बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 32 सीटों पर हो रही वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, कई जगहों पर लंबी कतारें

Oct 16 2015 5:38AM (IST)
बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 32 सीटों पर हो रही वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, कई जगहों पर लंबी कतारें

नई दिल्ली:- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है. कई पोलिंग बूथों पर सुबह-सुबह ही लंबी कतारें नजर आ रही हैं.

दूसरे चरण में 32 सीटों पर मतदान

दूसरे चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 86.13 लाख मतदाता 32 महिला समेत 456 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस चरण में जिन छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.

कहीं बम, कहीं वोटिंग का बहिष्कार

औरंगाबाद में रफीगंज के बूथ नंबर 144 के पास केन बम पाए जाने की खबर है. बम की वजह से वोटिंग करीब 9 बजे तक शुरू नहीं हो पाई. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित रोहतास के 12 बूथों पर वोटिंग शुरू नहीं हुई. लोग बूथों को स्थानांतरित किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

सुबह 8 बजे तक 6.45 फीसदी वोटिंग

जानकारी के मुताबिक, 32 सीटों पर सुबह 8 बजे तक औसतन 6.45 फीसदी मतदान हुआ है. वक्त के साथ यह आंकड़ा लगातार ऊपर चढ़ने वाला है.

जरूर करें मतदान: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके वोटरों से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें.

महिला वोटरों में भी काफी उत्साह

कई मतदान केंद्रों पर वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं भी बड़ी तादाद में अपने मताध‍िकार का इस्तेमाल कर रही हैं.

क्षेत्र के मुताबिक मतदान का वक्त तय

सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय दिन के 3 बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक तय है. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की जा रही है. मतदान के लिए संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है.

इस चरण में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला

आर लक्ष्मणन ने बताया कि कई जगह हेलीकॉप्टरों की तैनाती की जा रही है. कुछ क्षेत्रों में मोटरबोट से भी गश्त की व्यवस्था की गई है. इस चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महागठबंधन और बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के बीच माना जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले को तिकोना बनाने के प्रयास में हैं.

दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दूसरे चरण के मतदान में कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस चरण में 86.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनके लिए 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में कई हाइप्रोफाइल सीटें हैं. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष और जेडीयू नेता उदय नारायण चौधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, रामेश्वर चौरसिया और मांझी के पुत्र संतोष कुमार का राजनीतिक भविष्य दांव पर है.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 5 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के तहत सोमवार को 49 सीटों पर मतदान हो चुका है. सभी सीटों की मतगणना 8 नवंबर को होगी.

प्रतिक्रिया दें



प्रमुख ख़बरें

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 32 सीटों पर हो रही वोटि...

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है. कई पोलिंग बूथों पर सुबह-सुबह ही लंबी कतारें नजर आ रही हैं.

पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर खुफिया अलर्ट पर श‍िवसे...

श‍िवसेना के मुखपत्र 'सामना' में महाराष्ट्र सरकार पर बेहद करारा प्रहार किया गया है. पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने के अलर्ट के बारे में श‍िवसेना ने तंज करते हुए कहा, 'ये शांतिदूत हैं,

श‍िवसेना ने UN को पत्र लिखने पर आजम खान को कहा 'दे...

दादरी कांड को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने वाले उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान पर श‍िवसेना भड़क गई है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए उन पर जोरदार हमला बोला है. श‍िवसेना ने आजम खान को देशद्रोह...

देश में सबसे अधिक होगा दिल्ली विधायकों का वेतन, जा...

दिल्ली में विधायकों का वेतन चार गुना से अधिक बढ़ाकर 12 हजार से 50 हजार रुपये करने की सिफारिश विधानसभा की तरफ से गठित एक्सपर्ट कमेटी ने की है।

RSS का दावा- राहुल गांधी ने 56 दिन की छुट्टी के बा...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' ने राहुल गांधी की बहुचर्चि‍त 56 दिनों की छुट्टी को फिर से सुर्खि‍यों में ला दिया है. अपने ताजा अंक में पत्रिका ने आरोप लगाया है

काली कमाई की सूचना दें, 20 फीसदी आपको, वो भी टैक्स...

काला धन। देश और विदेश में भी। बड़ा सियासी मुद्दा भी। विदेश का मामला सरकार पर छोड़िये। आप सोचिए देश की। आपके जेहन में सवाल होगा, क्यों? इसलिए कि काले धन (बिक्री कर चोरी) की सूचना देने पर आपको बरामद धनराशि का 20 ...

