके शुभचिन्तक और प्रेमीजन भी इस मामले को लेकर काफी दिन से आपको सतर्क कर रहे हैं।

और पढ़ें

धनु

यदि आप दूसरों का विश्वास और दिल जीतना चाहते हैं तो आपको बातों की बजाय अपने कामकाज से अपनी प्रतिष्ठा को कायम करना चाहिए। यदि आप किसी अद्भुत या जटिल काम को कर सकने में समर्थ हो जाएंगे तो हो सकता आपकी उन्नति का भी कोई नया मार्ग खुल जाए। अपनी कीमत बढ़ाने के लिए कुछ कर दिखाना जरूरी होगा।

और पढ़ें

मकर

आज आपको अपने स्वास्थ्य और परिवार के हित के लिए कुछ समय निकालना जरूरी होगा। जमीन-जायदाद और जमा-पूंजी से जुड़े हुए मामले भी आपके सामने आ सकते हैं। कोई चर्चित व्यक्ति या उच्च स्तर का अधिकारी भी आपको याद कर सकता है। सांयकाल तक आप कुछ अच्छे नतीजे प्राप्त करेंगे।

और पढ़ें

कुंभ

पारिवारिक या घरेलू मोर्चे पर कुछ सराहनीय काम करने की आपकी अभिलाषा आज पूरी हो रही है। हो सकता है कोई जरूरी उपकरण या उपयोगी सामान की खरीद फरोख्त करने में आप सफल रहें। आपकी बौद्धिक और मानसिक चिन्ताएं भी अपने आप समाप्त हो जाएंगी। अगर धन के मामले में सतर्क रहें तो अच्छा रहेगा।

और पढ़ें

मीन

आपको आज अपने व्यवहार और बरताव से कुछ उपेक्षा और घर के सदस्यों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। हो सकता है आप अपनी व्यस्तता के चलते किसी महत्वपूर्ण समस्या को टालते आ रहे हों या फिर कोई बुजुर्ग एवं वरिष्ठ परिजन आपसे बार-बार मदद की गुहार लगा रहा हो। आपको संवेदनशील होकर बर्ताव करना होगा।

और पढ़ें

क्या चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अधिक मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए ?



View Result

स्पॉटलाइट