• होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राज्य
  • आपका शहर
  • एएआर
  • राजनीति
  • अपराध
  • IPL 07
  • सामाजिक
  • 18+
  • खेल
  • चुनाव 2014

एशिया कप: श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हराया

Mar 1 2014 3:25AM (IST)
एशिया कप: श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हराया

एशिया कप के एक बेहद रोमांचक मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में श्रीलंका ने 2 विकेट और 4 बॉल बाकी रहते ही मैच जीत लिया. श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 1 छक्का और 12 चौके जमाए. श्रीलंका की यह दूसरी जीत है, जबकि भारत को पहली हार मिली है.

श्रीलंकाई टीम ने अजंता मेंडिस (60-4) और सचित्रा सेनानायके (41-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को 264 रनों पर सीमित कर दिया था. इसके बाद उसने कुमार संगकारा के करियर के 18वें शतक, कुशल परेरा (64) के अर्धशतक और लाहिरू थिरिमान्ने (38) की उम्दा पारी से 49.2 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एक समय भारत ने रवींद्र जडेजा (30-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत 216 रनों पर श्रीलंका के 7 विकेट झटक लिए थे, लेकिन संगकारा ने इसके बाद कमान अपने हाथ में ली और भारत के स्ट्राइक गेंदबाजों की धुनाई करते हुए न सिर्फ 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, बल्कि अपनी टीम को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया. संगकारा हालांकि पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद समी की गेंद पर अश्विन के हाथों लपके गए.

उस समय श्रीलंका को जीत के लिए नौ गेंदों पर सात रनों की जरूरत थी. समी के इस ओवर की अंतिम गेंद पर मेंडिस (नाबाद 5) ने चार रन लिए. इस ओवर में कुल 11 रन बने. अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए एक रन बनाना था. भुवनेश्वर द्वारा फेंकी गई पहली गेंद पर शिखर धवन ने थिसिरा परेरा (नाबाद 11) का कैच गिरा दिया. अगली गेंद पर परेरा ने एक रन लेकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. समी ने 10 ओवरों में 81 रन दिए. श्रीलंका ने कुशल परेरा और थिरिमान्ने की बदौलत अच्छी शुरुआत की थी. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े थे. थिरिमान्ने के आउट होने के बाद संगकारा और परेरा ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. परेरा 134 के कुल योग पर अश्विन के शिकार बने. परेरा ने 81 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. 148 के कुल योग पर माहेला जयवर्धने (9), इसी योग पर दिनेश चांडीमल (0), 165 के कुल योग पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (6), 183 के कुल योग पर सचित्रा सेनानायके (12) और 216 के कुल योग पर चतुरंग डी सिल्वा (9) का विकेट गिरा. इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (94) की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 रन बनाए. धवन ने 114 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान कोहली ने 48 रन बनाए. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 33 रन के कुल योग पर रोहित शर्मा (13) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कप्तान और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. रवींद्र जडेजा 21 रनों पर नाबाद लौटे. कोहली का विकेट 130 रनों के कुल योग पर गिरा. वह मेंडिस की एक कैरम गेंद पर आउट हुए. बीते मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले कोहली ने 51 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.

बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे (22) इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उन्होंने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया. रहाणे की विदाई के बाद धवन शतक की ओर बढ़ चले लेकिन 94 के निजी योग पर पहुंचकर वह अपना संयम खो बैठे. उनका विकेट मेंडिस ने लिया. इसके बाद भारत ने 200 के कुल योग पर दिनेश कार्तिक (4) और 214 के कुल योग पर अंबाती रायडू (18) तथा 215 के कुल योग पर स्टुअर्ट बिन्नी (0) के विकेट गंवा दिए. अश्विन (18) ने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए उपयोगी 30 रन जोड़े. अश्विन ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए. वह लसिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हुए. अश्विन के बाद भुवनेश्वर कुमार (0) खाता नहीं खोल सके लेकिन उनकी जगह लेने आए मोहम्मद समी (नाबाद 14) ने 49वें ओवर की चौथी और छठी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को 250 के पार पहुंचाया. मलिंगा द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में भारतीय बल्लेबाज पांच रन ही बटोर सके. भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश को हराया था, जबकि श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित किया था. पहले मैच से दोनों टीमें बोनस नहीं हासिल कर सकी थीं. भारतीय टीम जहां छठी बार खिताब के लिए प्रयासरत है, वहीं श्रीलंकाई टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने का प्रयास करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच यह 144वां एकदिवसीय मैच है और दोनों सात महीने के अंतराल के बाद आमने-सामने हैं. इस मैच के जरिए भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 100 विकेट का आंकड़ा छूने का प्रयास करेंगे. अश्विन ने अब तक 98 विकेट लिए हैं.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है... भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार श्रीलंकाः कुशल परेरा, लहिरू थिरिमाने, कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, एंजिलो मैथ्यूज, तिशारा परेरा, चतुरंगा डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा और अजंता मेंडिस.

