चंड़ीगढ:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को पानीपत में बेटी बचाओ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम से हरियाणा प्रदेश में बेटियों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज भिवानी में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होनें कहा कि प्रदेश और देश में लिंगानुपात का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है, जो कि हम सबके लिए चिंता का विषय है। इस सामाजिक असंतुलन को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री 22 जनवरी को प्रदेश में एक नए कार्यक्रम की शुरूआत करने जा रहे हैं जिसे बेटी बचाओ अभियान के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने बैठक में भिवानी जिले में सभी विभागों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उपायुक्त डा. साकेत कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक-एक विभाग की प्रगति व संसाधनों के बारे में बताया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को चंडीगढ से ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए जाएंगे जिससे एक पैसे का भी भ्रष्टाचार किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें और समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। अन्त्योदय की भावना के साथ यह सरकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रदेश की दिशा बदलने का कार्य करेंगे। इसमें अधिकारियों का सहयोग आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शी व स्वच्छ सुशासन के साथ सरकार की कार्यप्रणाली को आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। बैठक में उन्होंने नहरी पानी समय पर उपलब्ध करवाने, बिजली के बकाया बिलों की वसूली को नागरिकों के सहयोग से पूरा करने, आधार कार्ड से वंचित नागरिकों की सूची बनाकर उन्हें यह पहचान पत्र दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होने सहायता प्राप्त स्कूलों के भी आंकड़े एकत्रित करने के निर्देश दिए ताकि शिक्षा के ग्राफ की स्थिति सामने आ सके। उन्होंने सांगा व मण्ढाणा माईनर का लेवल दो माह में दूरूस्त कर किसानों को सिंचाई जल मुहैया करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने अधिकार का निर्वाह जनता के सेवक के रूप में करे। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री, सांसद और विधायक भी स्वयं को सेवक मानकर जन कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नागरिक अपनी शिकायत या घटना की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज करवा सकता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अश्विन शेणवी को इस योजना का प्रचार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त डा.साकेत कुमार को प्रधानमंत्री जन-धन योजना व निर्मल भारत अभियान के तहत गांवों में बनवाए गए शौचालयों का खंड स्तर पर पांच-पांच गांवों का सर्वे करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला के दस हजार से अधिक आबादी वाले गांवों की संख्या बारे जानकारी लेते हुए कहा कि इन गांवों में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास करें। उन्होंने बिजली अधिकारियों से लाईन लोस कम करने व रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लम्बित बिलों की रिकवरी बढाने व चालू बिलों की भी रिकवरी बढाने पर बल दे, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली सुविधाओं में और अधिक इजाफा किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पैंशनधारकों को 31 दिसम्बर तक बैंको में खाता खुलवाना अनिवार्य है ताकि उन्हें पैंशन बैंको के माध्यम से दि जा सके। उन्होंने विकास कार्यो पर लगने वाले खर्च का ईंट, रेती, रोड़ी, बजरी, लोहा, मजदूरी आदि की विस्तृत रिपोर्ट का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को प्रत्येक कार्य से अवगत करवाया जा सके।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, सांसद धर्मवीर सिंह, विधायक घनश्याम दास सर्राफ, सुखविंदर मांढी, बिशम्बर वाल्मिकी, उपायुक्त डा. साकेत कुमार सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।