पश्चिमी दिल्ली से कोंग्रेस के टिकट पर वर्त्तमान सांसद महाबल मिश्रा देंगे विरोधियों को चुनौती

Mar 21 2014 1:47AM (IST)
पश्चिमी दिल्ली से कोंग्रेस के टिकट पर वर्त्तमान सांसद महाबल मिश्रा देंगे विरोधियों को चुनौती

कोंग्रेस कि ओर से कल रात जारी की गयी 50 प्रत्याशियों की चौथी सूची पश्चिमी दिल्ली से वर्त्तमान सांसद महाबल मिश्रा के टिकट का एलान कर दिया गया, टिकट का एलान होते ही महाबल के वैशाली स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गयी और देर रात तक जश्न का माहौल बना रहा.

पश्चिमी दिल्ली सीट से महाबल इस बार दोहरी चुनौती का सामना करेंगे , महाबल को भाजपा से जाट नेता और स्वर्गीय साहिब सिंह के बेटे प्रवेश वर्मा चुनौती देंगे तो दिल्ली में 49 दिन की सरकार चला चुकी आप से पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना चुनावी पारा बढ़ा चुके हैं.

महाबल मिश्रा इस बार भी अपने विकास और भाईचारे के नाम पर जीत का रास्ता तलाश रहे हैं तो वहीँ भाजपा के प्रवेश मोदी लहर और जाट वोटरों के भरोसे अपनी नैय्या को चुनावी पार लगाना चाहते हैं साथ ही आप के जरनैल सिंह केजरीवाल के चमत्कार के सहारे अपने प्रचार को धार दे रहे हैं हालाँकि इस सबके बीच वर्त्तमान सांसद महाबल मिश्रा कार्यकर्ताओं के भरोसे अपनी जीत के आशान्वित दिख रहे हैं.

प्रतिक्रिया दें



44 18 56 48

प्रमुख ख़बरें

जोशी के प्रचार के लिए कानपुर नहीं आए नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी का प्रचार करने के लिए शहर में नहीं आए। कानपुर में सोमवार की शाम प्रचार थम...

89 सीटों के लिए सांतवे चरण का चुनाव प्रचार थमा

नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. 30 अप्रैल यानी परसों 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन दौर में गुजरात की सभी 26 और पंजाब की सभी 13 सीटों के साथ उत्तर प्रदेश की 14 बिहार की 7...

मोदी का अब्दुल्ला पर पलटवार,कश्मीरी पंडितों पर पहल...

चुनावी मौसम में अब कश्मीर पर बवाल हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के बॉस और केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश सांप्रदायिकता से नहीं चल सकता। चुनाव प्रचार के दौ...

अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग का फर्स्ट लुक रिलीज

अक्षय कुमार की सिंह इज किंग भी बहुत बड़ी हिट रही थी और उन्हें सरदार के रोल में काफी पसंद किया गया था. वैसे भी धमाकेदार डायरेक्टर प्रभु देवा उनके साथ हैं तो इस जोड़ी से कमाल की उम्मीद तो की ही जा सकती है.

लाल किला हमले के दोषी आरिफ की फांसी पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर 2000 में ऐतिहासिक लाल किले पर हुए हमले के दोषी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद आरिफ उर्फ आफाक की फांसी पर फिलहाल रोक लगा दी है।

आज थम जाएगा सातवें चरण का चुनाव प्रचार, राजनाथ-सोन...

यूपी के चौथे चरण के चुनाव में 36 यानी 16 प्रतिशत आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. इनमें 25 (11 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दागियों को टिकट देने के मामले में सपा सबसे आगे है

मेष

भाग्य और कर्म का दुष्चक्र कभी-कभी आपको परिणाम से बहुत दूर ले जाता है। आज का दिन आपको कुछ ऐसा करके दिखाना होगा कि जो भी आपके कायदे और नीतिनिर्धारक तथ्य हैं उनके द्वारा ही आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ देर से ही सही लेकिन आपको संतोष और राहत मिल सकती है

और पढ़ें

वृष

आर्थिक संकट काफी समय से आपके पीछे पड़ा हुआ है। अब यह नौबत भी आ सकती है कि आपको अपनी जेब भारी करने के लिए किसी संस्था या बैंक से उधार लेने की नौबत आ जाए। आज के दिन इस दिशा में कुछ दौड़-भाग कर लेना काफी कारगर होगा, क्योंकि बिना परिश्रम के ठोस परिणाम नहीं मिल पाते।

और पढ़ें

मिथुन

व्यापार और कारोबार में साझेदारी और पार्टनरशिप का नया दौर आपके लिए कुछ रिस्क लेकर आ रहा है। यदि आप अपने बलबूते पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो यह भी जरूरी नहीं है कि आप दूसरों की मदद से ही आगे उठ पाएंगें। बेहतर होगा कि आप अपने अकेले रास्ते को ही तय करने की तरकीब अपनाएं।