प्रतिक्रिया दें



44 18 56 48

प्रमुख ख़बरें

बांग्लादेशी घुसपैठियों को जाना होगा वापस - मोदी

नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वोटबैंक राजनीति के चलते देश में रहने दिए जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा जबकि धार्मिक आधार पर बांग्लादेश से भगा दिए गए शरणार्थियों का गले लगाकर स्वागत किया जाएगा

जासूसी कांड पर बोले उमर - अभी जज की नियुक्ति करना ...

जासूसी कांड की जांच लेकर यूपीए में फूट पड़ गई है. कांग्रेस ने सहयोगी दल एनसीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस मौजूदा यूपीए सरकार द्वारा कमिटी के लिए जज की नियुक्ति को गलत ठहराया है जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ल...

मोदी का ममता पर वार, 'आप नहीं बंगाल का युवा है रॉय...

नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी में जुबानी जंग जारी है. ममता बनर्जी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार को चुनौती देते हुए कहा कि ‘कागजी शेर’ पहले ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ का सामना करे. इसके जवाब में मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ...

कांग्रेस के शासनकाल में न महिलाएं सुरक्षित, न सरहद...

बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि पिछले एक दशक के उसके कार्यकाल के दौरान न महिलाएं सुरक्षित हैं और न देश की सीमाएं सुरक्षित रहीं. गोपालगंज और शिवहर ...

महाराष्ट्र में ट्रेन पटरी से उतरी, 10 के मरने की आ...

दिवा-सावंतवाड़ी यात्री ट्रेन महाराष्ट्र के कोंकण रेलवे मार्ग पर पटरी से उतर गई। इस हादसे में इंजन सहित चार कोच पटरी से उतर गए। हादसे में चार के मरने और 25 के घायल होने की संभावना है।

चुनाव में दलितों को लुभा पाएगी भाजपा?

रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जन शक्ति पार्टी के साथ गठबंधन और उत्तर प्रदेश से आने वाले दलित नेता उदित राज को पार्टी में शामिल किया जाना, भाजपा की अपने परम्परागत सवर्ण जाति वाले जनाधार में विस्तार की एक क...

मेष

आज का दिन सेंसिटिव है। हर कदम फूंक-फूंककर रखना होगा। ऐसे शख्स के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप आगे बढ़ाने से पहले सावधानी बरतें जिसका हाल ही में किसी के साथ ब्रेकअप हुआ हो। हो सकता है बाद में आपको ऐसा लगे कि वह शख्स अपना पुरानापन भूलने के लिए आपको यूज कर रहा है। हेल्थ का ध्यान रखने की जरूरत है। जंक फूड से बचना चाहिए।

और पढ़ें

वृष

आपका दिन आज काफी अच्छा है। सभी जरूरी काम आसानी से बनते चले जाएंगे। घर के सदस्यों के साथ समय गुजारने का मौका मिलेगा। अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने में कायमाब हो जाएंगे। आने वाले कार्य दिवस में आपके सुपीरियर्स आपकी बात को सुनेंगे। रोमांस के लिए आज का दिन अच्छा है। जरूरी चिट्ठियों का जवाब समय पर देने का मौका मिल जाएगा।

और पढ़ें

मिथुन

आज के दिन आपके सोच-विचार में कुछ नया बदलाव आ सकता है। अपने ऊपर आए हुए संकट को टालने के लिए कुछ आध्यात्मिक और व्यक्तिगत प्रयास करने की जरूरत होगी। कुछ बदलाव आने से आपका स्वास्थ्य भी सुधरेगा और भगवान के भरोसे रहने की प्रवृत्ति भी प्रबल होगी। यदि आप अपनी सोच और समझ को बदल लें तो मानसिक तनाव भी एकाएक ही कम होंगे।

और पढ़ें

कर्क

अपने मौजूदा संकट को टालने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। कुछ प्रभावशाली लोग आपको ऐसा परामर्श दे सकते हैं कि एकाएक ही आपके अन्दर एक नई स्फूर्ति का संचार होगा। आपके उलझे हुए दिमाग में भी कुछ स्पष्ट तस्वीर उभर सकती है। यह सब आपके कष्ट-निवारण के लिए एक चमत्कारी संकेत हो सकता है।