मेष

आपके लिए आज के दिन कुछ ऐसा जरूरी है कि आप उन लोगों से दूरी बनाए रखें जो आपकी पीठ पीछे आपके लिए सिरदर्द बने हुए हैं। हो सकता है कोई व्यक्ति आपके रक्तचाप को उत्तेजित करने के लिए ऐसा तनाव पैदा करे कि आप सब काम छोड़कर उसके पीछे लग जाएं। इन बातों से आपका अपना ही समय नष्ट होगा।

और पढ़ें

वृष

आज का दिन फायदेमंद साबित होगा इसलिए कोशिशें करते रहें। शरीर अस्वस्थ हो सकता है इसलिए खाने-पीने में सावधानी रखें। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कुछ समय के लिए दोस्तों की महफिल लगाने की बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। आपकी आकर्षक पर्सनैलिटी के कारण लोग आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। शाम के समय घर पर बिताना अच्छा रहेगा।

और पढ़ें

मिथुन

आज का दिन आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा। निवेश से उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना आप सोच रहे थे। ऐसे दोस्तों की सलाह ले लें जो शेयरों के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। कई ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाएगी जो आपको अच्छी सलाह देने के लिए आगे आएंगे।

और पढ़ें

कर्क

अपने मौजूदा संकट को टालने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। कुछ प्रभावशाली लोग आपको ऐसा परामर्श दे सकते हैं कि एकाएक ही आपके अन्दर एक नई स्फूर्ति का संचार होगा। आपके उलझे हुए दिमाग में भी कुछ स्पष्ट तस्वीर उभर सकती है। यह सब आपके कष्ट-निवारण के लिए एक चमत्कारी संकेत हो सकता है।

और पढ़ें

सिंह

पारिवारिक विषमताएं सिर उठा सकती हैं। मान-सम्मान भी बढ़ेगा और अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति भी होगी। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी से अनबन के कारण व्यवहार व विचारों में परिवर्तन करना होगा। आपके द्वारा किए गए कार्यों का विरोध होगा। परिवार की समस्याओं के सम्बंध में कोई गलत निर्णय लेना कठिन होगा।

और पढ़ें

कन्या

क्लेश कार्य और झगड़े वाला गोचर आज के दिन भी जारी रहेगा। जिन लोगों पर आप भरोसा करेंगे, वही लोग आपको देखकर अपना रास्ता बदल लेंगे। यदि आपके पास यथेष्ट शक्ति और धैर्य का अभाव है तो उसे एकजुट करने में अपनी ताकत को लगा सकते हैं। अपनी लड़ाई आपको अकेले ही लड़नी होगी।

और पढ़ें

तुला

सहज ही सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे। अच्छे दिनों का संयोग मन को प्रफुल्लित करेगा। कार्यसाधक गतिविधियां होंगी और वित्तीय लाभ भी यथेष्ट रूप में होगा। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यापार व व्यवसाय से सम्बंधित कई अनुभव होंगे। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों की विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी। यात्राएं होंगी।

और पढ़ें

वृश्चिक

उत्सव व त्योहार में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होंगे। अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। मित्रों व बंधुजनों के कारण तनाव होने से घर में भी क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा, इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो। संतान के प्रति थोड़ा चिंतित होंगे पर समझदारी से काम लें।

और पढ़ें

धनु

आज आपको अपने काम को पूरा करने में किसी ठोस सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका अपना आत्मविश्वास ही अकेले ही इतना सबल और सक्षम बनेगा कि आप एक ही झटके में सफलता के द्वार पर खड़े होंगे। इस समय आपको कारोबार और व्यापार में अच्छा लाभ भी होगा और किसी सुनियोजित कार्य में प्रगति होने से संतोष भी मिलेगा।

और पढ़ें

मकर

कुछ समय के लिए आपके ऊपर बढ़ते खर्च का बोझ लगातार जारी है । आज भी कुछ ऐसी ही संभावनाएं दिखाई पड़ रही हैं, आपके स्वास्थ्य और घरेलू जरूरत को पूरा करने में आपका बजट डामाडोल हो सकता है। ऐसी स्थिति में अपनी जमा-पूंजी को बाहर निकालने में संकोच न करें, क्योंकि समय की मांग यही है।

और पढ़ें

कुंभ

आज का दिन कुछ सुस्त और धीमी गति से शुरू होगा। सुबह आप जिन बातों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, दोपहर में वही बातें आपको खुशी देंगी। ऑफिस में अपनी जगह बनाने के लिए सूझ-बूझ से काम लेना होगा। बुद्धि से जुड़े कामों के नतीजे शाम तक मिलने लगेंगे। नई डील फाइनल करने का काम कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।

और पढ़ें

मीन

राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी।

और पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव में यदि अरविंद केजरीवाल नीतीश कुमार का साथ देते हैं तो क्‍या आपको लगता है कि इससे नीतीश को फायदा होगा?


View Result

स्पॉटलाइट

  • Latest Posts