और पढ़ें

कर्क

कुछ पुराने कामकाज और लेन-देन के मामले आज के दिन आपको छिटपुट लाभ दे सकते हैं। यदि आप ईमानदारी और कर्मठता से चलें तो आने वाले समय में भी आपका दबदबा अपने कार्यक्षेत्र में कायम रहेगा। अच्छा यही होगा कि आपके संरक्षण में चल रहे कामधंधे जारी रहें। यही एकमात्र ऐसा स्रोत है जो आपको आगे के समय में भी विजयी बना सकता है।

और पढ़ें

सिंह

घर-परिवार के अच्छे माहौल के बावजूद कुछ मानसिक तनाव आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। यहां पर एक ऐसी भी अड़चन है जो आपके गले में हड्डी बनकर अटक सकती है। यदि आप अपने शुभचिन्तकों और हमदर्दों को ऐसी बात बता भी दें वे भी आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। इसी उलझन में दिन बीत जाएगा।

और पढ़ें

कन्या

क्लेश कार्य और झगड़े वाला गोचर आज के दिन भी जारी रहेगा। जिन लोगों पर आप भरोसा करेंगे, वही लोग आपको देखकर अपना रास्ता बदल लेंगे। यदि आपके पास यथेष्ट शक्ति और धैर्य का अभाव है तो उसे एकजुट करने में अपनी ताकत को लगा सकते हैं। अपनी लड़ाई आपको अकेले ही लड़नी होगी।

और पढ़ें

तुला

अपने आसपास और निकट दूर की छवि को सुधारने में आज का दिन आपके लिए कुछ नई तरकीब लेकर आ रहा है। आपके द्वारा किया जाने वाला पराक्रम और परोपकार किसी हद तक एक हथियार बनकर आपकी रक्षा कर सकता है। यदि इस समय आपकी इमेज सुधर जाए तो आगे का वक्त आपका सही रहेगा।

और पढ़ें

वृश्चिक

आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको ज्यादा माथा-पच्ची नहीं करनी पड़ेगी। सहजरूप में ही आपके द्वारा निवेश किया गया धन एक अच्छे लाभ की शक्ल लेकर आ रहा है। इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे काम-धंधे भी आपके लिए धन प्रदायक सिद्ध होते हैं । यदि आप सजग होकर अपने पूंजी निवेश को भविष्य के लिए प्रयोग में लाएं तो आगे चलकर और भी अच्छे लाभ आपको मिल जाएंगे।

और पढ़ें

धनु

आज का दिन आपके लिए कई प्रकार की उपलब्धियों से सराबोर रहेगा। एक ओर जहां आपके कार्य क्षेत्र में प्रगति नजर आएगी, दूसरी ओर आपकी कार्यशैली की भी लोग तारीफ करेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि कोई अचानक लाभ आज आपको सांयकाल तक मालामाल कर दे या आपके अर्थ संकट को दूर कर दे।

और पढ़ें

मकर

कुछ समय के लिए आपके ऊपर बढ़ते खर्च का बोझ लगातार जारी है । आज भी कुछ ऐसी ही संभावनाएं दिखाई पड़ रही हैं, आपके स्वास्थ्य और घरेलू जरूरत को पूरा करने में आपका बजट डामाडोल हो सकता है। ऐसी स्थिति में अपनी जमा-पूंजी को बाहर निकालने में संकोच न करें, क्योंकि समय की मांग यही है।

और पढ़ें

कुंभ

इस वक्त आपके दिमाग में कई प्रकार के कार्य और मसले एक साथ चल रहे हैं, इन सब मामलों में कायमाबी के लिए आपको एकाग्र होकर सोच विचार करना होगा। आपकी अन्तरात्मा और दूरदृष्टि से जो भी मनसूबे फिलहाल कामयाबी की ओर जा रहे हैं, उन पर आज सांयकाल तक कुछ न कुछ उपलब्धि हो ही जाएगी।

और पढ़ें

मीन

आज के दिन आपका करियर और कारोबार कुछ अच्छे हालात लेकर आ रहा है। एक संगठन और शक्ति के रूप में आपकी कार्यशैली हमेशा ही कुछ न कुछ बदलाव और नए तौर-तरीकों को अपनाने से सफलता के शिखर तक पहुंच जाती है। संभवतः ऐसे ही परिणाम आज भी आपको मिल सकते हैं।

और पढ़ें

क्या केजरीवाल या अन्य मोदी को वाराणसी में चुनौती दे पायेंगे?



View Result

स्पॉटलाइट