विश्व नंबर-1 आरिना सबालेंका ने जेसिका पेगुला को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार मायामी ओपन जीता। मैच बारिश के कारण एक घंटे से ज्यादा देर से शुरू हुआ, लेकिन सबालेंका ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। यह उनका 19वां WTA खिताब और आठवां WTA 1000 ताज है, जिससे वे मारिया शारापोवा की बराबरी पर पहुंचीं।