क्या आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करना पसंद करते हैं? क्या आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरा रूकिए। पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से पहले इन टिप्स को आजमाएं, इससे आपके लिए ना सिर्फ सेक्स करना आसान होगा बल्कि आप सेक्स को पूरी तरह से एन्जॉय भी कर पाएंगे।
आइए जानें पीरियड्स के दौरान सेक्स करते हुए ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में।
1 साफ टॉवल का इस्तेमाल करें:- पीरियड्स के दौरान सेक्स को एन्जॉय करने और स्टैनिंग से बचने के लिए जरूरी है कि आप एक साफ और सॉफ्ट टॉवल या क्लोथ का इस्तेमाल करें जिसे आप सेक्स के दौरान अपने बट के नीचे लगाएं। इससे आपको बेड पर दाग-दब्बों की चिंता नहीं रहेगी।
2 अपने पास टिश्यूज रखें:- जब आप इंटरकोर्स कर रहे हो तो अपने पास टिश्यूज रखें। इससे आप फल्यूड को फैलने से रोक सकते हैं। सेक्स के तुरंत बाद आप टिश्यूज का इस्तेमाल करें और तुरंत बैठ जाएं। इससे फल्यूड बेड पर नहीं फैलेगा।
3 मिशनरी पोजीशन है बेहतर:- अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स कर रहे हैं तो आपके लिए मिशनरी पोजीशन बेस्ट है। महिला को पीरियड़स के दौरान पुरूषों के ऊपर नहीं आना चाहिए। दरअसल, मिशनरी पोजीशन में पुरूष महिला के ऊपर होता है और महिला नीचे की ओर पीठ के बल लेटी होती है। इससे महिला को सेक्स करने में आसानी होगी।
4 प्रीकॉशन्स लेना ना भूलें:- आमतौर पर लोग सोचते हैं कि पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से प्रेग्नेंसी का खतरा नहीं रहता। यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आप अपने रिस्क पर ऐसा सोचें, क्योंकि कुछ ऐसे केस आ चुके हैं जिनमें पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के बावजूद महिला प्रेग्नेंट हुई है। आप पीरियड्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें, इससे आप किसी भी होने वाले इंफेक्शन और सेक्सुअल ट्रांसमिटीड डिसीज से भी बच सकते हैं।
5 शॉवर सेक्स:- आप चाहे तो पीरियड्स के दौरान शॉवर में सेक्स कर सकते हैं। इससे आप ना सिर्फ सेक्स को एन्जॉय करेंगे बल्कि आप इस फीलिंग से भी बचेंगे कि आप पीरियड्स के दौरान सेक्स कर रहे हैं।
6 फिंगरिंग से बचें:- पीरियड्स के दौरान आप पहले ही वैट होते हैं तो आपके पार्टनर को आपको वैट करने की जरूरत नहीं। आप पीरियड्स के दौरान अपने पार्टनर को फिंगरिंग करने ना दें बल्कि उन्हें सब कुछ बेहद आराम से करने के लिए कहें।
7 हैविंग फ्लो या दर्द में ना करें सेक्स:- अगर आपको पीरियड्स के शुरूआती दिनों में हैवी फ्लो या दर्द होता है तो आप 2 से 3 दिन सेक्स को एवॉइड करें उसके बाद ही सेक्स करें। अगर आप हल्के फ्लो या दर्द खत्म होने पर सेक्स करते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होगा।
8 72 घंटे तक काम करता है स्पर्म:- क्या आप जानते हैं पुरूषों का स्पर्म महिला के शरीर में 72 घंटे तक काम करता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को पीरियड्स के दौरान बिना प्रीकॉशन्स के ही डिस्चार्ज (ejaculate) होने का मौका ना दें।
9 ओरल सेक्स से बचें:- पीरियड्स के दौरान आप ओरल सेक्स से बचें। हालांकि इस पर बहस करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन आपको इस सिचुएशन में सेक्स करना पसंद है तो आप कर सकते हैं। लेकिन इन्फेक्शन और सेक्सुअल डिसीज से बचने के लिए आप ओरल सेक्स से बचेंगे तो बेहतर होगा।
इन टिप्स को अपनाकर आप निश्चित तौर पर पीरियड्स के दौरान भी सेक्स को एन्जॉय कर सकते हैं।