और पढ़ें

सिंह

आज के दिन आपको अपने जमापूंजी को किसी अच्छे फंड या स्रोत पर निवेश करना फायदेमन्द साबित होगा। यदि आप कोई खुदरा या थोक व्यापार करने की बात सोच रहे हैं तो भी समय का अच्छी तरह विश्लेषण कर लें। हो सकता है जो धन आप अपनी उन्नति के लिए लगा रहे हैं उसका लाभ तत्काल न मिल पाए।

और पढ़ें

कन्या

आज का दिन काफी क्रिएटिव हो सकता है। अगर आप अपना कोई ऑरिजनल आइडिया लॉन्च करना चाहते हैं तो आज का दिन उसके लिए ठीक रहेगा। कुछ बेहद लुभावने ऑफर आज आपके सामने आ सकते हैं। उन्हें पहचानकर उनमें से बेस्ट डील छांटने का काम आपका होगा अपने काम पर आज आप पहले से ज्यादा समय और ध्यान दे पाएंगे।

और पढ़ें

तुला

कुछ अच्छा लाभ कमाने के लिए आप अकेले ही आगे न आएं बल्कि जो प्रस्ताव आपको मिल रहे हैं उनके व्यावसायिक समझौतों पर अच्छी तरह ध्यान दें। जल्दीबाजी में कोई भी निर्णय लेना ठीक नहीं और यह भी सही है कि अकेला व्यक्ति आज कोई खास लक्ष्य को अकेले ही प्राप्त नहीं कर सकता है। परोक्ष रूप से सबको साथ लेना जरूरी होगा।

और पढ़ें

वृश्चिक

आज का दिन आपको व्यावसायिक और आर्थिक दृष्टि से उत्तम रहेगा। अच्छे समय और सौभाग्य के चलते आपको प्रत्येक कार्य में सहज ही सफलता मिल जाएगी। परिवार के कुछ जटिल उत्तरदायित्व भी पूर्ण करने में आप सक्षम होंगे। अगर किसी के साथ पहले कोई मनमुटाव हो रखा है तो वह भी अचानक दूर हो जाएगा।

और पढ़ें

धनु

आज का दिन काफी सेंसिटिव है। ऑफिस में अपने जूनियर्स के साथ गरम होने से काम नहीं बनेगा। काम के बोझ को कम करने में टीमवर्क काम आएगा। किसी लम्बे प्रॉजेक्ट पर हामी भरने से पहले उसके कानूनी पक्षों की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। दिन का दूसरा भाग रिलैक्स करने में मदद करेगा। घर में अपने छोटों के व्यवहार से दिल खुश होगा और रात तक कोई अच्छी खबर मिलेगी।

और पढ़ें

मकर

यदि आप अपने काम को छोड़कर किसी दूसरे की मदद के लिए आगे आएंगे तो आज पूरे दिन ही व्यर्थ की भागदौड़ और तनाव में व्यतीत होगा। आपको बार-बार अपने इरादे बदलने में दिक्कत आएगी। यह भी ठीक है कि दूसरे की मदद करें। लेकिन अगर आपकी क्षमता कुछ कमजोर है तो पीछे हट जाने में भी देर न करें। हो सकता है दूसरों की मदद करना आपको महंगा पड़े।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में काफी उपयोगी और महत्वपूर्ण रहेगा। बचत या इन्वेस्टमेंट से उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना आप सोच रहे थे। ऐसे दोस्तों की सलाह ले लें जो शेयरों के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। कई ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाएगी जो आपको अच्छी सलाह देने के लिए आगे आएंगे।

और पढ़ें

मीन

आज का दिन शुभ है। किसी शुभ संदेश से मन को एनर्जी मिलेगी। घर के छोटे सदस्यों को पैसे की जरूरत होगी। इन्वेस्टमेंट पर भी ध्यान देने की जरूरत है। दूरदर्शिता बढ़ेगी। जरूरी बातों में चुप रहना उचित होगा। घरवाले या प्रेमी के साथ प्रिवेसी के कुछ पल शाम तक मिलेंगे लेकिन ध्यान रहे इस दौरान काम और ऑफिस की परेशानियों के बारे में बात करके अपना मूड न खराब करे।

और पढ़ें

क्या कांग्रेस की डूबती नैय्या को बचा पाएंगी प्रियंका गांधी ?



View Result

स्पॉटलाइट